Doctor Verified

निपल पर बाल हैं तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, जल्द दिखेगा असर

Tips To Get Rid Of Nipple Hair In Hindi: निपल से बालों को रिमूव करने के लिए कैंची से ट्रिम कर सकते हैं, ट्वीजर यूज कर सकते हैं या वैक्सिंग करवाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
 निपल पर बाल हैं तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, जल्द दिखेगा असर


Tips To Get Rid Of Nipple Hair In Hindi: अक्सर महिलाओं को निपल में बाल होना आश्चर्य से भरा लगता है। अमूमन, महिलाओं के निपल में बाल नहीं होते हैं। इसलिए, इसे सामान्य या सहज नहीं समझा जाता है। लेकिन, ऐसा भी नहीं है किसी भी महिला के साथ यह समस्या नहीं होती है। कभी जेनेटिक प्रॉब्लम या हार्मोनल अंसतुलन के लिए कारण महिलाओं के निपल में बाल हो सकते हैं। हालांकि, यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, जिसका निवारण संभव न हो। इससे पहले कि निपल में हो रहे बालों से छुटकारा पाने के टिप्स के बारे में जानें, यह पता होना जरूरी है कि अगर अचानक आपके निपल में बाल हो गए हैं। इसकी अनदेखी न करें। यह किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत कर सकता है। इस संबंध में आपको एक्सपर्ट से मिलना चाहिए। बहरहाल, आज इस लेख में हम जानेंगे कि निपल पर अगर बाल (Breast Ke Baal Kaise Hataye) हैं, तो उनसे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है?

निपल के बालों से छुटकारा पाने के टिप्स- How To Get Rid Of Nipple Hair In Hindi

How To Get Rid Of Nipple Hair In Hindi

ट्रिम करें

अगर किसी महिला के निपल के बाल बहुत ज्यादा बड़े हैं, तो उन्हें कैंची की मदद से ट्रिम किया जा सकता है। आप चाहें, तो कैंची की मदद से जितना छोटा कर सकें, कर लें। निपल के बालों से छुटकारा पाने का यह सबसे आसान तरीका है। हां, ध्यान रखें कि कैंची से निपल के बाल काटते वक्त आसपास की स्किन में कट न लग जाए। इससे आपकी त्वचा से खून आ सकता है। सावधानी पूर्वक निपल हेयर ट्रिम करें।

इसे भी पढ़ें: पेट के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू उपाय

ट्वीजर की मदद लें

ट्वीजर एक तरह का हेयर प्लकर होता है। इससे आप निपल के एक-एक बाल रिमूव कर सकते हैं। हां, अगर आपको ट्वीजर से दर्द हो, तो इसका उपयोग करने से बचें। क्योंकि कई बार जबरन बाल खींचने से त्वचा लाल हो जाती है और वहां सूजन भी आ सकती है। अगर आप सहज हैं, तो ट्वीजर से निपल के आसपास की स्किन को टाइट पकड़ें। इसके बाद टवीजर से बाल को खींचें। इस तरह, बाल रिमूव हो जाएगा। ट्वीजर से बाल रिमूव करने के बाद निपल और ब्रेस्ट में कोई मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। साथ ही, ध्यान रखें कि कहीं बालतोड़ की दिक्कत न हो। यह कंडीशन को गंभीर कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: अनचाहे बालों से छुटकारा पाना है, तो जानें हेयर रिमूविंग के कुछ खास प्रचलित तरीके

रेजर का उपयोग करें

इन दिनों महिलाओं की स्किन को ध्यान में रखते हुए एक से बेहतर एक रेजन मौजूद हैं। इससे भी आप अपने निपल के हेयर रिमूव कर सकती हैं। हां, थोड़ा ध्यान जरूर रखें ताकि आसपास की स्किन में खरोच न आए। रेजर यूज करने के लिए आपको ठीक उसी प्रक्रिया को दोहराना है, जैसे ट्वीजर यूज करते वक्त किया जाता है। यानी स्किन को टाइटली पकड़ें और हल्के हाथों से रेजर फेरें। धीरे-धीरे बाल रिमूव हो जाएंगे।

वैक्सिंग करवाएं

ऐसे कई एक्सपर्ट्स मौजूद हैं, जो निपल के हेयर की वैक्सिंग करते हैं। अगर उपरोक्त कोई भी उपाय आपके लिए कारगर न हो, तो इस संबंध में एक्सपर्ट यानी प्रोफेशनल की मदद लेना ज्यादा सही होता है। इस संबंध में आपको एस्थेटीशियन से संपर्क करना चाहिए। वे बहुत ही सावधानी पूर्वक निपल की वैक्सिंग करती हैं। इससे आसपास की त्वचा को नुकसान भी नहीं होता है और बाल भी रिमूव हो जाते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

World Breastfeeding Week: क्या वाकई ब्रेस्टफीड करवाने से स्ट्रेस कम होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer