Doctor Verified

कुंभ मेले में धूल और प्रदूषण से हो सकती हैं सांस से जुड़ी समस्याएं, बचाव के ल‍िए फॉलो करें ये 7 ट‍िप्‍स

कुंभ मेले में धूल और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनें, हाइड्रेटेड रहें, नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल करें, योग करें और शरीर की इम्‍यून‍िटी बढ़ाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कुंभ मेले में धूल और प्रदूषण से हो सकती हैं सांस से जुड़ी समस्याएं, बचाव के ल‍िए फॉलो करें ये 7 ट‍िप्‍स


कुंभ मेला भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का एक अद्भुत उदाहरण है, जिसमें लाखों लोग इकट्ठा होते हैं। हालांकि, इतने बड़े आयोजन में धूल और प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जो सांस से जुड़ी समस्याओं जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी का खतरा बढ़ा सकता है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही सांस की तकलीफ से जूझ रहे लोगों को ज्‍यादा सावधानी बरतनी चाहिए। मेले के दौरान लगातार भीड़भाड़ और वाहनों के कारण प्रदूषण का स्तर सामान्य से कई गुना ज्‍यादा हो सकता है। यहां दिए गए 7 आसान और असरदार टिप्स आपको और आपके परिवार को इन समस्याओं से बचाने में मदद करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

maha-kumbh-2025

1. मास्क का इस्‍तेमाल करें- Start Wearing Mask

धूल और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क सबसे असरदार उपाय है। N95 मास्क का इस्‍तेमाल करें, क्योंकि यह धूल के कणों और हानिकारक तत्वों को आपके श्वसन तंत्र में जाने से रोकता है। मेले के दौरान मास्क पहनना सुनिश्चित करें, खासकर उन जगहों पर जहां धूल और भीड़ ज्‍यादा हो। अगर आप मास्क का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं, तो प्रदूषण के छोटे-छोटे कण आपके फेफड़ों में जमा हो सकते हैं, जिससे सांस की तकलीफ और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कपड़े वाला, सर्जिकल या कार्बन फिल्टर वाला मास्क, प्रदूषण से बचाने में कौन सा मास्क है सबसे कारगर?

2. भाप लें- Take Steam

कुंभ मेले के दौरान प्रदूषित हवा में सांस लेने से गले में खराश या नाक बंद हो सकती है। दिन में एक या दो बार भाप लेना आपके श्वसन तंत्र को साफ रखेगा और राहत देगा। इसमें आप नीलगिरी तेल या पुदीने की पत्तियों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जो गले और नाक की सफाई में मदद करता है। यह उपाय न केवल प्रदूषण के असर को कम करता है, बल्कि आपकी इम्‍यून‍िटी को भी मजबूत बनाता है। कम से कम 10 मिनट तक भाप लें।

3. हाइड्रेटेड रहें- Stay Hydrated

प्रदूषण से बचने के लिए शरीर को डिटॉक्स करना जरूरी है। दिनभर में ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पिएं। तुलसी या अदरक वाली चाय का सेवन भी फायदेमंद रहेगा। पानी पीने से आपके शरीर के हानिकारक तत्व बाहर निकलते हैं और आपको ताजगी का अनुभव होता है। आप नारियल पानी, नींबू पानी और हर्बल चाय जैसे पेय पदार्थों को भी शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, कैफीन और शराब से बचें, क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं।

4. नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल करें- Use Nasal Spray

नेजल स्प्रे का इस्तेमाल करके अपनी नाक को साफ रखें। यह आपकी नाक में जमा धूल और प्रदूषण के कणों को हटाने में मदद करता है और सांस लेना आसान बनाता है। नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें, खासकर अगर आपको पहले से ही कोई नाक से जुड़ी समस्या है। स्प्रे का इस्‍तेमाल दिन में दो बार करें।

5. रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ाएं- Boost Your Immunity

कुंभ मेले के दौरान अपनी इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाए रखें। ताजे फलों और सब्जियों का सेवन करें। विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थ, जैसे संतरा, आंवला और नींबू, शरीर की इम्‍यून‍िटी को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, हल्दी वाला दूध और तुलसी-अदरक वाली चाय का सेवन आपको सर्दी-खांसी से बचाएगी। जंक फूड और तले हुए खाद्य पदार्थों से बचें, क्योंकि ये आपकी इम्‍यून‍िटी को कमजोर कर सकते हैं।

6. प्रदूषण वाले इलाकों से बचें- Avoid Polluted Place

kumbh-mela-2025

कुंभ मेले में जहां बहुत भीड़ होती है, वहां प्रदूषण का स्तर ज्‍यादा होता है। ऐसे स्थानों पर कम समय बिताएं और जब तक जरूरी न हो, वहां न जाएं। भीड़ से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना सुबह या दोपहर के समय बनाएं। इसके अलावा, उन रास्तों को चुनें जहां भीड़ कम हो और प्रदूषण का लेवल कम हो।

7. योग और प्राणायाम करें- Practice Yoga Daily

सांस से जुड़ी समस्याओं को दूर रखने के लिए प्राणायाम और योग बेहतरीन उपाय हैं। अनुलोम-विलोम और कपालभाति जैसे एक्‍सरसाइज फेफड़ों को मजबूत करते हैं और श्वसन तंत्र को साफ रखने में मदद करते हैं। इन एक्‍सरसाइज को सुबह के समय करें, जब वातावरण साफ होता है। इसके अलावा, योग से स्‍ट्रेस कम होता है और शारीरिक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर रहता है।

कुंभ मेले का आनंद उठाना चाह‍िए। लेकिन, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना न भूलें। इन 7 सुझावों को अपनाकर आप धूल और प्रदूषण से बच सकते हैं और मेले का आनंद बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के ले सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या ठंड के मौसम के कारण सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है? समझें एक्सपर्ट से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version