निपल में बाल होना सामान्य नहीं है। इस तरह की समस्या बहुत कम महिलाओं को ही होती है। हालांकि, निपल में बाल होना हर समय किसी समस्या की ओर इशारा करता हो, यह जरूरी नहीं है। लेकिन, अगर निपल में बाल हैं, तो इसकी अनदेखी करना भी सही नहीं है। विशेषज्ञों की मानें, तो यह जेनेटिकल हो सकता है या फिर किसी अन्य बीमारी का लक्षण के तौर पर देखा जा सकता है। तो क्या निपल में बाल होना पीसीओएस का संकेत भी हो सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट्स की क्या राय है, आइए जानते हैं। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।
क्या निपल में बाल होना पीसीओएस का संकेत हो सकता है?- Is Nipple Hair A Sign Of PCOS In Hindi
विशेषज्ञों की मानें, तो एक्सेसिव हेयर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। सामान्यतः ऐसा हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। इसमें प्रेग्नेंसी, प्यूबर्टी, मेनोपॉज आदि वजहें शामिल हैं। लेकिन, निपल में एक्सेसिव हेयर होने के पीछे कई मेडिकल कंडीशन भी जिम्मेदार हो सकती हैं, जैसे पीसीओएस। जी, हां निपल में बालों की ग्रोथ का एक बड़ा कारण पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है। पीसीओएस में जो एक्सेसिव हेयर ग्रोथ होते हैं, वे पुरुषों की बालों की तरह बढ़ते हैं। आपको बताते चलें कि पीसीओएस के कारण शरीर में टेस्टेस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे बॉडी के किसी भी हिस्से, जैसे ठुड्डी, ब्रेस्ट, पेट और थाइस, में एक्सेसिव हेयर होने लगते हैं। पीसीओएस एक बहुत ही कामॅन मेडिकल कंडीशन है, जो कि पूरी दुनिया में हर 10 में से एक महिला को है।
इसे भी पढ़ें: निपल पर बाल हैं तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, जल्द दिखेगा असर
निपल हेयर से छुटकारा कैसे पाएं- How To Get Rid Of Nipple Hair Female In Hindi
निपल हेयर से छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है। इसके लिए, आप कई तरह के उपाय अपना सकती हैं, जैसे-
- हेयर रिमूवल क्रीम की मदद से निपल हेयर को हटाया जा सकता है। यह सुरक्षित भी है। हां, अगर आपको स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम है, तो बेहतर होगा कि एक बार एक्सपर्ट की सलाह ले लें।
- निपल हेयर रिमूव करने के लिए आप रेजर की मदद से शेविंग कर सकती हैं। इन दिनों मार्केट में महिलाओं की स्किन को ध्यान में रखते हुए कई सेंसिटिव रेजर्स मौजूद हैं। इससे शेव करना आसान होता है। इसके बावजूद, निपल हेयर रिमूव करते वक्त सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।
- लेजर हेयर रिमूवल भी निपल हेयर से छुटकारा पाने का एक अच्छा तरीका है। हालांकि, इसके साथ कई रिस्क जुड़े होते हैं। इसलिए, अगर इस विकल्प को चुनना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि एक्सपर्ट से सलाह ले लें।
All Image Credit: Freepik