
सर्दियों की ठंडी सुबह, रजाई छोड़ते ही अचानक खांसी का दौरा, यह अनुभव ज्यादातर लोगों के लिए बेहद आम है। कई बार ऐसा लगता है जैसे रात भर सब ठीक था, लेकिन सुबह उठते ही गला भारी हो जाता है, खांसी रुकने का नाम नहीं लेती और सीने में अजीब सी जकड़न महसूस होने लगती है। अक्सर लोग इसे मामूली सर्दी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह खांसी हर दिन सुबह ही क्यों होती है? इस बारे में सही जानकारी के लिए हमने, यशोदा हॉस्पिटल, हैदराबाद के कंसल्टेंट इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ. प्रणय साई चंद्रगिरि (Dr. Pranay Sai Chandragiri, Consultant Interventional Pulmonologist, Yashoda Hospitals, Hyderabad) से बात की-
इस पेज पर:-
सर्दियों में सुबह उठते ही खांसी क्यों बढ़ जाती है? - Why does cough get worse after waking up
पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. प्रणय साई चंद्रगिरी के अनुसार, सुबह की खांसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इसके पीछे मौसम और लाइफस्टाइल से जुड़े कई कारण हो सकते हैं। डॉ. प्रणय साई चंद्रगिरी बताते हैं कि सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है। ठंडी हवा और घरों में इस्तेमाल होने वाले हीटर वातावरण को और ज्यादा शुष्क बना देते हैं। रातभर शुष्क हवा में सांस लेने से गले की परत सूख जाती है और शरीर खांसी के जरिए रिएक्शन देता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में खांसी और बंद नाक से परेशान? तेजपत्ता का काढ़ा देता है राहत
- सुबह की खांसी का एक अहम कारण पोस्ट-नेजल ड्रिप भी है। डॉ. चंद्रगिरी के अनुसार, नाक और साइनस में बना म्यूकस जब हम लेटे रहते हैं, तो वह धीरे-धीरे गले के पीछे की ओर टपकने लगता है।
- यह म्यूकस गले को इरिटेट करता है, जिससे खांसी होती है। सर्दियों में सर्दी-जुकाम और एलर्जी के कारण म्यूकस बनने की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे यह समस्या और ज्यादा महसूस होती है।
- नींद के दौरान शरीर स्वाभाविक रूप से म्यूकस बनाता है। जब हम सीधा लेटकर सोते हैं, तो यह म्यूकस श्वसन नलिकाओं में जमा हो जाता है।
- सुबह उठते ही शरीर इस जमा म्यूकस को बाहर निकालने के लिए खांसी करता है।
- डॉ. प्रणय साई चंद्रगिरी बताते हैं कि यही वजह है कि कई लोगों को सुबह उठते ही बलगम वाली खांसी महसूस होती है।
- सर्दियों की ठंडी हवा सुबह के समय फेफड़ों की नलिकाओं को संकुचित कर सकती है। इससे एयरवे ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं और हल्की सी ठंड भी खांसी को ट्रिगर कर सकती है।
- अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या पुरानी सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है। ऐसे लोगों को सुबह की खांसी ज्यादा परेशान कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: सर्दी-खांसी में अदरक-शहद का पानी क्या सच में झट से असर करता है? डॉक्टर से जानें

सुबह की खांसी से बचाव के उपाय - How to stop morning cough
डॉ. चंद्रगिरी के मुताबिक, सुबह की खांसी को कम करने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं।
- कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर हवा में नमी बनाए रखें।
- दिनभर पर्याप्त पानी पीना जरूरी है, ताकि गला सूखा न रहे।
- सोने से पहले बिस्तर और तकियों की सफाई करें और पालतू जानवरों को बेड से दूर रखें।
- सिर को थोड़ा ऊंचा रखकर सोने से पोस्ट-नेजल ड्रिप और एसिड रिफ्लक्स दोनों में राहत मिल सकती है।
निष्कर्ष
सर्दियों में सुबह उठते ही खांसी होना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे छिपे कारणों को समझना जरूरी है। अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहे या सांस लेने में दिक्कत हो, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। सही देखभाल और छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर सुबह की खांसी से काफी हद तक बचा जा सकता है।
All Images Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
क्या एसिड रिफ्लक्स खांसी का कारण बन सकता है?
हां, पेट का एसिड ऊपर आने से गले में जलन होती है और खासकर सुबह उठते समय सूखी खांसी हो सकती है।किन लोगों को सुबह की खांसी ज्यादा होती है?
अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, एलर्जी, धूम्रपान करने वाले और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में सुबह की खांसी ज्यादा देखी जाती है।खांसी के लिए कौन सा डॉक्टर होता है?
अगर खांसी 2 हफ्ते से ज्यादा रहे, सांस लेने में दिक्कत हो, खून आए या सीने में तेज दर्द हो, तो तुरंत पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 17, 2025 15:39 IST
Published By : Akanksha Tiwari