Expert

सर्दियों में ट्राई करें यह पौष्टिक शकरकंद सूप, डायट‍िश‍ियन से जानें सेहत के ल‍िए इसके 5 फायदे

Sweet Potato Soup Recipe: शकरकंद का सूप हल्का मीठा और मसालों के स्वाद से भरपूर होता है। यह सूप ठंड के मौसम में शरीर को गर्माहट देता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ट्राई करें यह पौष्टिक शकरकंद सूप, डायट‍िश‍ियन से जानें सेहत के ल‍िए इसके 5 फायदे


Sweet Potato Soup Recipe: सर्दियों का मौसम, पोषक तत्वों से भरपूर गर्मागर्म सूप का आनंद लेने का सबसे बेहतरीन समय है। जब ठंडी हवाएं शरीर को सुस्त कर देती हैं, तो एक कटोरी पौष्टिक शकरकंद सूप आपके शरीर को एनर्जी और गर्माहट दे सकता है। शकरकंद न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन-ए, सी, पोटैशियम, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। यह सूप न केवल इम्यूनिटी बूस्ट करता है, बल्कि पाचन तंत्र को भी सुधारता है और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। शकरकंद सूप विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो वजन घटाने की प्रक्रिया में हैं या ठंड के मौसम में स्वस्थ विकल्प तलाश रहे हैं। इसमें कैलोरीज कम होती है, लेकिन पोषण का स्तर काफी ज्‍यादा होता है, जो इसे सर्दियों में एक हेल्‍दी आहार बनाता है। इस लेख में, हम डायटिशियन की सलाह के अनुसार शकरकंद सूप के स्वास्थ्य लाभ, इसकी आसान रेसिपी, न्यूट्रिशनल वैल्यू और कैलोरीज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने द‍िल्‍ली के होली फैम‍िली हॉस्‍प‍िटल की डाय‍ट‍िश‍ियन सना ग‍िल से बात की।

सेहत के ल‍िए शकरकंद सूप के फायदे- Sweet Potato Soup Health Benefits

1. इम्यूनिटी बूस्ट करता है

शकरकंद में मौजूद विटामिन-सी और बीटा-कैरोटीन शरीर की इम्‍यून‍िटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह इंफेक्‍शन और सर्दी-खांसी से बचाव करता है।

2. डाइजेशन को सुधारता है

शकरकंद में ज्‍यादा मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है।

3. त्वचा के लिए फायदेमंद है

एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ए त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। शकरकंद सूप पीने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है।

4. हड्डियों को मजबूत करता है

इसमें मौजूद कैल्शियम और पोटैशियम हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

5. वजन कंट्रोल होता है

शकरकंद सूप कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर वाला होता है, जिससे भूख देर तक शांत रहती है और वजन बढ़ने का खतरा भी कम होता है।

इसे भी पढ़ें- आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं शकरकंद, तेज होती है नजर और स्वस्थ रहती हैं आंखें

शकरकंद सूप की रेसिपी- Sweet Potato Soup Recipe

sweet-potato-soup-recipe

सामग्री:

  • 2 शकरकंद
  • 1 कप दूध
  • 1 छोटा प्याज, कटा हुआ
  • 1 चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • लाल म‍िर्च पाउडर
  • हल्‍दी
  • नमक
  • काली मिर्च
  • हरा धनिया

विधि:

  • शकरकंद को उबालकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक पैन में ऑलिव ऑयल गर्म करें और प्याज व अदरक का पेस्ट डालकर हल्का भूनें।
  • शकरकंद के टुकड़े डालकर 5-7 मिनट पकाएं।
  • मिश्रण को ठंडा करके ब्लेंडर में पीस लें।
  • इसे वापस पैन में डालें, दूध मिलाएं और धीमी आंच पर 5 मिनट पकाएं।
  • नमक, लाल म‍िर्च पाउडर, हल्‍दी और काली मिर्च डालें।
  • सूप को धनिया से गार्निश करके गर्मागर्म परोसें।

न्यूट्रिशनल वैल्यू और कैलोरीज

  • कैलोरीज: 120-150
  • फाइबर: 4 ग्राम
  • विटामिन ए
  • पोटैशियम: 400-450 मिलीग्राम
  • प्रोटीन: 3 ग्राम

सर्दियों में शकरकंद सूप न केवल आपको गर्माहट देगा, बल्कि आपकी सेहत को भी कई फायदे पहुंचाएगा। इसका स्वाद और पोषण इसे सर्दियों के लिए सहतमंद बनाता है। इस आसान रेसिपी को जरूर आजमाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

ज्यादा विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स लेना भी है हानिकारक, एक्सपर्ट से जानें नुकसान

Disclaimer