Doctor Verified

क्‍या एंटीबायोटिक दवाएं भी डायर‍िया का कारण बन सकती हैं? एक्‍सपर्ट से जानें

एंटीबायोटिक दवाएं, बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन को दूर करती हैं। कुछ लोगों को इन दवाओं से पेट की समस्‍याएं होती हैं जैसे- डायर‍िया, पेट दर्द आदि।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या एंटीबायोटिक दवाएं भी डायर‍िया का कारण बन सकती हैं? एक्‍सपर्ट से जानें

Can Antibiotics Cause Diarrhea: दवाओं की मदद से बीमारी का इलाज क‍िया जाता है। हर बीमारी की दवा अलग है। इसी तरह एंटीबायोट‍िक्‍स का इस्‍तेमाल बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन से लड़ने के ल‍िए क‍िया जाता है। एंटीबायोटिक्स, वे रसायन होते हैं जो जीवाणुओं के खिलाफ लड़ाई में इस्‍तेमाल किए जाते हैं। ये दवाएं बैक्टीरियल इंफेक्शन्स को खत्‍म करने में मदद करती हैं, जैसे कि बुखार, सूजन, और अन्य लक्षणों को कम करना। इन एंटीबायोट‍िक्‍स का इस्‍तेमाल करने की सलाह डॉक्‍टर देते हैं। उससे पहले वे बैक्टीरियल इंफेक्शन की जांच करके समझते हैं क‍ि मरीज का इलाज एंटीबायोट‍िक्‍स देकर करना है या नहीं। दवाओं को केम‍िकल्‍स के साथ बनाया जाता है। कई बार इन दवाओं का भी नकारात्‍मक असर शरीर पर पड़ता है। उदाहरण के ल‍िए- कई दवाएं ऐसी हैं ज‍िनका सेवन करने से पाचन तंत्र ब‍िगड़ जाता है। कई लोगों को एंटीबायोट‍िक्‍स खाकर पेट में दर्द और डायर‍िया जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। इस लेख में जानेंगे क‍ि क्‍या वाकई एंटीबायोट‍िक दवाओं से डायर‍िया होता है? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

antibiotics side effects

क्‍या एंटीबायोटिक दवाओं से डायर‍िया होता है?- Can Antibiotics Cause Diarrhea

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि एंटीबायोट‍िक दवाएं खाने से डाय‍र‍िया की समस्‍या हो सकती है। एंटीबायोट‍िक दवाओं का सेवन, बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन को खत्‍म करने के ल‍िए क‍िया जाता है। बैड बैक्‍टीर‍िया के कारण, बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन होता है। कभी-कभी गुड बैक्‍टीर‍िया के साथ बैड बैक्‍टीर‍िया भी मर जाते हैं। इस वजह से पाचन तंत्र ब‍िगड़ जाता है और डायर‍िया हो सकता है। डॉ सीमा ने बताया क‍ि एंटीबायोट‍िक्‍स के साइड इफेक्‍ट्स माइल्‍ड होते हैं और थोड़े समय में ये लक्षण खुद ही खत्‍म हो जाते हैं। हालांक‍ि बूढ़ें लोगों में, एंटीबायोट‍िक्‍स लेने के बाद, डायर‍िया के लक्षण ज्‍यादा समय के ल‍िए रह सकते हैं क्‍योंक‍ि उन लोगों का पाचन तंत्र खराब होता है।  

एंटीबायोट‍िक्‍स खाने का सही तरीका- How to Eat Antibiotics  

  • कई लोग एंटीबायोट‍िक्‍स का सेवन तो करने लगते हैं लेक‍िन दवा का कोर्स पूरा नहीं करते। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं, तो इससे बचें। अगर आप एंटीबायोट‍िक्‍स का कोर्स पूरा नहीं करेंगे, तो शरीर में मौजूद बैक्‍टीर‍िया, सुपरबग्‍स का रूप ले लेंगे।
  • एंटीबायोटिक्स को केवल डॉक्टर की सलाह के मुताब‍िक ही खाएं। 
  • डॉक्टर की सलाह पर दवा खाएं, अक्सर इन्हें भोजन के पहले या बाद में लेने की सलाह दी जाती है। कुछ एंटीबायोटिक्स भोजन के साथ लेने पर पेट की समस्याओं को रोकने में मदद कर सकते हैं।
  • दवा लेने के समय ज्‍यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए। इससे पेट की समस्याओं को रोकने में मदद म‍िलती है। 
  • प्रोबायोटिक्स स्वस्थ बैक्टीरिया होते हैं, जो दवाओं के दुष्प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। जैसे सूजन और दस्त। अध्ययनों में पाया गया है कि एंटीबायोटिक के साथ प्रोबायोटिक्स लेने से दस्त को रोकने में मदद मिल सकती है। एंटीबायोट‍िक्‍स दवाओं को 1 से ज्‍यादा द‍िन के ल‍िए खा रहे हैं, तो प्रोबायोट‍िक्‍स को डाइट में शाम‍िल करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

27 June 2024: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer