दिल्ली में तेजी से बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या, 4 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को डेंगू को लेकर एक डेटा जारी किया गया, जिसके मुताबिक दिल्ली में अबतक डेंगू के मरीजों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच चुकी है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में तेजी से बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या, 4 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा


Dengue Cases in Delhi in Hindi: दिल्ली में हर साल वेक्टर बोर्न डिजीज जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अक्टूबर नवंबर आते-आते यह सामान्य हो जाते हैं। लेकिन इस बार नवंबर में भी दिल्ली में डेंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 467 मामले सामने आए हैं। केवल डेंगू ही नहीं, बल्कि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी बढ़त देखी जा रही है। डेंगू के साथ ही पिछले हफ्ते मलेरिया के 23 और चिकनगुनिया के 24 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची 4 हजार के पार

दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को डेंगू को लेकर एक डेटा जारी किया गया, जिसके मुताबिक दिल्ली में अबतक डेंगू के मरीजों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में जनवरी से नवंबर तक डेंगू के कुल 4061 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस साल अक्टूबर महीने में डेंगू के 2,431 मामलों की पुष्टि हुई है, जोकि पिछले 4 सालों में सबसे अधिक हैं। 

fever-inside

नगर निगम ने दी डेंगू से बचने की सलाह

डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली नगर निगम ने लोगों को डेंगू के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है। एमसीडी के मुताबिक तापमान में गिरावट होने के चलते मच्छर घरों की ओर भाग रहे हैं। इसलिए आने वाले कुछ हफ्तों तक लोगों को डेंगू के प्रति सतर्कता बरतने की जरूरत है। आमतौर पर सर्दियों की शुरूआत होने के साथ ही मच्छर कम होने लगते हैं, लेकिन इस बार डेंगू के मामलों में तेजी देखी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें - डेंगू होने पर अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये 7 उपाय, जल्दी रिकवरी में मिलेगी मदद

डेंगू के लक्षण 

  • डेंगू होने पर बुखार आने के साथ ही आंखों, जोड़ों और हड्डयों में दर्द होता है।
  • ऐसे में त्वचा पर रैशेज या लालिमा आ सकती है।
  • डेंगू होने पर मरीज को उल्टी-मतली की समस्या हो सकती है।
  • कई बार लिम्फ नोड्स में सूजन आने के साथ ही नाक से खून भी आ सकता है।

Read Next

National Cancer Awareness Day 2024: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version