Dengue Cases in Lucknow in Hindi: बारिश आने के साथ ही हर साल वेक्टर बोर्न डिजीज जैसे डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया आदि बढ़ने लगते हैं। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि मानसून जाने के कई दिनों बाद तक भी इस साल डेंगू का कहर खत्म नहीं हो रहा है। लखनऊ में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह न केवल लोगों बल्कि, स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता की बात है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में अबतक डेंगू के कुल 1400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 10 दिनों में डेंगू के 500 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। इसके साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी उछाल देखने को मिला है।
24 घंटे में मिले 64 नए मरीज
लखनऊ में डेंगू के मामलों की रफ्तार इतनी तेज है कि बीते 24 घंटों में डेंगू के 64 नए मरीज देखने को मिले हैं। अलग-अलग इलाकों से मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें से सिल्वर जुबली इलाके से 9, इंदिरानगर में 8 और चंदर नगर से 8 मरीज मिले हैं। लखनऊ में बीते 10 दिनों में कुल 522 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जोकि एक बड़ी संख्या है।
इसे भी पढ़ें - डेंगू में प्लेटलेट्स का कौन-सा स्तर खतरनाक होता है? एक्सपर्ट से जानें
स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील
डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवाई लें साथ ही पूरी बाजू के कपड़े भी पहनें। हाल ही में डेंगू के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात को एक 84 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बता दें कि लखनऊ में अबतक कुल 1292 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)
- डेंगू होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं।
- ऐसे में त्वचा पर रैशेज होने के साथ ही आंखों में दर्द भी हो सकता है।
- डेंगू होने पर उल्टी और मतली की समस्या हो सकती है।
- ऐसे में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द महसूस हो सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version