Malaria Cases in India in Hindi: डेंगू-मलेरिया हर साल एक बड़े खतरे के तौर पर देखे जाते हैं। बारिश का मौसम आते ही डेंगू-मलेरिया अपना कहर बरपाना शुरू कर देते हैं। डेंगू के मामले इस साल आसमान छू रहे थे। वहीं, भारत में मलेरिया के मामलों ने भी लोगों को चिंता में डाल दिया था। लेकिन, अब देश में मलेरिया के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक भारत में मलेरिया के मामले 69 फीसदी तक कम हुए हैं। आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत ने मलेरिया के मामलों में कमी लाने का एक बड़ी जीत हासिल की है।
डब्ल्यूएचओ ने की तारीफ
विश्व मलेरिया रिपोर्ट (WHO Report on Malaria) में जारी आंकड़ों में भारत ने एक मलेरिया को पछाड़ने की ओर एक अहम कदम बढ़ाया है। इसपर डब्ल्यूएचओ ने भारत की सराहना भी की है। वहीं, मलेरिया से होने वाले मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है। हालांकि, जितना देश में मलेरिया कंट्रोल हुआ है इसके मुकाबले भारत अभी तक डेंगू के मामलों में पार नहीं पा सका है। साल 2017 में देश में मलेरिया के 6.4 मिलियन मामले थे, जो साल 2023 तक घटकर केवल 2 मिलियन तक ही रह गए। इससे पता चलता है कि मलेरिया के मामलों में अच्छी खासी गिरावट आई है।
भारत में बाकी देशों से कम है मलेरिया
वैश्विक मलेरिया प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉक्टर डेनियल मदांड़ी के मुताबिक कमल मलेरिया को कम करने में भारत ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं, बात करें अगर अन्य देशों की तो रवांडा, लाइबरिया और बांग्लादेश आदि के मुकाबले भारत में मलेरिया के मामले काफी कम हैं। यह डेटा हर साल बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें - मलेरिया की जांच के लिए कौन-कौन से टेस्ट कराने चाहिए? जानें डॉक्टर से
मेलिरिया से बचने के तरीके
- मेलिरिया से बचने के लिए (Malaria Prevention Tips) आपको घर के बर्तन, टंकी आदि में पानी नहीं जमा होने देना है।
- ऐसे में आपको फुल स्लीव के कपड़े पहनने चाहिए।
- घर में मच्छरदानी या मॉइस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करें।
- मलेरिया से बचने के लिए घर के आस-पास कीटनाशकों का छिड़काव कराएं।