क्या है एंडोस्कोपी टेस्ट, जानें कब और क्यों पड़ती है इसकी जरूरत?

कई बार अंदरूनी रोग होने पर डॉक्टर आपको एंडोस्कोपी जांच करवाने की सलाह देते हैं। पर क्या आप जानते हैं एडोस्कोपी जांच क्या है और कैसे काम करती है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है एंडोस्कोपी टेस्ट, जानें कब और क्यों पड़ती है इसकी जरूरत?


कई बार अंदरूनी रोग होने पर डॉक्टर आपको एंडोस्कोपी जांच (Endoscopy Test) करवाने की सलाह देते हैं। क्या आप जानते हैं एडोस्कोपी जांच क्या है और कैसे काम करती है? एंडोस्कोपी ((Endoscopy) जांच में शरीर में एक पतली नली डाली जाती है जिसके अगले हिस्से पर एंडोस्कोप कैमरा लगा होता है। ये कैमरा आपके शरीर के अंदरूनी अंगों की तस्वीर लेता है, जिसे सीधे मॉनीटर पर देखा जा सकता है। इसका अर्थ है कि एंडोस्कोपी जांच का मतलब है शरीर के अंदर देखना।

कैसी तकनीक है एंडोस्कोपी (Endoscopy)?

अगर आपके शरीर के अंदरूनी हिस्से में कोई समस्या है, तो पहले उसे लक्षणों के आधार पर पहचाना जाता था क्योंकि तब हम शरीर के अंदर की जांच नहीं कर सकते थे। मगर एंडोस्कोप तकनीक के मामले में काफी एडवांस है। इसकी सहायता से शरीर के अंदर पतली फाइबरयुक्त नली को पहुंचाकर कैमरे द्वारा अंदरूनी अंगों की जांच आसान हो गई। इस प्रक्रिया के दौरान किसी रिपोर्ट का भी इंतजार नहीं करना पड़ता है क्योंकि जांच के समय ही समस्या वाली जगह को सीधे स्क्रीन पर देखा जा सकता है। आजकल परफेक्ट फ्लेक्सिबल एंडोस्कोपी की मदद से न सिर्फ नलियों बल्कि किसी भी हिस्से की जांच आसान हो गई है।

इसे भी पढ़ें:- जल्दी-जल्दी पेशाब आना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत

कब पड़ती है एंडोस्कोपी जांच की जरूरत-When we need endoscopy?

जब शरीर के अंदर कोई परेशानी या संक्रमण होता है या मरीज में कोई ऐसे लक्षण दिखते हैं, जिन्हें ऊपर से देखकर डॉक्टर नहीं समझ पाते हैं, तो एंडोस्कोपी जांच के लिए कहते हैं। आमतौर पर निम्न बीमारियों में ये जांच की जाती है।

  • नांक समस्या की समस्या या साइनस के लक्षण
  • गले में छाले या दाने होने पर
  • अगर किसी को खाना-पानी निगलने में परेशानी है
  • ग्रास नली की समस्या
  • उल्टी के साथ खून आने पर
  • आंतों में सूजन या दर्द होने पर
  • कब्ज से ग्रसित रहने पर
  • पित्ताश की पथरी होने पर
  • पेट के अल्सर होने पर
  • गर्भाश्य की जांच के लिए
  • गर्भाशय में फाइब्राइड या रसौली होने पर
  • अग्नाश्य की समस्या में
  • पेशाब में खून आने पर
  • मल में खून आने पर
  • गर्भावस्था में भूर्ण जांच
  • गम्भीर सर्जरी से पहले
  • कान के पर्दे के रोगों में

Inside1endoscopy

कैसे होती है एंडोस्कोपी जांच-How is endoscopy done

एंडोस्कोपी की प्रक्रिया के दौरान शरीर के अंदर लचीले फाइबरयुक्त नली के द्वारा कैमरा पहुंचाया जाता है। इस काम में बहुत सावधानी बरती जाती है ताकि अंगों को कोई नुकसान न पहुंचे। मुंह के रास्ते से की गई एंडोस्कोपी में कई बार छेदनुमा रबड़ गार्ड लगा दिया जाता है, जिससे अंगों पर किसी तरह की रगड़ न लगे। इसे एंडोस्कोपी माउथ गार्ड कहते हैं। आमतौर पर जांच करने में 45 मिनट से एक घंटे का समय लग सकता है और अगर एंडोस्कोपी विधि से ऑपरेशन करना है, तब इसमें लगभग 2 घंटे लग सकते हैं। कई बार शरीर में नली जाने के समय घबराहट के कारण मरीज को उल्टी या बेहोशी हो जाती है। कई बार अंदरूनी अंगों के लिए डॉक्टर एनस्थीसिया भी देते हैं। नली पर लगा कैमरा अंदरूनी अंगों की तस्वीर सीधे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाता है।

इसे भी पढ़ें:- आपका सिग्नेचर बयां करता है आपकी ये सच्चाई

क्या एंडोस्कोपी से होता है कोई नुकसान-endoscopy side effects

अगर आप किसी अच्छे चिकित्सक की देखरेख में एंडोस्कोपी करवाते हैं और अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है, तो एंडोस्कोपी की जांच बहुत आसान और सुरक्षित है। कई बार जांच की प्रक्रिया के दौरान सामान्य उल्टी, पेट दर्द या चक्कर आने की समस्या हो सकती है, मगर वो बाद में ठीक हो जाती है।

एंडोस्कोपी की जांच के आमतौर पर 1-2 दिन के आराम की सलाह दी जाती है यानी इसके तुरंत बाद काम नहीं करना चाहिए। कई बार जांच के दौरान रोग वाले अंग में संक्रमण हो सकता है, जिसके लिए डॉक्टर जांच के बाद एंटीबायोटिक दवाएं देते हैं। आमतौर पर एंडोस्कोपी के बाद कुछ समय तक तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी जाती है।

Read More Articles On Miscellaneous In Hindi

Read Next

Spinal Cord Injury Day: जानें क्यों खतरनाक है रीढ़ की हड्डी की चोट? कैसे करें इससे बचाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version