True Story

लाइफस्टाइल में इन बदलावों से रिद्धि सूरी ने घटाया 17 किलो वजन, जानिए फैट टू फिट की रियल जर्नी

Weight Loss Transformation Real Story: वजन घटाने के लिए रिद्धि सूरी ने हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ जिम ज्वाइंन की। आप भी जानें उनकी वेट लॉस जर्नी-
  • SHARE
  • FOLLOW
लाइफस्टाइल में इन बदलावों से रिद्धि सूरी ने घटाया 17 किलो वजन, जानिए फैट टू फिट की रियल जर्नी


Weight Loss Transformation Real Story: आज के दौर में जहां जिंदगी की रफ्तार तेज है और हर कोई समय बचाने की होड़ में लगा हुआ है, वहां सबसे ज्यादा अनदेखी अगर किसी चीज की होती है तो वह है हमारी सेहत। जंक फूड और फास्ट फूड हमारी थाली में इतनी मजबूती से जगह बना चुके हैं कि हमें लगता है यही सबसे आसान और सुविधाजनक विकल्प है। चटपटे स्वाद का मोह हमें बार-बार इनकी ओर खींचता है, लेकिन यह धीरे-धीरे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाने लगता है। यही कहानी है रिद्धि सूरी की, जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका पसंदीदा खाना ही उन्हें भारीपन, थकान और एनर्जी की कमी की ओर ले जाएगा।

70 किलो वजन वाली रिद्धि जब आईने में खुद को देखतीं, तो अंदर से एक आवाज आती कि बदलाव जरूरी है। बाहर से सब ठीक लगता, लेकिन मन के किसी कोने में वे जानती थीं कि शरीर को पोषण नहीं मिल रहा और भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। यही सोच उनका टर्निंग पॉइंट साबित हुई और उन्होंने ठान लिया कि अब अपनी लाइफस्टाइल (weight loss ke liye kya kare) बदलनी ही होगी। इसके बाद शुरू हुआ उनका ''फैट टू फिट'' सफर, एक ऐसा सफर जिसमें सिर्फ डाइट ही नहीं, बल्कि सोच और आदतों का भी कायाकल्प हुआ।

वजन बढ़ने का कारण - Causes of Weight Gain

रिद्धि सूरी ने कभी अपनी डाइट में ज्यादातर जंक और फास्ट फूड को जगह दी थी और इसके बाद उनका वजन लगभग 70 किलो तक पहुंच चुका था। बाहर से सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अंदर ही अंदर वे जानती थीं कि वे अपने शरीर के साथ न्याय नहीं कर रही हैं। धीरे-धीरे जब उन्हें अपने स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल पर इसके नकारात्मक प्रभाव समझ में आने लगे, तो उन्होंने ठान लिया कि अब बदलाव जरूरी है। यहीं से शुरू हुआ उनका "फैट टू फिट" का सफर।

इसे भी पढ़ें: हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ जूही शर्मा ने घटाया 18 किलो वजन, जानिए फैट टू फिट की रियल जर्नी

जंक फूड से दूरी थी मुश्किल - Staying Away From Junk Food Was Difficult

रिद्धि बताती हैं कि पहले उन्हें लगता था कि बाहर का खाना सुविधाजनक और स्वादिष्ट है। लेकिन लगातार थकान, भारीपन और एनर्जी की कमी ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि शरीर को पोषण नहीं मिल रहा है, इसी समय उन्होंने ठान लिया कि अगर वे वास्तव में फिट और खूबसूरत महसूस करना चाहती हैं, तो उन्हें अपने खानपान और आदतों में बड़ा बदलाव लाना ही होगा।

जिम और वर्कआउट से की शुरुआत

रिद्धि ने अपने फिटनेस सफर की शुरुआत जिम से की। उन्होंने कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग दोनों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया। कार्डियो एक्सरसाइज से जहां कैलोरी बर्न होती थी और शरीर की चर्बी कम होती थी, वहीं स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से मांसपेशियां मजबूत हुईं और शरीर टोन हुआ। शुरुआत में यह आसान नहीं था, लेकिन हर दिन मेहनत करने और निरंतरता बनाए रखने से रिद्धि को रिजल्ट मिलना शुरू हुआ। धीरे-धीरे वे न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत हुईं, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ने लगा।

