What Hormones Imbalance Causes Chin Hair: आपने अपने आसपास ऐसी लड़कियों को जरूर देखा होगा जिनकी ठोड़ी पर बाल होते हैं। महिलाओं के चेहरे पर थोड़- बहुत बाल होना नॉर्मल है। लेकिन अगर चेहरे या ठोड़ी पर बालों की ग्रोथ ज्यादा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर आपको अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स ट्राई करने का शौक है, तो साइड इफेक्ट्स के कारण आपके चेहरे या ठोड़ी पर बाल आ सकते हैं। कई बार स्किन ट्रीटमेंट सूट न करने पर भी ठोड़ी पर बाल आ सकते हैं। लेकिन इस समस्या का सबसे बड़ा कारण होता है हार्मोन्स इंबैलेंस होना। अगर आपके शरीर में हार्मोन्स इंबैलेंस है, तो चेहरे पर और चिन पर बाल आ सकते हैं। इसका पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट कराना जरूरी है जिससे इसकी वजह का पता लगाकर उस पर काम किया जाए। चिन पर हेयर आने पर कौन-से ब्लड टेस्ट कराने चाहिए। हार्मोनल हेल्थ एक्सपर्ट और आयुर्वेदिक डॉ ईशा नेगी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की है। आइए इस लेख में जानें इन ब्लड टेस्ट के बारे में।
महिलाएं चिन (ठोड़ी) पर बाल आने पर जरूर कराएं ये ब्लड टेस्ट- Blood Tests To Detect Cause of Chin Hair
टेस्टोस्टेरोन- Testosterone
टेस्टोस्टेरोन पुरूषों में पाए जाने वाला एक सेक्स हार्मोन है। महिलाओं में कुछ प्रतिशत टेस्टोस्टेरोन मौजूद होता है। अगर महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ जाता है, तो इससे उन्हें चिन और फेशियल हेयर, एक्ने और पीरियड्स इर्रेगुलर रहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह पीसीओएस और पीसीओडी जैसी हेल्थ कंडीशन के कारण हो सकता है। अगर आपको चिन हेयर के साथ एक्ने और इर्रेगुलर पीरियड्स भी हैं, तो आपको ये ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
ल्यूटिनिजिंग हार्मोन- LH (Luteinizing Hormone)
ल्यूटिनिजिंग हार्मोन महिलाओं में ओव्यूलेशन के लिए जरूरी होता है। लेकिन इसकी अधिकता से भी महिलाओं को ठोड़ी पर बाल आ सकते हैं। पीसीओएस और पीसीओडी से ग्रस्त महिलाओं में ल्यूटिनिजिंग हार्मोन नॉर्मल से ज्यादा होता है। इसके कारण पीरियड्स साइकिल डिस्टर्ब रहती है और चेहरे और चिन पर बाल आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- फेशियल हेयर हटाने के लिए करती हैं शेविंग? तो इन खास बातों का रखें खास ध्यान
डीहाइड्रोएपिएंड्रोस्टेरोन सल्फेट- DHEAs
यह हार्मोन एड्रिनल ग्लैंड में पैदा होता है। अगर महिलाओं में यह हार्मोन इंबैलेंस हो जाता है, तो इससे चेहरे पर ठोड़ी पर बालों की ग्रोथ ज्यादा हो सकती है। इसकी अधिकता हार्मेनल इंबैलेंस और पीसीओएस की वजह बन सकती है।
प्रोलैटिन- Prolactin
प्रोलैटिन हार्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड में बनने वाला हार्मोन है। यह हार्मोन महिलाओं में पीरियड्स साइकिल को मैनेज करने में मदद करता है। अगर महिलाओं में प्रोलैटिन इंबैलेंस हो जाता है, तो इससे इर्रेगुलर पीरियड्स और फेशियल व चिन हेयर की समस्या शुरू हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- फेशियल हेयर हटाने के लिए इस्तेमाल करें चावल का आटा, मिलेगा स्मूद ग्लोइंग चेहरा
होमा-आईआर इंडेक्स- HOMA-IR Index
चेहरे पर बाल नजर आने पर आपको होमा-आईआर इंडेक्स टेस्ट जरूर कराना चाहिए। यह टेस्ट बॉडी में इंसुलिन रेजिस्टेंस चेक करने के लिए किया जाता है, जो पीसीओएस में आम समस्या है। होमा-आईआर इंडेक्स इंबैलेंस होने के कारण आपको चेहरे और ठोड़ी पर बाल आ सकते हैं। इसके कारण आपका वजन भी बढ़ सकता है।
अगर आपके चिन या फेशियल हेयर हैं, तो आपको डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए। ये ब्लड टेस्ट आपको डॉक्टर की सलाह पर ही करवाने चाहिए।
View this post on Instagram