Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू से दूसरी मौत, लगातार बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

Delhi Dengue Cases: दिल्ली में अबतक डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस साल सितंबर तक 675 नए मामले सामने आए हैं। आइये जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू से दूसरी मौत, लगातार बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता


Delhi Dengue Cases: मानसून आने के साथ ही दिल्ली में हर साल डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ते हैं। अब एक बार फिर से दिल्ली में डेंग जानलेवा बन रहा है। राजधानी में डेंगू के चलते दो लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में डेंगू के 13 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। यही नहीं, दिल्ली से डेंगू के चलते दूसरी मौत का मामला लोक नायक अस्पताल से सामने आया है, जहां एक 54 साल के व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों से अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 

इस साल डेंगू के 675 मामले आए सामने 

मीडिया रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से सितंबर तक डेंगू के 675 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, जनवरी से जुलाई तब 70 लोग डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। हालांकि, साल 2024 से डेंगू से केवल दो लोगों की मौत हुई है। आमतौर पर हर साल यह संख्या इससे काफी ज्यादा रहती है। 

पिछले साल के मुकाबले कम है संख्या 

बता दें कि साल 2023 के मुकाबले इस बार डेंगू के मरीजों के साथ ही इससे होने वाली मौत की संख्या भी काफी कम है। साल 2023 में डेंगू के कुल 9266 मामले सामने आए थे। वहीं, डेंगू से मरने वालों की संख्या 19 थी। इस साल दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। नजफगढ़ में 103 और शाहदरा से डेंगू के 84 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 

इसे भी पढ़ें - Dengue: डेंगू का बढ़ता कहर, जानें कैसे करें इस जानलेवा बीमारी से बचाव

डेंगू से बचने के तरीके 

  • डेंगू से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें। 
  • इसके लिए आपको मच्छरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। 
  • इससे बचने के लिए घर में मच्छरदानी या मॉइस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करें। 
  • डेंगू से बचने के लिए घर के बर्तनों और टंकी में पानी न जमा होने दें। 

 

Read Next

आत्महत्या को रोकने के लिए भारत में मेंटल हेल्थ के अलावा भी कई पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी : स्टडी

Disclaimer