Expert

वर्कआउट से पहले या बाद, कब करना चाहिए कार्डियो? जानें एक्सपर्ट से

अगर आप सबसे पहले कार्डियो करते हैं तो इससे आपको लंबे समय तक वर्कआउट देने वाली शारीरिक ऊर्जा कार्डियो में ही खर्च हो जाती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
वर्कआउट से पहले या बाद, कब करना चाहिए कार्डियो? जानें एक्सपर्ट से


Best time to do cardio before or after workout in Hindi: जिम में बॉडी बनाने तो बहुत से लोग जाते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोग जानकारी के अभाव के चलते सही वर्कआउट नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आप जिम में नए हैं तो ट्रेनर की सलाह के बाद वर्कआउट करें। जिम जाने वाले अधिकांश लोगों के मन में यह सवाल होता है कि कार्डियो ट्रेनिंग वर्कआउट से पहले करनी चाहिए या बाद में? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको इसका सही जवाब देंगे। कुछ लोग तो ट्रेनर से पूछे बिना ही अपने मन मुताबिक कार्डियो करने लगते हैं। जबकि, इसे करने का सही समय होता है। आइये द्वारका के आरके फिटनेस जिम के फिटनेस कोच रोहित खतरी से जानते हैं कार्डियो कब करना चाहिए।

वर्कआउट से पहले या बाद में कब करना चाहिए कार्डियो?

एक्सपर्ट के मुताबिक कार्डियो हमेशा वर्कआउट करने के बाद करनी चाहिए। लेकिन बहुत से लोग जिम में जाकर सबसे पहले ट्रेडमिल, साइकिलंग करते हैं या तो कार्डियो ट्रेनिंग करने लगते हैं। ज्यादातर लोगों के जिम जाने के पीछे का उद्देश्य फैट लॉस और मसल गेन करना होता है। अगर आप सबसे पहले कार्डियो करते हैं तो इससे आपको लंबे समय तक वर्कआउट देने वाली शारीरिक ऊर्जा कार्डियो में ही खर्च हो जाती है। जिसका नतीजा यह निकलता है कि आप वर्कआउट कम समय तक कर पाते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rohit Khatri (@rohitkhatrifitness)

वर्कआउट के बाद करें कार्डियो

ऐसा करने से आपका वर्कआउट पूरा नहीं हो पाता है और मसल बिल्डिंग भी 100 फीसदी होने के बजाय केवल 60 से 70 प्रतिशत ही हो पाती है। वहीं, जब आप जिम आकर सबसे पहले वेट ट्रेनिंग, चेस्ट-बाइसेप्स के वर्कआउट करेंगे और उसके बाद कार्डियो करते हैं तो इससे फैट लॉस आसानी से होता है। वहीं, मसल बिल्डिंग में भी मदद मिलती है। इसलिए अगर आप अपनी बॉडी वाकई में आकर्षक और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि अपनी सारा वर्कआउट करने के बाद ही ट्रेडमिल या अन्य कार्डियो एक्सरसाइज को किया करें।

Read Next

सर्दि‍यों में इन 3 एक्‍सरसाइज को करके दूर हो जाएगी थकान, दिनभर रहेंगे एक्टिव

Disclaimer