Doctor Verified

पेशाब में खून आना हो सकता है कई तरह के कैंसर का शुरुआती संकेत, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

कुछ लोगों को यूरिन में रक्त आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस लेख में जानते हैं कि किस तरह के कैंसर में व्यक्ति को यूरिन में रक्त के थक्के दिखाई दे सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेशाब में खून आना हो सकता है कई तरह के कैंसर का शुरुआती संकेत, डॉक्टर से जानें इनके बारे में


कुछ लोगों को किड़नी, ब्लैडर व अन्य इंफेक्शन की वजह से यूरिन में बदलाव व रक्त दिखाई देते हैं। हालांकि, यूरिन में रक्त आना या रक्त के थक्के दिखाई देना कई तरह की गंभीर बीमारियों की ओर भी इशारा करता है। यूरिन में रक्त या थक्के आने को हैमट्यूरिया कहा जाता है। अक्सर लोग यूरिन में रक्त आने की समस्या में घबरा जाते हैं। साथ ही, मान लेते हैं कि यह समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी। लेकिन, इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। किसी भी तरह की बीमारी को शुरुआती दौर में ही पता लगाकर इलाज करना आसान होता है। डॉक्टर्स बताते हैं कि यूरिन में खून आना कई बार कैंसर का संकेत हो सकता है। लेकिन, इसके लिए कई तरह के टेस्ट से किए जाते हैं। इस लेख में यशोदा अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट डॉ वैभव सिंह से जानते हैं कि यूरिन में रक्त आना या थक्के दिखाई देना किस तरह के कैंसर का संकेत हो सकता है।

यूरिन में ब्लड आना किस कैंसर की ओर संकेत करता है - Types Of Cancer That Cause Blood Clots In Urine In Hindi

ब्लैडर कैंसर (Bladder Cancer)

यूरिन में रक्त या रक्त के थक्कों का सबसे आम कारण मूत्राशय का कैंसर (ब्लैडर कैंसर) हो सकता है। यह तब होता है जब ब्लैडर की परत में असामान्य कोशिकाएं विकसित होती हैं और कैंसर का रूप ले लेती हैं। यह कुछ तरह के कैमिकल्स, धूम्रपान और बार-बार यूरिन इंफेक्शन से जुड़ी हो सकती है।

types-of-cancer-that-causes-blood-clots-in-urine-main

प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer)

पुरुष में पाया जाने वाला यह एक सबसे आम कैंसर होता है। अधिक उम्र में बुजुर्ग पुरुषों को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टर्स बताते हैं जब प्रोस्टेट ग्रंंथि बढ़ जाती है, या उसमें ट्यूमर बनने लगता है, तो यूरिनरी ट्रैक्ट में दबाव पड़ता है। जिससे यूरिन में रक्त के थक्के या रक्त आने की समस्या हो सकती है।

यूरिनरी ट्रैक्ट का कैंसर (Urothelial Cancer)

यह कैंसर यूरिनरी ट्रैक्ट के हिस्से को प्रभावित करता है। इसमें यूरेटर और यूथेरा भी शामिल किया जाता है। इस कैंसर के कारण रोगी को यूरिन में ब्लड और ब्लड क्लॉट दिखाई दे सकते हैं।

किडनी का कैंसर (Kidney Cancer)

कुछ रोगियों को किडनी से जुड़ी समस्या जैसे ट्यूमर आदि की वजह से यूरिन यानी पेशाब में रक्त या रक्त के थक्ते आते दिखाई दे सकते हैं। इसमें कैंसर किडनी की रक्त की नलिकाओं और यूरिन बनाने वाली प्रणाली को प्रभावित करता है।

सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। जब महिलाओं के सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) में असामान्य कोशिकाओं का निर्माण होता है, तो इससे कैंसर बनने की संभावना बढ़ जाती है। कुछ मामलों में यह कैंसर यूरिनरी ट्रैक्ट को प्रभावित कर सकता है, ऐसे में यूरिन में ब्लड दिखाई दे सकता है।

कैंसर की पहचान कैसे की जाती है?

यूरिन में रक्त आने पर डॉक्टर मरीज को यूरिन एनालिसिस (Urine Analysis) की सलाह देते हैं। इसमें रक्त में कैंसर की कोशिकाओं की पहचान की जाती है। इसके अलावा, सीटी स्कैन (CT Scan), सिस्टोस्कोपी (Cystoscopy), बायोप्सी (Biopsy) और अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : कैंसर के मरीजों को फंगल इंफेक्शन होने पर क्या जोखिम हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

What Types Of Cancers Can Cause Blood Clots In Hindi: यूरिन में ब्लड और ब्लड के थक्के आना एक गंभीर समस्या की ओर संकेत करता है। हालांकि यह हर बार कैंसर की ओर इशारा करें यह संभाव नहीं है। लेकिन, समय पर चांज कराने से आप कैसंर की पहचान शुरुआती दौर में ही कर सकते हैं। डॉक्टर्स बताते हैं कि पहली स्टेज के कैंसर का इलाज करना आसान होता है। साथ ही, सही समय पर इलाज मिलने से कैंसर की जटिलताओं को कम किया जा सकता है। लेकिन, इसके लिए आवश्यक है कि किसी भी तरह के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और समय पर डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer