
प्रेग्नेंसी हर महिला के जीवन का सबसे खास दौर होता है, लेकिन इसी दौरान शरीर में कई ऐसे बदलाव होते हैं जो कभी-कभी चिंता का कारण बन जाते हैं। उन्हीं में से एक है गर्भावस्था में पेशाब में खून आना (Blood in Urine During Pregnancy)। यह स्थिति ज्यादातर महिलाओं के लिए डराने वाली होती है, क्योंकि पेशाब में खून दिखना किसी गंभीर इंफेक्शन, किडनी स्टोन या हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है। दरअसल, प्रेग्नेंट महिला के शरीर में बढ़ते हार्मोन और गर्भाशय यानी यूट्रस के दबाव के कारण मूत्रमार्ग (Urinary Tract) पर असर पड़ता है। अगर प्रेग्नेंट महिला को पेशाब में खून आने के साथ जलन, दर्द, बुखार या बार-बार पेशाब आने की समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस लेख में जयपुर के दिवा अस्पताल और आईवीएफ केंद्र की प्रसूति एवं स्त्री रोग की विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शिखा गुप्ता (Dr. shikha gupta, Laparoscopic surgeon and IVF specialist, DIVA hospital and IVF centre) से जानिए, प्रेग्नेंसी के दौरान पेशाब से खून आने का कारण और इलाज।
प्रेग्नेंसी में पेशाब में खून आने के कारण और इलाज - Blood In Urine During Pregnancy Treatment
प्रेग्नेंट महिलाओं में पेशाब में खून आने को हेमट्यूरिया (Hematuria) कहा जाता है। इसके लक्षणों में पेशाब का गुलाबी, लाल या भूरे रंग का दिखाई देना शामिल है। कई बार खून आंखों से दिखाई नहीं देता, लेकिन जांच (Urine Test) में इसकी पुष्टि हो जाती है। इसके अलावा कुछ महिलाओं को पेशाब के दौरान जलन, दर्द, बार-बार पेशाब आने की इच्छा या बुखार जैसी शिकायत भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: यूरिन ब्लीडिंग और पाइल्स में लाभकारी है कचनार फूल का काढ़ा, जानें सेवन विधि और फायदे
प्रेग्नेंसी में पेशाब में खून आने के कारण - Causes of blood in urine during pregnancy
- प्रेग्नेंसी में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI आम है। गर्भाशय के बढ़ने से मूत्राशय पर दबाव पड़ता है, जिससे बैक्टीरिया आसानी से फैल सकते हैं। यह पेशाब में खून, जलन और दर्द का कारण बनता है।
- हार्मोनल बदलावों के कारण किडनी स्टोन बन सकते हैं, जो पेशाब में खून और पीठ दर्द का कारण बनते हैं।
- मूत्राशय में इंफेक्शन होने से सूजन और ब्लीडिंग हो सकती है।
- कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर बढ़ने से भी पेशाब में खून आ सकता है।
- कुछ महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण हल्का ब्लड आना सामान्य हो सकता है।
- कुछ आयरन या विटामिन सप्लीमेंट्स से पेशाब का रंग गहरा हो सकता है, जिसे कई बार खून समझ लिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: पेशाब में खून आना हो सकता है कई तरह के कैंसर का शुरुआती संकेत, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

प्रेग्नेंसी में पेशाब में खून आने का इलाज - how to treat blood in urine during pregnancy
- अगर कारण UTI है तो डॉक्टर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सुरक्षित एंटीबायोटिक दवाएं देते हैं।
- दिनभर में खूब पानी पीने से मूत्र साफ रहता है और इंफेक्शन की संभावना कम होती है।
- किडनी स्टोन के इलाज के लिए दवाओं का सेवन डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है।
- निजी अंगों की सफाई बहुत जरूरी है, ताकि बैक्टीरिया इंफेक्शन न फैला सके।
- कॉफी और मसालेदार भोजन से बचें, ऐसे फूड्स मूत्राशय को उत्तेजित करते हैं, जिससे दर्द और जलन बढ़ सकती है।
- तनाव और थकान से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है, इसलिए पर्याप्त नींद और बैलेंस डाइट जरूरी है।
कब करें डॉक्टर से संपर्क?
अगर प्रेग्नेंट महिला को पेशाब में खून दिखे, पेशाब करते समय तेज दर्द या जलन महसूस हो, बुखार आए या कमर के निचले हिस्से में दर्द हो, तो बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
निष्कर्ष
प्रेग्नेंसी में पेशाब में खून आना हमेशा घबराने की बात नहीं होती, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी सही नहीं है। यह शरीर का संकेत है कि कहीं न कहीं इंफेक्शन या असंतुलन हो सकता है। समय पर जांच, उचित दवा और हेल्दी डेली रूटीन से इस स्थिति को पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकता है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
- गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?प्रेग्नेंसी की शुरुआत में महिलाओं को थकान, मतली, बार-बार पेशाब आना, हल्का सिर दर्द और मूड स्विंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। पीरियड रुकना इसका सबसे प्रमुख लक्षण है।
- क्या प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज कर सकते हैं?हां, लेकिन हल्की और सुरक्षित एक्सरसाइज जैसे वॉकिंग, प्रेग्नेंसी योग या ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। डॉक्टर की सलाह के बिना भारी एक्सरसाइज न करें।
- क्या प्रेग्नेंसी में तनाव बच्चे पर असर डालता है?बहुत ज्यादा तनाव हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकता है और बच्चे के विकास पर भी असर डाल सकता है। मेडिटेशन, म्यूजिक और पर्याप्त नींद से तनाव को कम किया जा सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
- Current Version
- Oct 31, 2025 13:51 IST Published By : Akanksha Tiwari