Doctor Verified

एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 कैंसर, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने हाल ही में खुद को स्टेज 4 कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आइए जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 कैंसर, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट


Tannishtha Chatterji Diagnosis With Stage 4 Cancer In Hindi: एक्ट्रेस तनिष्ठा चैटर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद के स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी साझा की है। इस पोस्ट में वे मुस्कुराती नजर आ रहीं हैं। इस खबर को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। तनिष्ठा चैटर्जी ने कैंसर से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

तनिष्ठा चैटर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले 8 महीने उनके लिए बेहद मुश्किल रहे हैं। कैंसर की बीमारी के कारण ही उन्होंने अपने पिता को खोया है। तनिष्ठा ने बताया कि "8 महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला। लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है। यह प्यार और ताकत के बारे में है। इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता।"

इसे भी पढ़ें: नॉन स्मोकर्स को क्यों हो रहा है लंग कैंसर? जानें डॉक्टर से इसके कारण

परिवार और दोस्तों का मिला साथ

तनिष्ठा की 70 साल की मां और 9 साल की बेटी दोनों उनपर पूरी तरह से उनपर पर निर्भर हैं। लेकिन सबसे मुश्किल पलों में परिवार और दोस्तों का साथ उनकी हिम्मत बना हुए है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

"मुझे एक असाधारण प्यार का एहसास हुआ, जो सामने आता है, जगह बनाता है, और आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देता। मुझे यह प्यार मेरे अद्भुत दोस्तों और परिवार में मिला, जिनके अटूट समर्थन ने, सबसे मुश्किल दिनों में भी, मेरे चेहरे पर सच्ची मुस्कान ला दी।"

इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या कैंसर छूने से फैलता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

तनिष्ठा ने अपने परिवार और दोस्तों का जिकर करते हुए लिखा कि "एआई और रोबोट्स की ओर दौड़ती दुनिया में, असली, भावुक इंसानों की प्यार ही मुझे बचा रही है। उनकी सहानुभूति, उनके संदेश, उनकी उपस्थिति - उनकी मानवता - ही जीवन को वापस ला रही है। महिला मित्रता, उस स्सिटरहुड को सलाम जिसने मेरे लिए प्रचंड प्रेम, गहरी सहानुभूति और अदम्य शक्ति के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।"

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tannishtha Chatterjee (@tannishtha_c)

क्या है स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर? - What Is Oligo Metastatic Cancer In Hindi

नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) के अनुसार, ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर, एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कैंसर अपने स्थान से शरीर के अन्य कुछ हिस्सों में फैल जाता है और यह आमतौर पर पॉली-मेटास्टेटिक कैंसर की तुलना में कम फैलता है। यह कैंसर की एक स्थिति है, जिसमें सर्जरी या रेडिएशन की मदद से इलाज किया जा सकता है।

ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर के लक्षण - Symptoms Of Oligo Metastatic Cancer In Hindi

डॉ. नीतू पांडे के अनुसार, ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर की समस्या होने पर शरीर में कई लक्षण दिख सकते हैं।

  • हड्डियों में दर्द होने
  • हड्डियों के फ्रैक्चर होने
  • चक्कर आने
  • सिर में दर्द होने
  • सांस लेने में परेशानी होने
  • लिवर में पीलिया होने
  • लंग्स से जुड़ी समस्या

All Images Credit- Freepik

Read Next

स्किन को हेल्दी रखने के लिए Nia Sharma चेहरे पर लगाती है ये होममेड फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer

TAGS