फ‍िटनेस के ल‍िए जॉग‍िंग शुरू कर रहे हैं? ब‍िगनर्स अपनाएं ये 7 आसान ट‍िप्‍स और जल्‍दी थकने से बचें

बिगिनर्स के लिए जॉगिंग धीरे-धीरे शुरू करें, रन-वॉक मेथड अपनाएं, सही फुटवियर पहनें, सही पॉश्चर रखें, सांस लेने की तकनीक सुधारें और हाइड्रेटेड रहें।
  • SHARE
  • FOLLOW
फ‍िटनेस के ल‍िए जॉग‍िंग शुरू कर रहे हैं? ब‍िगनर्स अपनाएं ये 7 आसान ट‍िप्‍स और जल्‍दी थकने से बचें


फिटनेस बनाए रखने के लिए जॉगिंग एक शानदार एक्सरसाइज है। यह न सिर्फ वजन कम करने में मदद करती है बल्कि हार्ट हेल्थ और मानसिक सेहत के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि, अगर आप शुरुआत में ही गलत तरीके अपनाते हैं, तो जल्दी थकान महसूस हो सकती है, जिससे कई लोग जॉगिंग छोड़ देते हैं। शुरुआत करने वालों के लिए सही तकनीक और प्लानिंग जरूरी होती है। धीरे-धीरे गति बढ़ाने, सही शूज चुनने, स्ट्रेचिंग करने और हाइड्रेशन का ध्यान रखने से आपकी क्षमता बेहतर होगी और आप लंबे समय तक बिना थके जॉगिंग कर पाएंगे। इस लेख में, हम 7 आसान और असरदार टिप्स के बारे में जानेंगे, जो शुरुआती लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होंगे।

1. धीरे-धीरे शुरुआत करें- Start Slowly and Progress Gradually

how-to-start-jogging

अगर आप नए हैं, तो तेज दौड़ने के बजाय धीरे-धीरे शुरुआत करें। पहले कुछ हफ्तों तक ब्रिस्क वॉक और हल्की जॉगिंग करें, फिर धीरे-धीरे गति और दूरी बढ़ाएं। शुरुआत में 10-15 मिनट की जॉगिंग करें और हर हफ्ते 5 मिनट बढ़ाते जाएं। अपने शरीर की सुनें और जरूरत महसूस होने पर ब्रेक लें, ताकि मांसपेशियों पर ज्‍यादा दबाव न पड़े और आपको चोट न लगे।

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है जॉगिंग, एक्सपर्ट से जानें इसके 3 लाभ

2. रन-वॉक मेथड अपनाएं- Follow the Run-Walk Method

शुरुआत में लगातार दौड़ने की कोशिश न करें। 1-2 मिनट जॉगिंग करें, फिर 1 मिनट वॉक करें। इससे शरीर को एडजस्ट होने में मदद मिलेगी और जल्दी थकान के लक्षण नजर नहीं आएंगे। इस मेथड से स्टेमिना बढ़ेगा, जोड़ों पर कम दबाव पड़ेगा और रनिंग का सही फॉर्म विकसित होगा। धीरे-धीरे जॉगिंग के समय को बढ़ाएं और वॉकिंग के समय को कम करें, ताकि शरीर रनिंग के प्रति ज्‍यादा सहनशील बन सके और आपकी परफॉर्मेंस बेहतर हो।

3. सही फुटवियर को चुनें- Choose the Right Footwear

आरामदायक और सपोर्टिव रनिंग शूज पहनना बहुत जरूरी है। गलत जूते पहनने से पैरों में दर्द, चोट और जल्दी थकान हो सकती है। जॉगिंग के लिए हल्के और फ्लेक्सिबल शूज का चुनाव करें जो अच्छी कुशनिंग और एड़ी को सही सपोर्ट दें। गलत फुटवियर से घुटनों और एड़ियों पर अनावश्यक दबाव पड़ सकता है, जिससे चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है।

4. वार्म-अप और कूल-डाउन करें- Do Warm-Up and Cool-Down

जॉगिंग से पहले 5-10 मिनट वार्म-अप करें और बाद में कूल-डाउन स्ट्रेचिंग करें। इससे मांसपेशियों में लचीलापन बना रहेगा और चोट की संभावना कम होगी। वार्म-अप से शरीर की ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होती है, जिससे मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं और झटके से लगने वाली चोटों का खतरा कम हो जाता है। कूल-डाउन से हार्टबीट धीरे-धीरे सामान्य होती है और शरीर की रिकवरी बेहतर होती है।

5. सही पॉश्चर बनाए रखें- Maintain Proper Posture

सीधा खड़े रहें, कंधे रिलैक्स रखें और हाथों को हल्का मोड़कर स्विंग करें। बहुत आगे झुकने या असंतुलित दौड़ने से बचें। शरीर का बैलेंस बनाए रखना जरूरी है ताकि घुटनों और पीठ पर अनावश्यक दबाव न पड़े। पैरों की लैंडिंग हल्की रखें और ज्यादा ऊंचा कूदने से बचें, जिससे पैरों और जोड़ों में दर्द न हो। सही पॉश्चर अपनाने से आपकी जॉगिंग ज्यादा असरदार और कम थकाने वाली होगी।

6. सांस लेने की सही तकनीक अपनाएं- Follow Proper Breathing Technique

जॉगिंग के दौरान सही तरीके से सांस लेना बहुत जरूरी है। नाक से गहरी सांस लें और मुंह से छोड़ें। इससे ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर होती है और स्टेमिना बढ़ता है। जॉगिंग के दौरान सही रिदम में सांस लेने से आपकी दौड़ने की क्षमता बेहतर होती है। लंबी और गहरी सांसें लें, जिससे शरीर को ज्‍यादा ऑक्सीजन मिल सके। अगर आप तेजी से सांसें लेंगे तो जल्दी थकान महसूस होगी।

7. हाइड्रेटेड रहें और सही खानपान अपनाएं- Stay Hydrated and Eat Right

जॉगिंग से पहले और बाद में पानी पिएं। हल्का और संतुलित भोजन करें, जिससे शरीर को एनर्जी मिले और थकान महसूस न हो। पर्याप्त पानी पीने से शरीर डिहाइड्रेशन से बचा रहता है और परफॉर्मेंस बेहतर होती है। दौड़ने से पहले हल्का स्नैक, जैसे केला या ओट्स खाना फायदेमंद हो सकता है। बहुत भारी भोजन करने से बचें, क्योंकि यह पाचन को प्रभावित कर सकता है और जॉगिंग के दौरान असहज महसूस हो सकता है।

जॉगिंग शुरू करना आसान है, लेकिन इसे सही तरीके से करना जरूरी है। ऊपर दिए गए टिप्स को अपनाकर आप अपने जॉगिंग सेशन को ज्यादा असरदार बना सकते हैं और बिना थके लंबे समय तक इसका आनंद ले सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

घर बैठे पूरा करें 10 हजार कदम चलने का लक्ष्‍य, एक्‍सपर्ट से जानें इसका आसान तरीका

Disclaimer