Doctor Verified

क्या आप भी हैं Vaginal Skin Tags से परेशान? जानें इससे छुटकारा पाने के टिप्स

Yoni Ke Masse Kaise Hataye: वजाइनल स्किन टैग्स को रिमूव करना है, तो इस संबंध में एक्सपर्ट की सलाह लें। वे आपको कुछ उपयोगी विकल्प की सलाह दे सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी हैं Vaginal Skin Tags से परेशान? जानें इससे छुटकारा पाने के टिप्स


How To Get Rid Of Vaginal Skin Tags In Hindi: वजाइनल स्किन टैग्स, एक किस्म के मस्से होते हैं, जो योनि और जेनिटल एरिया के आसपास हो जाते हैं। यहां तक कि ये लेबिया में भी हो सकते हैं। इसे एक्रोकॉर्डन भी कहा जाता है। ये दिखने में छोटे, मुलायम और फ्लेशी बम्पस की तरह होते हैं। वैसे तो वजाइनल स्किन टैग्स किसी तरह के नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और न ही यह समस्या संक्रामक है। यह भी ध्यान रखें कि एसटीआई के कारण भी वजाइनल स्किन टैग्स नहीं होते हैं। इसलिए, ये अमूमन चिंता का विषय नहीं होते हैं। हालांकि, ये दिखने में बहुत बुरे लगते हैं इसलिए इन्हें रिमूव करना सही रहता है। सवाल है, इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है? आइए, जानते हैं  राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से। (Yoni Ke Masse Kaise Hataye)-

वजाइनल स्किन टैग्स से छुटकारा पाने के टिप्स- How To Get Rid Of Vaginal Skin Tags In Hindi

How to get rid of vaginal skin tags 1 (4)

जैसा कि हमने पहले ही इस बात का जिक्र किया है कि वजाइनल स्किन टैग्स के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। यह नॉन-कैंसेरियस होते हैं और इसमें दर्द भी नहीं होता है। इसलिए, इन्हें रिमूव करने के लिए किसी ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। हां, इसके बावजूद अगर आप वजाइनल स्किन टैग्स को रिमूव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वजाइनल स्किन टैग्स रिमूवल ऑप्शन को चुनना पड़ सकता है। इन्हीं का जिक्र हम इस लेख में आगे कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: वजाइना में खुजली और जलन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

क्रायोथेरेपी

क्रायोथेरेपी एक तरह की मेडिकल तकनीक है, जिसकी मदद से वजाइनल स्किन टैग्स को रिमूव किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत विशेषज्ञ वजाइनल स्किन टैग्स पर लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करते हैं। इससे असामान्य टिश्यूज को नष्ट किया जाता है। जिससे कि वजाइनल स्किन टैग्स अपने आप कुछ दिनों में गिर जाते हैं।

इलेक्ट्रोसर्जरी

इलेक्ट्रोसर्जरी एक तरह की सर्जीकल तकनीक है। इसकी मदद से वजाइनल स्किन टैग्स को काटने, जलाने या नष्ट कर दिया जाता है। इसके लिए, बिजली का उपयोग किया जाता है। ध्यान रखें कि इस तरह की प्रक्रिया को स्किन स्पेशलिस्ट अंजाम देते हैं। इस प्रक्रिया को करने से पहले मरीज को लेकल एनेस्थेसिया दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: कई कारणों से होता है वजाइना के आसपास कालापन, जानें इसे दूर करने के नैचुरल तरीके

सर्जिकल एक्सीजन

वजाइनल स्किन टैग्स को रिमूव करेन के लिए सर्जिकल एक्सीजन का उपयेग भी किया जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत वजाइनल स्किन टैग्स  को सर्जिकल ब्लेड या कैंची से काटा जाता है। इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आमतौर पर विशेषज्ञ लोकल एनेस्थीसिया यूज करते हैं।

वजाइनल स्किन टैग्स घर में रिमूव करने के रिस्क

How to get rid of vaginal skin tags 2 (1)

कई महिलाओं को लगता है कि वजाइनल स्किन टैग्स को घर में रिमूव किया जा सकता है। जबकि, ऐसा बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए। इससे कई तरह के जोखिम जुड़े हैं, जैसे-

  • संक्रमणः अगर आप इसे घर में ब्लेड या किसी अन्य धारीदार चीज से निकालने की कोशिश करते हैं, तो ऐसे में संक्रमण रिस्क बढ़ जाता है। असल में, घर में वजाइनल स्किन टैग्स को काटने के कारण वहां घाव हो सकता है। अगर समय पर रिकवरी न हुई, तो घाव में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिसमें संक्रमण का रिस्क बना रहता है।
  • ब्लीडिंगः घाव को घर में किसी सामान्य ब्लेड से काटना अपने आपमें रिस्की होता है। इसके अलावा, अगर स्किन गलत तरीके से कट जाए, तो संभवतः ब्लीडिंग हो सकती है। कई बार ब्लीडिंग हैवी हो जाती है, जो महिला के लिए नई परेशानियां खड़ी कर सकता है।
  • स्किन को नुकसानः वजाइनल स्किन टैग्स को घर में काटने की वजह से स्किन पर भी घाव हो सकता है। अगर वजाइनल स्किन टैग्स को सावधानी से न काटा जाए, तो घाव गहरा हो सकता है और प्रभावित हिस्से में दाग बन सकता है।
All Image Credit: Freepik

FAQ

  • स्किन टैग कैसे निकाले जाते हैं?

    स्किन टैग को कभी भी घर में खुद से निकालने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। इसके बजाय, इस संबंध में एक्सपर्ट से मिलें। वे आपको स्किन टैगस रिमूव करने के कुछ विकल्पों के बारे में बताएंगे। उस हिसाब से आप अपने लिए उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं।
  • क्या स्किन टैग अपने आप दूर हो जाते हैं?

    स्किन टैग्स किसी तरह की समस्या पैदा नहीं करते हैं। हालांकि, इन्हें रिमूव करने के लिए एक्सपर्ट की मदद चाहिए होती है। स्किन टैग्स बिना उपचार के दूर नहीं होते हैं।
  • त्वचा टैग होने के क्या कारण हैं?

    स्किन टैग्स होने के कई अलग-अलग कारक हो सकते हैं, जैसे त्वचा आप आपस में घर्षण होना, बढ़ती उम्र, जेनेटिक्स, हार्मोनल बदलाव।

 

 

 

Read Next

Dysmenorrhea In Hindi: पीरियड्स के दौरान क्यों होने लगती है दर्द और ऐंठन, डॉक्टर बता रहे हैं कारण

Disclaimer