दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बीच बढ़ रहे डेंगू के मामले, अगस्त में अब तक मिले 121 केस

मानसून में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का जोखिम बहुत ज्यादा रहता है। ऐसे में तेज बारिश के बीच दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बीच बढ़ रहे डेंगू के मामले, अगस्त में अब तक मिले 121 केस

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, बल्कि ये कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन रहा है। अगस्त के महीने में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बीच डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बारिश का मौसम मच्छरों से जुड़ी बीमारियों का कारण बनता है, ये मौसम डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का जोखिम बहुत ज्यादा रहता है। हर साल बारिश के मौसम में देशभर में डेंगू के कारण कई लोगों की मौत होती है। दिल्ली में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD), नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) के अनुसार दिल्ली में अगस्त महीने में अभी तक 121 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।


इस पेज पर:-


दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू से जल्दी ठीक होने के लिए खाएं पपीता, लंबे समय तक रहने वाली कमजोरी और थकान से मिलेगी राहतके मामले

म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली के अनुसार साल 2025 में अब तक दिल्ली में डेंगू के 412 मामले आ चुके हैं, जबकि मलेरिया के 191 और चिकनगुनिया के 32 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों में ओपीडी के बाहर मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई है, और कई मरीजों की हालात गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: डेंगू से जल्दी ठीक होने के लिए खाएं पपीता, लंबे समय तक रहने वाली कमजोरी और थकान से मिलेगी राहत

बारिश और डेंगू में कनेक्शन

ज्यादा बारिश और जलभराव के कारण मच्छर ज्यादा लगने लगते हैं, जो अक्सर बीमारियों का कारण बनते हैं। तेज बारिश के बीच जगह-जगह पानी भरने और मच्छरों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है, जो डेंगू का कारण बन सकता है। NCBI की एक स्टडी के अनुसार, भारी बारिश मौजूदा जल स्तर के आधार पर डेंगू के जोखिम को प्रभावित करती है।" बता दें कि डेंगू से बचाव आमतौर पर मच्छरों के पनपने की रोकथाम और सही समय पर इलाज की मदद से किया जा सकता है।

dengue cases in august

डेंगू के लक्षण

डेंगू बुखार होने पर आपके शरीर में अलग-अलग हो सकते हैं, जिनमें ये लक्षण आम होते हैं-

  • अचानक तेज बुखार होना
  • सिर में तेज दर्द होना
  • आंखों के पीछे दर्द होना
  • जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द की समस्या
  • जी मिचलाना या उल्टी होना
  • शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना

इसे भी पढ़ें: क्या मच्छर को निगलने से डेंगू हो सकता है? जानें सच्चाई और जरूरी जानकारी

डेंगू से बचाव के टिप्स

डेंगू से बचाव के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें-

  • मच्छरों को अपने आसपास पनपने से रोकें
  • कूलरों, गमलों, टायरों और अन्य बर्तनों में पानी जमा होने से बचाएं
  • पानी की टंकी को ढक कर रखें
  • मच्छरों के काटने से बचने की कोशिश करें
  • सुबह और शाम के समय पूरे आस्तिन के कपड़े पहनें
  • मच्छरदानी लगी हुई खिड़कियों और दरवाजों का इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

दिल्ली में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों ने भले लोगों की चिंता बढ़ा दी हो। लेकिन, आप अपने आसपास साफ-सफाई रखकर और मच्छरों को पनपने से रोककर डेंगू को फैलने से रोक सकते हैं।
Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 कैंसर, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS