Doctor Verified

शिशुओं में सूखी खांसी और गीली खांसी में अंतर क्या है? डॉक्टर से जानें

अक्सर छोटे बच्चों को खांसी की समस्या हो जाती है, लेकिन बच्चों को सूखी खांसी है या गीली खांसी। इसमें अंतर समझना जरूरी है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशुओं में सूखी खांसी और गीली खांसी में अंतर क्या है? डॉक्टर से जानें


Difference Between A Dry Cough And A Wet Cough In Infants In Hindi: छोटे बच्चे या शिशुओं में माता-पिता द्वारा देखे जाने वाला खांसी एक तरह का आम लक्षण है, जो पेरेंट्स के लिए चिंता का एक कारण हो सकता है। खांसी की समस्या में बच्चों को श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कई बार बच्चों को सूखी और गीली 2 तरह की खांसी होती हैं। इसके कारण बच्चों को कई परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में माता-पिता के मन में ये सवाल भी उठता है कि बच्चे को कब डॉक्टर को दिखाएं। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन विभाग के कंसल्टेंट डॉ. अक्षय चुघ (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से जानें शिशुओं में सूखी खांसी और गीली खांसी में अंतर क्या है?

शिशुओं में सूखी खांसी और गीली खांसी में अंतर क्या है? - What Is The Difference Between A Dry Cough And A Wet Cough In Babies?

डॉ. अक्षय के अनुसार, कई बार शिशुओं में सूखी खांसी और गीली खांसी होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन खांसी में अंतर क्या है और बच्चे को कब डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।

क्या हैं सूखी खांसी?

शिशुओं में सूखी खांसी की समस्या होने पर इसमें बलगम या कफ नहीं होता है। इसके कारण बच्चों को गले में जलन होने, शिशु को बार-बार खांसी होने और दर्द होने की समस्या हो सकती है। इस समस्या में बच्चे की खांसी में तेज आवाज आती है, जिसमें थूक के न बनने या रात को अधिक खांसी होने की समस्या हो सकती है। इसके कारण बच्चे को गले में खराश होने, नाक बंद होते और कई बार बुखार होने की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण के कारण खांसी और जुकाम वाली खांसी में अंतर कैसे पहचानें? जानें डॉक्टर से

शिशु में सूखी खांसी के कारण - Causes Of Dry Cough In Infants In Hindi

शिशु में सूखी खांसी होने की समस्या वायरल इंफेक्शन होने, वायुमार्ग में सूजन आने, एलर्जी, अस्थमा, धूल-मिट्टी, इत्र और प्रदूषण होने जैसी कई कारणों से हो सकती हैं। ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

difference between a dry cough and a wet cough in infants in hindi 01 (5)

शिशु में सूखी खांसी के लक्षण - Symptoms Of A Dry Cough In A Baby In Hindi

शिशु को सूखी खांसी होने पर उनमें कई लक्षण दिख सकते हैं। ये समस्या अक्सर एलर्जी या वायरल इंफेक्शन के कारण होती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

- गले में खराश होने
- बलगम न बनने
- रात को खांसी होने
- गले में खुजली होने
- रात को हल्का बुखार आने

गीली खांसी क्या है?

शिशु को गीली खांसी होने की समस्या होने पर बच्चे को बलगम या कफ बनने, बच्चे को खांसी के बाद उल्टी या उबकाई आने की समस्या हो सकती है। गीली खांसी की आवाज आमतौर पर खड़खड़ाहट या गुड़गुड़ाहट जैसी आवाज आती है, जो श्वसन मार्ग में तरल पदार्थ होने का संकेत देते हैं।

इसे भी पढ़ें: सूखी खांसी से राहत पाने के लिए इस्तेमाल करें इन खड़े मसालों की रेसिपी, सर्दी से मिलेगा आराम

शिशु में गीली खांसी के कारण - Causes Of A Wet Cough In A Baby In Hindi

शिशु को गीली खांसी की समस्या नाक से पानी आने, खांसी के ट्रिगर होने, लंग्स से जुड़ी बीमारी होने, श्वसन तंत्र में काली खांसी, ब्रोंकियोलाइटिस या निमोनिया जैसे कारणों से ये समस्या होती है। ये समस्या शिशुओं में अक्सर नींद के दौरान होती है।

शिशु में गीली खांसी के लक्षण - Symptoms Of A Wet Cough In A Baby In Hindi

शिशु को गीली खांसी होने पर उनमें कई लक्षण दिख सकते हैं ये समस्याएं श्वसन तंत्र से जुड़े इंफेक्शन के कारण हो सकती हैं।

- बलगम बनने
- रात को अधिक खांसी होने
- नाक बंद होने
- सांस लेने में परेशानी होने
- खांसी आने के साथ उल्टी या उबकाई आने की समस्या
- बच्चे को तेज सांस आने की समस्या होने

निष्कर्ष

छोटे बच्चों को गीली या सूखी खांसी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इनमें कई तरह के अंतर होते हैं, लेकिन ध्यान रहे, अगर बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने, होठों के रंग में बदलाव आने, रात को जरूरत से ज्यादा खांसी होने, अगर बच्चे के सांस लेने में बहुत जोर लगाने, बच्चा अगर दूध नहीं पी रहा है या डायपर कम गीला कर रहा है तो इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ध्यान रहे, इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। 

All Images Credit- Freepik

Read Next

इन 5 आदतों से बच्चों में बढ़ सकता है मायोपिया का खतरा, कमजोर हो सकती है नजर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 23, 2025 22:50 IST

    Modified By : Priyanka Sharma
  • Oct 23, 2025 22:50 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS