Doctor Verified

क्या होते हैं वजनाइल स्किन टैग? महिलाएं कैसे करें इनकी पहचान बता रही हैं डॉक्टर

What does a Vaginal Skin Tag: वजाइनल स्किन टैग को आसान भाषा में योनि के क्षेत्र पर उभरी हुई गांठ कहा जाता है। आइए जानते हैं ये क्यों होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या होते हैं वजनाइल स्किन टैग? महिलाएं कैसे करें इनकी पहचान बता रही हैं डॉक्टर


महिलाओं का शरीर अत्यधिक संवेदनशील होते है। महिलाओं के शरीर में होने वाले छोटे-छोटे बदलाव भी मानसिक तौर पर गहरा प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं। महिलाओं के शरीर में होने वाला एक ऐसा ही बदलाव है वजाइनल स्किन टैग। वजाइनल स्किन टैग (Vaginal Skin Tag) यानी योनि क्षेत्र में उभरी हुई त्वचा की मुलायम गांठें।

अक्सर महिलाएं इस प्रकार की गांठों को देखकर घबरा जाती हैं और सोचती हैं ये कोई गंभीर संक्रमण या कैंसर जैसी घातक बीमारी है। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि कि हर स्किन टैग कोई गंभीर समस्या हो। अगर आपको भी वजाइनल स्किन टैग हो रहे हैं और आप इसे कैंसर समझ रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं वजाइनल स्किन टैग क्या होते हैं, ये क्यों होते हैं, कैसे पहचानें, क्या ये खतरनाक होते हैं।

वजाइनल स्किन टैग क्या होते हैं? -What are Vaginal Skin Tags in Hindi

मैश - मिनिमल एक्सेस स्मार्ट सर्जरी हॉस्पिटल की हेड ऑफ डिपार्टमेंट -लेप्रोस्कोपिक गायनेकोलॉजी डॉ. रश्मि श्रिया के अनुसार वजाइनल स्किन टैग एक प्रकार की सौम्य (non-cancerous) त्वचा की बढ़ोतरी होती है। जब यह उभार योनि क्षेत्र (vaginal or vulvar area) में दिखाई देता है, तो इन्हें वजाइनल स्किन टैग कहा जाता है। इसमें त्वचा की ऊपरी सतह दिखाई देती है। आमतौप पर वजाइनल स्किन टैग छोटे, मुलायम, त्वचा के रंग जैसे या थोड़े गहरे रंग के उभार होते हैं।

periods-inside2

वजाइनल स्किन टैग कहां-कहां हो सकते हैं?

डॉ. रश्मि श्रिया बताती हैं महिला के हर क्षेत्र में आने वाले टैग वजाइनल टैग नहीं होते हैं। कुछ विशेष हिस्सों में दिखने वाली गांठों को ही वजाइनल स्किन टैग कहा जाता है।

  • योनि के बाहरी होंठ
  • योनि के अंदरुनी होंठ
  • क्लिटोरल हुड
  • परिनेयल एरिया
  • कभी-कभी गुदा (anal area) के आसपास भी आने वाली गांठों को वजाइनल स्किन टैग कहा जाता है।

इसे भी पढ़ेंः संबंध बनाने के बाद फॉलो करें वजाइनल हाइजीन से जुड़े ये 5 न‍ियम, नहीं होगा संक्रमण

वजाइनल स्किन टैग क्यों होते हैं? Causes of Vaginal Skin Tags

किसी भी महिला को वजाइनल स्किन टैग होने के पीछे कई कारण होते हैं। इसमें शामिल हैः

- तंग अंडरवियर पहनने, बार-बार शेविंग करने, या अधिक चलने-फिरने से योनि की त्वचा पर घर्षण होता है, जिससे त्वचा उभर जाती है।

- प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज और पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में कई प्रकार के हार्मोनल बदलाव होते हैं। इससे भी स्किन टैग की परेशानी होती है।

- शरीर का अत्यधिक वजन भी स्किन टैग का एक मुख्य कारण है। अधिक वजन से योनि क्षेत्र में त्वचा की तहें बन जाती हैं।

- एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महिलाओं में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कारण भी त्वचा की वृद्धि होती है।

- अगर किसी महिला के परिवार में किसी को स्किन टैग (Vaginal Skin Tag) की प्रवृत्ति है तो महिलाओं को भी इसके होने की संभावना कई गुणा ज्यादा होती है।

इसे भी पढ़ेंः ओव्यूलेशन पीरियड के कितने समय बाद संबंध बनाने से प्रेगनेंसी कंसीव होती है?

