Urine me Khoon Kyu Aata Hai: पेशाब में खून निकलना किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। पेशाब में खून निकलने की समस्या को बिलकुल अनदेखा नहीं करना चाहिए। यह समस्या गंभीर बीमारियों के कारण हो सकता है। पेशाब में खून आने को मेडिकल टर्म में हेमट्यूरिया (Hematuria) कहा जाता है। अक्सर लोग पेशाब में खून निकलने पर डर जाते हैं, लेकिन डॉक्टर को बताने में हिचकिचाते हैं। लेकिन, आपको इस समस्या को बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और जरूर टेस्ट करवाने चाहिए। आइए, फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार से जानते हैं कि पेशाब में किन बीमारियों के कारण खून आता है?
पेशाब में खून आना कौन सी बीमारी के लक्षण हैं?
1. यूटीआई की समस्या
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) एक आम समस्या है। यह महिलाओं और पुरुषों, दोनों को हो सकता है। हालांकि, महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। यूटीआई की वजह से व्यक्ति को पेशाब में जलन और दर्द की समस्या हो सकती है। कुछ मामलों में यूटीआई की वजह से पेशाब में खून भी निकल सकता है।
इसे भी पढ़ें- Blood in Urine: पेशाब में खून क्यों आता है? डॉक्टर से जानें 3 कारण
2. किडनी की पथरी
किडनी की पथरी एक पीड़ादायक समस्या है। इसकी वजह से पीठ और पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। किडनी की पथरी, पेशाब में दर्द और खिंचाव का कारण भी बन सकता है। इतना ही नहीं, किडनी की पथरी होने पर पेशाब में खून भी निकल सकता है। अगर आपको पेशाब में खून निकल रहा है, तो एक बार अल्ट्रासाउंड जरूर करवाएं।
3. बढ़ा हुआ प्रोस्टेट
प्रोस्टेट एक छोटी ग्रंथि है, यह पुरुषों में पाई जाती है। लेकिन, कुछ पुरुषों में इसका आकार बढ़ सकता है। बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, पुरुषों में होने वाली एक समस्या है। इसकी वजह से पुरुषों को पेशाब में खून आ सकता है। बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, पेशाब में रक्त का एक सामान्य कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों में पेशाब के साथ खून आने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसका इलाज
4. कुछ प्रकार की दवाइयां
कुछ दवाइयां भी पेशाब में खून निकलने का कारण बन सकती हैं। अगर कोई व्यक्ति एंटी-इंफ्लेमेटरी या खून को पतला करने वाली दवाइयां ले रहा है, तो उसे पेशाब के साथ खून निकलने की समस्या हो सकती है। इसलिए अगर इन दवाइयों की वजह से आपको पेशाब में खून निकल रहा हो तो एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।
5. किडनी की बीमारियां
किडनी की बीमारियां जैसे- किडनी का कैंसर, पथरी या किसी तरह की चोट भी पेशाब में खून निकलने का कारण बन सकती हैं। अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है तो पेशाब के साथ खून निकलना बेहद आम है। इस स्थिति को बिलकुल नजरअंदाज न करें। क्योंकि कुछ मामलों में पेशाब के साथ खून निकलना किडनी के कैंसर का संकेत हो सकता है।