How To Take Care Of Baby After Vaccination In Hindi: वैक्सीन लगवाना हर बच्चे की जरूरत होती है। अलग-अलग वैक्सीन बच्चों को अलग-अलग बीमारियों से बचाने के लिए लगाए जाते हैं। इससे उनकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है और भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव किया जाता है। लेकिन, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के बाद अक्सर शिशु को बुखार आ जाता है। दो-तीन तक उनकी तबियत खराब रहती है, वे असहज रहते हैं और चिड़चिड़ेपन में रोते रहते हैं। इस तरह की स्थिति में अक्सर मांओं के लिए परेशानी बढ़ जाती है। अगर आप चाहते हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़े नहीं और उन्हें कम असहजता हो, तो यहां बताए गए टिप्स को अपनाएं। इस बारे में हमने नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम से बात की।
वैक्सीन लगवाने के बाद शिशु की देखभाल कैसे करें- How Do You Take Care Of A Baby After Vaccination In Hindi
ज्यादा से ज्यादा फ्लूइड पिलाएं
वैक्सीन लगवाने के बाद शिशु की तबियत खराब होना स्वाभाविक है। इसे रोका नहीं जा सकता है और न ही इसे दबाए जाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। लेकिन, इस स्थिति में शिशुओं को ज्यादा से ज्यादा फ्लूइड का सेवन करवाना चाहिए। अगर शिशु की उम्र 6 माह से कम है, तो इस स्थिति में उन्हें मां का दूध पिलाएं यानी स्तनपान करवाएं। वहीं, अगर शिशु 6 माह से ज्यादा उम्र का है, तो उनका फ्लूइड इनटेक बढ़ाएं। वे जितना ज्यादा फ्लूइड पिएंगे, उनके बॉडी के टॉक्सिंस पेशाब के जरिए उतने ही बाहर निकल जाएंगे। इससे उनकी सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा।
इसे भी पढ़ें-व्यस्त और थकान भरे दिन के बाद महसूस होते हैं बुखार के लक्षण? डॉक्टर से समझें इसका कारण
शिशु को आराम करने दें
वैक्सीन लगवाने के बाद बेहतर है कि आप अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें। वह जितना ज्यादा आराम करेगा, वैक्सीन लगवाने के बाद आया बुखार से रिकवरी भी उतनी ही तेजी से होगी। ध्यान रखें कि रेस्ट करने के दौरान उसे ज्यादा परेशान न करें। बार-बार गोद में न उठाएं। संभव हो, तो किसी बीमार व्यक्ति को भी शिशु के पास न जाने दें।
डॉक्टर की दवा जरूर दें
वैक्सीन लगवाने के बाद कई पैरेंट्स अपने शिशु को डॉक्टर की दवा देने से बचते हैं। उन्हें लगता है कि शिशु की इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए। इसके लिए वे चाहते हैं कि वह अपने आप बुखार से रिकवर हो जाएं। ध्यान रखें ऐसा नहीं होता है। वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टर कुछ मेडिसिन देते हैं। जब भी बुखार आए, वह दवा दे सकते हैं या जब भी डॉक्टर ने परामर्श किया है, उसको फॉलो करें। इससे बच्चा एक्टिव रहेगा और बुखार भी जल्द उतर जाएगा।
इसे भी पढ़ें: शिशु के शरीर का तापमान बढ़ने के क्या कारण हो सकते हैं? कैसे करें बचाव
तेज बुखार होने पर पानी की पट्टी करें
वैक्सीन लगवाने के बाद अगर बच्चे को हाई फीवर आ जाए, तो इसकी अनदेखी बिल्कुल न करें। इस स्थिति में बच्चे को पानी की पट्टी करें। कुछ डॉक्टर्स बुखार आने पर शिशु को स्पंज करने की भी सलाह देते हैं। इससे बच्चे का बुखार कम हो जाता है। अगर स्पंज के बावजूद शिशु का बुखार कम न हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और शिशु का ट्रीटमेंट करवाएं। हालांकि, यह ज्यादा घबराने की बात नहीं होती है। कुछ दिनों में शिशु के स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है।
All Image Credit: Freepik