इसे भी पढ़ें: 170 किलो के योगेश त्यागी ने घटाया 82 किलो वजन, जानिए फैट टू फिट की रियल जर्नी

सुबह की शुरुआत चिया सीड वॉटर से - Started Day With Chia Seed Water

रिद्धि ने अपनी डाइट में कुछ बेहद असरदार बदलाव किए, उन्होंने हर सुबह चिया सीड्स पानी के साथ शहद और नींबू का सेवन करना शुरू किया। यह ड्रिंक शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद (Weight loss transformation women) करती है और दिनभर के लिए एनर्जी भी प्रदान करती है। चिया सीड्स में मौजूद फाइबर लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है, जिससे बार-बार भूख लगने की समस्या कम होती है। नींबू और शहद शरीर को डिटॉक्स करने और इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं। यही वजह रही कि रिद्धि ने इसे अपनी आदत बना लिया।

fat to fit real story

इसे भी पढ़ें: Fat To Fit: एग्जाम और करियर के तनाव से बढ़ गया था वजन, वर्णित ने लाइफस्टाइल में ये बदलाव कर घटाए 20 किलो

दिनभर डिटॉक्स वॉटर से हाइड्रेशन - Stay Hydrated Throughout The Day With Detox Water

रिद्धि ने पानी पीने का तरीका भी बदल दिया। साधारण पानी की जगह उन्होंने डिटॉक्स वॉटर पीना शुरू किया, जिसमें खीरा, पुदीना, नींबू और अदरक शामिल थे। यह डिटॉक्स वॉटर न सिर्फ शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है बल्कि स्किन को भी साफ और चमकदार बनाए रखता है।

पोर्शन कंट्रोल और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान - Focus on Portion Control And Time Management

रिद्धि ने सिर्फ खाने की क्वालिटी ही नहीं, बल्कि क्वांटिटी पर भी ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने पोर्शन कंट्रोल अपनाया यानी जितनी जरूरत थी उतना ही खाया। इस आदत ने उन्हें ओवरईटिंग से बचाया (How to transform from fat to fit) और पाचन तंत्र को हेल्दी बनाए रखा। साथ ही उन्होंने अपनी डिनर टाइमिंग भी बदल दी। अब वे रात 6 बजे ही डिनर कर लेती थीं और 10 बजे तक सो जाती थीं। इससे शरीर को भोजन पचाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता और नींद भी गहरी और आरामदायक आती।

6 महीनों में 17 किलो वजन घटाया - Lost 17 kg in 6 Months

लगातार मेहनत और अनुशासन का नतीजा यह रहा कि सिर्फ 6 महीनों में रिद्धि ने 17 किलो वजन घटा लिया। उनका वजन 70 किलो से घटकर 53 किलो पर आ गया। यह सिर्फ वजन कम होने की कहानी नहीं थी, बल्कि उनके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी और आत्मविश्वास का संचार भी हुआ। वजन घटने के साथ-साथ वे खुद को ज्यादा स्लिम, खूबसूरत और एनर्जेटिक महसूस करने लगीं। उनकी स्किन ग्लो करने लगी और नींद की क्वालिटी भी पहले से बेहतर हो गई।

निष्कर्ष

रिद्धि सूरी की फैट टू फिट जर्नी आज उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो वजन कम करना चाहते हैं लेकिन सही शुरुआत नहीं कर पा रहे। उनकी कहानी बताती है कि हेल्दी डाइट, नियमित वर्कआउट, पर्याप्त नींद और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। 70 किलो से 53 किलो तक का यह परिवर्तन न केवल उनके शरीर के लिए, बल्कि उनकी सोच और आत्मविश्वास के लिए भी एक बेहतरीन बदलाव साबित हुआ। उनकी यह जर्नी हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है, जो फिट और हेल्दी जीवन जीना चाहता है।

Read Next

हांफते कदमों से शुरू हुई वेट लॉस जर्नी और घटा 22 kg वजन, जानें इंदु की फ‍िटनेस जर्नी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 01, 2025 16:27 IST

    Published By : Akanksha Tiwari

TAGS