Fat To Fit: मां बनने के बाद नीतू सिंह ने घटाया 20 किलो वजन, जानें लाइफस्टाइल में क्या-क्या किया बदलाव

Weight Loss Transformation Journey Of Neetu Singh in Hindi: नीतू सिंह ने मां बनने के बाद लाइफस्टाइल में बदलावों को करके हल्दी तरीके से 20 किलो वजन घटाया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Fat To Fit: मां बनने के बाद नीतू सिंह ने घटाया 20 किलो वजन, जानें लाइफस्टाइल में क्या-क्या किया बदलाव


Weight Loss Transformation Journey Of Neetu Singh in Hindi: डिलीवरी के बाद ज्यादातर महिलाएं वजन बढ़ने की समस्या से परेशान रहती हैं। इस दौरान महिलाओं के शरीर में आने वाले बदलावों और हार्मोन्स के बदलावों के कारण महिलाओं का वजन कम करना और भी मुश्किल हो जाता है। वहीं, महिलाएं बच्चे की जिम्मेदारी के साथ खुद पर ज्यादा ध्यान भी नहीं दे पाती हैं, जो उनके लिए स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है। ऐसे में आइए नीतू सिंह से जानें डिलीवरी के बाद उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में।

बता दें, ओन्लीमायहेल्थ 'फैट टू फीट' (Fat To Fit) स्पेशल सीरीज चला रहा है, जिसमें हम लोगों की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बताते हैं। ऐसे में आज हम शेयर करेंगे नीतू सिंह (Neetu Singh) की डिलीवरी के बाद की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में, जिसमें उन्होंने लगभग 20 किलो तक वजन कम किया है। नीतू सिंह की जिंदगी भी किसी आम भारतीय महिला के जैसी ही थी, शादी, बच्चे और उनकी जिम्मेदारियां। लेकिन जो बात उनको बाकियों से अलग बनाती है वह है उनकी हिम्मत, डिलीवरी के बाद उन्होंने 20 किलो तक वजन घटाया और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर किया है।

शादी के बाद आए बदलाव

नीतू सिंह बताती हैं कि शादी से पहले वे एकदम फिट थीं, जैसे ज्यादातर लड़कियां होती हैं, लेकिन शादी के बाद और फिर मां बनने के बाद उनके शरीर में धीरे-धीरे बदलाव आने लगे थे। पहला बच्चा होने के बाद उनका वजन करीब 78-80 किलो तक पहुंच गया था। इस दौरान न सिर्फ उनका वजन बढ़ा बल्कि पीठ दर्द, रीढ़ की हड्डी में दर्द, थकान और शरीर में कमजोरी जैसी परेशानियां भी शुरु हो गई थीं।

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए स्मूदी बेहतर है या फ्रूट जूस? एक्सपर्ट से जानें

जब रीढ़ की हड्डी में लगातार दर्द बना रहा तो डॉक्टर सा जांच कराई तो उन्होंने बताया कि नीतू को शरीर में कैल्शियम, आयरन और मल्टीविटामिन्स की कमी है। ऐसे में दवाइयां भी ज्यादा नहीं ली जा सकती थीं। नीतू ने बताया कि उस वक्त उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या खाएं, क्या छोड़ें।

Weight Loss Transformation Journey Of Neetu Singh in Hindi 001

शुरुआती गलतियों से सीखा

नीतू सिंह बताती हैं कि एक मां के रूप में प्राथमिकता सिर्फ बच्चा था। ऐसे में नाश्ता करना का भी समय नहीं मिलता था। ऐसे में कई बार ब्रेकफास्ट स्किप कर देती थी और जब भूख लगती थी, तो जल्दी से सैंडविच या अंडे या ब्रेड जैसा कुछ बनाकर खा लेती थी और साथ में बहुत अधिक चाय पीती थीं। तो ऐसा लगता था कि कम खा रही हूं, लेकिन तब तक यह नहीं पता था कि व्हाइट ब्रेड स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदायक होता है और यह असल में पोषणहीन खाना है और अनियमित लाइफस्टाइल स्वास्थ्य को और भी खराब कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: 170 किलो के योगेश त्यागी ने घटाया 82 किलो वजन, जानिए फैट टू फिट की रियल जर्नी

Weight Loss Transformation Journey Of Neetu Singh in Hindimain-3

माइग्रेन की समस्या बढ़ी

नीतू सिंह ने बताया कि उन्होंने हल्का वर्कआउट शुरु किया, जिसमें नतीजे नहीं मिलने पर निराशा होने लगी। इस दौरान वजन तो कम नहीं हुआ लेकिन उनको सिर दर्द और माइग्रेन जैसी समस्याएं रहने लगती हैं। इस दौरान डॉक्टर से बताया कि यह माइग्रेन की शुरुआत है, साथ ही, सर्वाइकल का दर्द (cervical pain) और कमर का दर्द (back pain) भी बढ़ने लगा था। इसके अलावा, बालों और स्किन से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ने लगीं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ खाने पर कंट्रोल कर 20 किलो वजन किया कम, जानें विशाल मिश्रा की वेट लॉस जर्नी

वजन कम करने के लिए फॉलो की हेल्दी लाइफस्टाइल

नीतू का कहना है कि वजन कम करने के लिए अपने समय को निर्धारित करना बेहद जरूरी है। इसके लिए तय करें कि कब क्या और कैसे खाना है? इसके लिए नीतू कोशिश करती हैं कि 9 बजे तक वो किसी भी हालत में नाश्ता कर लें। इसके बाद अगर उनको कोई भी फल या सब्जियां खानी होती हैं तो उनको 12 से पहले खा लेती हैं। इसके बाद वे 1:30 से 2 बजे के बीच लंच कर लेती हैं। शाम के समय वे ग्रीन टी पीना पसंद करती है, जिससे मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है। आखिर में नीतू अपना डिनर 6:30 से 7 बजे तक अपना डिनर कर लेती हैं।

80 से 60 हुआ वजन

नीतू का कहना है कि उन्होंने इस रूटिन को फॉलो करके 80 किलो से अपना वजन घटाकर 60 पर ले आई हैं। इसके अलावा, शरीर को फिट रखने के लिए वे नियमित रूप से एक्सरसाइज और वॉक भी करती हैं।

निष्कर्ष

डिलीवरी के बाद नीतू का वजन बहुत अधिक बढ़ गया था। ऐसे में उन्होंने हेल्दी रूटीन को फॉलो करके और एक्सरसाइज करके अपना करीब 20 किलो तक वजन घटाया है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या घर का खाना खाकर वेट लॉस हो सकता है? Rujuta Diwekar से जानें क्यों खतरनाक है जल्दी वजन घटाना

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 15, 2025 20:22 IST

    Modified By : प्रियंका शर्मा
  • Sep 15, 2025 20:22 IST

    Published By : प्रियंका शर्मा

TAGS