जम्भीरी नींबू के क्या फायदे हैं? जम्भीरी नींबू का इस्तेमाल त्वचा के रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है जैसे त्वचा में जलन, खुजली या सूजन की शिकायत, कीड़े के काट लेने पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जम्भीरी नींबू के रस को पीने से बुखार उतरता है, पेट की समस्या जैसे जलन या दर्द दूर होता है, गठिया रोग में आराम मिलता है, गले का इंफेक्शन दूर होता है आदि। जम्भीरी नींबू की शाखाएं मोटी होती हैं और ये एक फैलने वाली झाड़ी है। जम्भीरी नींबू का छिलका बहुत मोटा होता है और इसके फल सामान्य नींबू से बड़े होते हैं। जम्भीरी नींबू के फल और पत्ते के रस में औषधि गुण होते हैं जिनका इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। जम्भीरी नींबू के फल का स्वाद खट्टा होता है। देश के कई हिस्सों में भी इसका पेड़ पाया जाता है। इस लेख में हम जम्भीरी नींबू के फायदे और उसे इस्तेमाल करने के तरीके पर बात करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
(image source:researchgate)
1. गले का इंफेक्शन दूर करता है जम्भीरी नींबू (Jambhiri nimbu cures throat infection)
गले में इंफेक्शन या गले में खराश होने पर भी आप जम्भीरी नींबू का सेवन कर सकते हैं। गले में इंफेक्शन होने पर आप आप दो गिलास गुनगुने पानी को उबालें और उसमें जम्भीरी के फल का रस और काली मिर्च को कूटकर डाल दें, जब पानी उबलकर आधा हो जाए तो उसमें आधा चम्मच शहद डालकर पिएं, जम्भीरी से ऐसा काढ़ा बनाने का तरीका बेहद आसान है इससे गले का इंफेक्शन दूर होगा।
इसे भी पढ़ें- जलकुंभी के सेवन से मिलता है थायराइड, हाई बीपी, अस्थमा जैसी इन समस्याओं में लाभ, जानें प्रयोग का तरीका
2. गठिया रोग का दर्द दूर करता है जम्भीरी नींबू (Jambhiri nimbu cures arthritis pain)
गठिया रोग के दौरान जोड़ों का दर्द होने पर आप जम्भीरी नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। जम्भीरी नींबू के रस का इस्तेमाल दर्द को दूर करने के लिए कर सकते हैं। आप जोड़ों में दर्द होने पर इसके रस को सुबह-शाम लगाएं तो दर्द जल्दी दूर हो जाएगा।
3. बुखार में जम्भीरी नींबू के फायदे (Jambhiri nimbu cures fever)
(image source:gregalder.com)
बुखार उतारने का उपाय ढूंढ रहे हैं और डॉक्टर व चिकित्सा सहायता से दूर हैं तो बुखार उतारने के लिए जम्भीरी नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। बुखार उतारने के लिए जम्भीरी नींबू के रस को गुनगुने पानी के साथ मिलाएं और उसका सेवन करें। आप चाहें तो अदरक की चाय में भी जम्भीरी नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं। एक कप पानी को अदरक डालकर उबालें फिर उसमें जम्भीरी नींबू का रस मिलाएं और पानी को छानकर पी लें।
4. पेट की समस्याओं को दूर करता है जम्भीरी नींबू (Jambhiri nimbu cures stomach related problems)
अगर आपके पेट में दर्द की समस्या है या पेट में जलन हो रही है तो जम्भीरी रस को गुनगुने पानी के साथ मिलाएं और उसमें पुदीनी का रस मिलाकर पी लें, इससे पेट की जलन दूर हो जाएगी साथ ही दर्द कम होगा। पेट में कीड़े हो जाएं तो उन्हें मिटाने के लिए जम्भीरी के रस का सेवन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मुंह की बदबू, सिरदर्द, लिकोरिया जैसी इन 5 समस्याओं को दूर करती है कबाब चीनी (शीतल चीनी), जानें प्रयोग
5. त्वचा से जुड़े रोगों को दूर करता है जम्भीरी नींबू (Jambhiri nimbu cures skin related problems)
त्वचा में खुजली का उपाय ढूंढ रहे हैं तो आप जम्भीरी नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। जम्भीरी नींबू के रस से खुजली की समस्या दूर होती है इसके अलावा जम्भीरी के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। अगर त्वचा छिल जाए या इंफेक्शन हो जाए तो जम्भीरी के पत्तों का रस आप त्वचा पर लगा सकते हैं। कीड़ा या ततैया के काट लेने पर होने वाली जलन और सूजन को दूर करने में भी जम्भीरी फायदेमंद मानी जाती है।
अगर आप किसी गंभीर त्वचा रोग या बीमारी के मरीज हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही जम्भीरी नींबू का इस्तेमाल करें।
(main image:wikipedia)
Read more on Ayurveda in Hindi