Doctor Verified

बाढ़ के बीच बच्चे के वैक्सीन के लिए नर्स ने दांव पर लगाया जीवन, क्या वैक्सीन वाकई इतनी जरूरी है?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कि एक महिला नर्स बच्चों के टीकाकरण के लिए उफनती नदी को पार कर रही है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्या वैक्सीन वाकई इतनी जरूरी है?
  • SHARE
  • FOLLOW
बाढ़ के बीच बच्चे के वैक्सीन के लिए नर्स ने दांव पर लगाया जीवन, क्या वैक्सीन वाकई इतनी जरूरी है?


सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर दुनिया में बहादुर लोगों का पता चलता है। जैसे कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कि एक महिला नर्स उफनती नदी को पार करके बच्चे के वैक्सीनेशन के लिए जा रही है। लोगों ने इस वीडियो को देख, ड्यूटी के प्रति महिला के कर्तव्यनिष्ठ भाव को काफी सम्मान दिया और उनकी सराहना की। खबरों की मानें, तो यह महिला नर्स वैक्सीनेशन के लिए जा रही थीं और यह इस बात का संकेत है कि बच्चे के लिए वैक्सीनेशन कितना जरूरी है। इस बात की गंभीरत को समझने के लिए कि क्या वाकई वैक्सीन इतनी जरूरी है? इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने डॉ. जितेंद्र जैन, सीनियर कंसलटेंट - नियोनटोलॉजी कोकून हॉस्पिटल, जयपुर से बात की और विस्तार से उसने कुछ सवालों का जवाब मांगा।

बच्चों के लिए टीकाकरण क्यों जरूरी है?

डॉ. जितेंद्र जैन, बताते हैं कि ''बच्चों के लिए टीकाकरण जरूरी है क्योंकि यह उन्हें खतरनाक बीमारियों से बचाता है। टीके बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं जिससे वे पोलियो, खसरा, डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। सही समय पर टीकाकरण शरीर को बीमारियों के प्रति इम्यूनिटी देता है। इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों का टीकाकरण सही समय पर कराएं ताकि वे स्वस्थ और बीमारियों से बचे रहें।''

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by SARCASMICGAG - Harsh Chaudhary (@sarcasmicgag)

क्या टीकाकरण में देरी से कोई खतरा है?

टीकाकरण में देरी से बच्चे की बीमारियों से सुरक्षा कम हो सकती है। समय पर वैक्सीन न लगवाने पर बच्चा उन रोगों के खतरे में आ जाता है जिनसे टीका सुरक्षा देता है। इसलिए तय समय पर टीकाकरण बहुत जरूरी होता है ताकि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रह सके। अगर किसी कारण से देरी हो भी जाए, तो भी वैक्सीन शीघ्रता से लगवानी चाहिए ताकि सुरक्षा मिल सके। इसलिए पेरेंट्स को टीकाकरण के समय का ध्यान रखना चाहिए और डॉक्टर की सलाह के अनुसार वैक्सीन लगवानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्यों हर साल लगवाना चाहिए फ्लू का टीका? डॉक्टर से जान लीजिए इससे जुड़ी अहम बातें

बच्चों के लिए कौन से वैक्सीन जरूरी हैं?

बच्चे के जन्म के बाद शुरुआती छह महीने बेहद नाजुक होते हैं। इस समय बच्चा कई गंभीर बीमारियों के खतरे में होता है और इनसे बचाव के लिए कुछ जरूरी वैक्सीन लगवाने का सुझाव दिया जाता है। जैसे कि
-बीसीजी
-पोलियो
-हेपेटाइटिस-बी
-डिप्थीरिया जैसे टीके बच्चे को बचपन की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा देते हैं।

vaccine_for_kids

क्या तय समय में हर हाल में वैक्सीन लगवाना जरूरी है?

जब बच्चे को सही समय पर यह टीके लगाए जाते हैं, तो उसके शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। यही क्षमता भविष्य में उसे कई बड़ी बीमारियों से बचाती है। बूस्टर डोज इस सुरक्षा कवच को और मजबूत करते हैं, ताकि बच्चे का बचपन सुरक्षित और स्वस्थ रहे। लेकिन यह सब तभी संभव है, जब माता-पिता और परिवार टीकों पर भरोसा करें और समय पर उन्हें पूरा करवाएं।

इसे भी पढ़ें: शिशुओं के वैक्सीनेशन से जुड़े इन मिथकों पर न करें भरोसा, जानें डॉक्टर से सच्चाई

टीकों को अक्सर केवल बच्चों तक सीमित समझा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। बड़े होने के बाद भी कई बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए एचपीवी वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसी तरह फ्लू के टीके और कई प्रकार के टीके हैं जो कि बड़ों के लिए भी हैं और कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Read Next

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बीच बढ़ रहे डेंगू के मामले, अगस्त में अब तक मिले 121 केस

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS