
Can PCOS Increase Breast Size In Hindi: पीसीओएस (Polycystic Ovary Syndrome) एक तरह ही हार्मोनल कंडीशन है। पीसीओएस जैसी कंडीशन होने पर महिला को पीरियड्स से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम होने लगती है। यह उनकी फर्टिलिटी को भी प्रभावित कर सकती है। पीसीओएस के कारण कभी हैवी ब्लीडिंग होने लगती है, तो कभी ब्लीडिंग बिल्कुल नहीं होती। इसका मतलब है कि PCOS की वजह से पीरियड्स पूरी तरह बंद भी हो सकते हैं। इस तरह की कंडीशन महिलाओं के लिए बिल्कुल सही नहीं है। चूंकि, यह हार्मोन से जुड़ी परेशानी है, तो ऐसे में महिलाओं के लिए कई तरह की अन्य समस्याएं जन्म ले सकती हैं। इसलिए, पीसीओएस के संबंध में महिलाओं द्वारा जरा भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। माना जाता है कि पीसीओएस के दौरान ब्रेस्ट का आकार बढ़ने लगता (Can PCOS Cause Increase In Breast Size) है। तो क्या वाकई ऐसा होता है? इस संबंध में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता की क्या राय है, आइए जानते हैं।
क्या ब्रेस्ट के आकर का बढ़ना पीसीओएस का संकेत हो सकता है?- Does PCOS Increase Breast Size
जिस तरह आप जानते हैं कि पीसीओएस होने का कारण हार्मोन में बदलाव होता है। यह महिलाओं की इंफर्टिलिटी और रिप्रोडक्टिव हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। इसी तरह, ब्रेस्ट के आकर की बात करें, तो इसके लिए कई फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं। जैसे जेनेटिक्स और हार्मोनल परिवर्तन। बहरहाल, यह सवाल भी लाजिमी है कि क्या पीसीओएस की वजह से ब्रेस्ट का आकार (Does PCOS Affect Breast Size) बढ़ सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट की राय है, "हां, पीसीओएस की वजह से ब्रेस्ट का आकर बढ़ सकता है। यहां तक कि पीसीओएस में कई तरह ब्रेस्ट से संबंधित समस्याएं होने का जोखिम भी बढ़ जाता है। एनसीबीआई की रिपोर्ट से भी यह साबित होता है कि जिन महिलाओं को पीसीओएस की समस्या होती है, उनमें ब्रेस्ट के आकार के बढ़ने के मामले दर्ज किए गए हैं। इसलिए, अगर किसी महिला के साथ ऐसा हो, तो उन्हें इसकी संकेत की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।" वहीं यह सवाल भी उठता है कि क्या क्या पीसीओएस के कारण स्तनों में सूजन हो सकती है? इस पर भी एक्सपर्ट की राय है कि PCOS की वजह से ब्रेस्ट में सूजन आ सकती है, क्यों इस कंडीशन में स्तन में सिस्ट बनने का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में सूजन भी आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या ब्रेस्ट में दर्द का कारण PCOS भी हो सकता है? जानें डॉक्टर से
पीसीओएस में ब्रेस्ट का आकर बढ़ने का कारण
जैसा कि यह स्पष्ट है कि पीसीओएस एक तरह की हार्मोनल कंडीशन है। इसका मतलब है कि जब किसी को पीसीओएस होता है, तो इसकी वजह से शरीर में हार्मोन का स्तर में परिवर्तन होते हैं। ये परिवर्तन शरीर में कई तरह की परेशानियों का कारण बन जाते हैं। इसी क्रम में कई महिलाओं के ब्रेस्ट का आकार बढ़ने लगता है। आपको बता दें कि जिन महिलाओं को पीसीओएस की समस्या होती है, उनमें फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट चेंजेस होने का जोखिम भी अधिक रहता है। फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट का मतलब है कि स्तन में फ्लूइड से भरा एक गांठ बनना। यह ओवल शेप का हो सकता है, जिसे सिस्ट भी कहा जाता है।
पीसीओएस के लक्षण
पीसीओएस होने पर सिर्फ ब्रेस्ट के आकर में ही बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं। इसके इतर, कई अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जैसे-
- पीसीओएस में पीरियड्स का प्रभावित होना। कभी पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होना, कभी ब्लीडिंग बहुत कम होना।
- पीसीओएस के कारण महिलाओं के चेहरे, चेस्ट, पेट और पीठ में बाल उग आना।
- पीसीओएस के कारण स्किन का ऑयली होना, जिस वजह से स्किन में पिंपल या एक्ने की समस्या होना।
- पीसीओस होने पर महिला के बाल झड़ने लगते हैं। अगर कंडीशन ज्यादा बिगड़ जाए, तो पुरुषों की तरह गंजापन भी हो सकता है।
- पीसीओएस में इंफर्टिलिटी की समस्या होना भी एक समस्या होता है।
All Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version