वजाइनल स्किन टैग की पहचान कैसे करें?-How to Identify Vaginal Skin Tags

स्त्री रोग विशेषज्ञ बताती हैं कि योनि क्षेत्र में होने वाले स्किन टैग के उभारों को देखकर महिलाएं डर जाती हैं और सोचती हैं कि यह कैंसर या STI (Sexually Transmitted Infection) हो सकता है। लेकिन इसकी कुछ खास पहचान होती है:

वजाइनल स्किन टैग काफी मुलायम और लटकते हुए होते हैं।

इन्हें छूने पर दर्द नहीं होता (जब तक इन्हें रगड़ा न जाए)।

इनसे कोई ब्लीडिंग या सफेद रंग का डिस्चार्ज नहीं होता है।

ये टैग धीरे-धीरे आकार में बढ़ सकते हैं।

वजाइनल स्किन टैग देखकर कब हों परेशान

वजाइनल स्किन टैग आमतौर पर बिना किसी परेशानी के होते हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियों में ये परेशानी का कारण बन सकते हैं।

स्किन टैग अचानक बढ़ जाए या कठोर हो जाए।

स्किन टैग से खून या मवाद निकले।

स्किन टैग पर बहुत ज्यादा खुजली या जलन हो।

आसपास की त्वचा में रंग परिवर्तन हो।

इसे भी पढ़ेंः क्या अधूरी नींद डालती है आपकी सेक्सुअल लाइफ पर असर? डॉक्टर से जानिए जवाब

स्किन टैग के साथ आपको बुखार, शारीरिक थकावट नजर आए, तो ये चिंताजनक स्थिति हो सकती है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

डॉ. रश्मि श्रिया कहती हैं कि बहुत सी महिलाएं वजाइनल स्किन टैग के बारे में किसी से बात नहीं करतीं। उन्हें शर्म, डर या झिझक महसूस होती है। वे सोचती हैं कि शायद ये किसी गंदी आदत या सेक्सुअल एक्टिविटी के कारण ऐसा हुआ होगा, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। इसलिए अब समय आ चुका है महिलाएं पीरियड्स की तरह ही वजाइनल स्किन टैग की पर भी खुलकर बात करें।

इसे भी पढ़ेंः क्या एंडोमेट्रियोसिस को शुरुआती स्टेज में पहचाना जा सकता है? जानें वुमन हेल्थ स्पेशलिस्ट से

निष्कर्ष

वजाइनल स्किन टैग एक सामान्य समस्या है। ये किसी भी उम्र की महिला को हो सकती है। हालांकि यह खतरनाक नहीं है, फिर भी इसकी पहचान सही ढंग से करना जरूरी है ताकि इसे अन्य यौन संक्रमणों या कैंसर जैसी गंभीर स्थितियों से बचा जा सके। अगर आपको अपने शरीर में वजाइनल स्किन टैग नजर आ रहे हैं, तो इस बारे में अपने डॉक्टर से बात जरूर करें।

Image Credit: Freepik.com

FAQ

  • घर पर वजाइनल स्किन टैग कैसे हटाएं?

    घर पर वजाइनल स्किन टैग को हटाना थोड़ा मुश्किल काम होता है। लेकिन इसे हटाने के लिए घर पर नीम का रस, अरंडी का तेल और हल्दी-एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि वजाइनल स्किन टैग को गलती से भी टागें या खींचे नहीं।
  • मुझे अचानक त्वचा के टैग क्यों हो रहे हैं?

    अगर किसी महिला को अचानक स्किन टैग बनते हैं। तो इसके पीछे हार्मोनल बदलाव, मोटापा, त्वचा में रगड़या डायबिटीज जैसे कारण हो सकते हैं। वेजाइनल स्किन टैग को अक्सर महिलाएं कैंसर भी समझ लेती हैं, लेकिन ये कैंसरकारी नहीं होते हैं।
  • वेजाइनल स्किन टैग कैसा दिखता है?

    मायो क्लीनिक रिपोर्ट के अनुसार, वजाइनल स्किन टैग आमतौर पर छोटे, मुलायम, त्वचा से लटके हुए, गुलाबी या भूरे रंग के उभार होते हैं, जो दर्दरहित होते हैं और धीरे-धीरे बढ़ते हैं।

 

 

 

Read Next

हर महीने देरी से आते हैं पीरियड! हो सकते हैं ये 5 कारण

Disclaimer

TAGS