
थोड़ा-सा खाने के बाद ही पेट भर जाना एक चिंताजनक समस्या हो सकती है। इस समस्या को जल्दी पेट भर जाना या अर्ली सैटायटी (Early Satiety) कहा जाता है। अक्सर यह किसी अंदरूनी पाचन समस्या का संकेत होती है, जिसमें पेट खाना ठीक से पचा नहीं पाता। Dr. Naveen Polavarapu, Senior Consultant, Medical Gastroenterologist, Liver Specialist, Lead Advanced Endoscopic Interventions & Training, Clinical Director, Yashoda Hospitals, Hyderabad ने बताया कि उन्होंने कई ऐसे मरीज देखे हैं जो इसे स्ट्रेस या ज्यादा खाने की आदत समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि समय पर ध्यान न देने से कमजोरी, कुपोषण और वजन कम होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
इस पेज पर:-
जल्दी पेट भरने के मुख्य कारण- Causes Of Early Fullness & Poor Digestion

जल्दी पेट भरने और खराब पाचन के कई कारण हो सकते हैं-
- डायबिटीज के मरीजों में बढ़ी हुई शुगर से नसों को नुकसान पहुंचता है, जिससे पेट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और खाना देर से आंतों तक पहुंचता है।
- फंक्शनल डिस्पेप्सिया होने पर पेट के ऊपरी हिस्से में जलन, भारीपन और सूजन महसूस होती है।
- Dr. Naveen Polavarapu ने बताया कि पेप्टिक अल्सर या गैस्ट्राइटिस होने पर पेट की अंदरूनी परत में सूजन आ जाती है, जो अक्सर एच. पाइलोरी (H. Pylori) इंफेक्शन या लंबे समय तक दर्द की दवाएं लेने से होती है।
- एसिड रिफ्लक्स (GERD) में पेट का एसिड ऊपर की ओर आ जाता है, जिससे पेट भरा-भरा महसूस होता है।
- इसके अलावा दूध या ग्लूटेन न पचना और मानसिक समस्याएं जैसे घबराहट या तनाव भी इस परेशानी को बढ़ा देती हैं।
- कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे महिलाओं में ओवरी की गांठ का पेट पर दबाव डालना या थायराइड हार्मोन की कमी, जिससे शरीर की क्रियाएं धीमी हो जाती हैं और पाचन प्रभावित होता है।
यह भी पढ़ें- अगर पेट रोज साफ नहीं होता है तो शरीर में क्या होगा? एक्सपर्ट से जानें
कमजोर पाचन की जांच कैसे होती है?- Test To Check Poor Digestion
इस समस्या की जांच के लिए डॉक्टर पहले मरीज से पूरी जानकारी लेते हैं और शारीरिक जांच करते हैं। Dr. Naveen Polavarapu ने बताया कि जरूरत पड़ने पर एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, पेट खाली होने की जांच या खाने से जुड़ी दिक्कतों के लिए सांस की जांच कराई जाती है।
यह भी पढ़ें- शरीर के दोषों के कारण हो सकती है पाचन की परेशानियां, आयुर्वेदाचार्य से जानें बचाव का तरीका
कमजोर पाचन का इलाज- Poor Digestion Treatment
- इसके लिए छोटे-छोटे और बार-बार भोजन करने की सलाह दी जाती है।
- कमजोर पाचन में डॉक्टर बहुत तला-भुना, गैस वाले ड्रिंक्स और कैफीन से बचने की सलाह देते हैं।
- एसिड कम करने की दवाएं अल्सर और रिफ्लक्स में मदद करती हैं, जबकि कुछ दवाएं पेट को जल्दी खाली करने में मदद करती हैं।
- दवाओं से इंफेक्शन दूर होता है और प्रोबायोटिक पेट के गुड बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं।
- Dr. Naveen Polavarapu ने बताया कि गंभीर मामलों में बोटॉक्स इंजेक्शन या विशेष उपकरणों की मदद भी ली जाती है। साथ ही योग, स्ट्रेस कम करना, खाने के बाद सीधा बैठना और हल्की एक्सरसाइज पाचन को बेहतर बनाने में मदद करती है।
निष्कर्ष:
थोड़ा-सा खाने पर ही पेट भर जाना सामान्य समस्या नहीं है। यह पाचन तंत्र की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। समय पर जांच, सही इलाज और जीवनशैली में बदलाव से इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 24, 2025 18:14 IST
Published By : Yashaswi Mathur
