Doctor Verified

खून की उल्टी होने के क्या कारण होते हैं? जानें और समय पर बरतें सावधानी

Khoon ki Ulti: आपने अक्सर महसूस किया होगा कि कुछ लोगों को उल्टी में खून आने लगता है। हर बार उल्टी में खून आना गंभीर समस्या का संकेत नहीं होता है। लेकिन, इसके सही कारणों को समझना बेहद आवश्यकत होता है। ऐसे में आगे जानते हैं कि उलटी में खून आने के क्या कारण हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
खून की उल्टी होने के क्या कारण होते हैं? जानें और समय पर बरतें सावधानी


Causes Of Blood Vomit:कई बार उल्टी करते समय लोगों को उल्टी में खून दिखाई देने लगता है। सामान्यतः तो ऐसे लक्षण देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन, कई बार गला छिलने की वजह से भी उल्टी के साथ या उल्टी के बाद खून आता दिखाई दे सकता है। लेकिन, यदि आपको उल्टी के साथ खून निकलता दिखाई दे रहा है तो यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। इस लक्षण को अनदेखा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। मेडिकल साइंस में उल्टी के साथ खून आने की समस्या को हेमेटेमेसिस (hematemesis) कहा जाता है। अक्सर लोग इसे आम उल्टी समझकर समय पर इलाज नहीं करवाते, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। इस लेख में डॉ. जी.एस. लांबा, डायरेक्टर, मेडिकल और इंटरवेंशनल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली से जानेंगे कि खून की उल्टी के प्रमुख कारण क्या हो (causes of vomiting blood) सकते हैं, यह किन बीमारियों से जुड़ी होती है, और समय रहते किस तरह की सावधानी जरूरी है।

खून की उल्टी होने के प्रमुख कारण - Causes Of Blood Vomit in Hindi

जब उल्टी के साथ खून बाहर आता है तो उसे खून की उल्टी कहा जाता है। खून की उल्टी कई कारणों से हो सकती है और इसे गंभीर समस्या मानना चाहिए। सबसे आम कारणों में पेट या गले में घाव, एसिडिटी या गैस्ट्रिक अल्सर, खाने की नली की चोट, वजन घटाने के लिए खतरनाक दवाओं का सेवन, या पेट की सूजन शामिल हैं। उल्टी में आने वाला खून लाल, काला, भूरे रंग, या कॉफी जैसा गाढ़ा हो सकता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि खून पेट में जाकर पचने लगा था। खून की उल्टी आमतौर पर पाचन तंत्र में ब्लीडिंग (bleeding in the digestive tract) के कारण होती है, और यह कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है। आगे जानते हैं खून में उल्टी आने के कुछ प्रमुख कारणों (khoon ki ulti kyu hoti hai) के बारे में।

पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcer)

यह सबसे आम कारणों में से एक है। पेट की भीतरी परत पर घाव बनने से जब वह फटता है, तो खून बाहर आता है जो उल्टी के रूप में दिखाई देता है।

लिवर सिरोसिस और इसोफैगल वेरीसीज (Esophageal Varices)

लिवर सिरोसिस के कारण इसोफैगस (भोजन नली) में रक्त वाहिकाएं सूज जाती हैं। जब ये फट जाती हैं, तो भारी मात्रा में खून की उल्टी हो (khoon ki ulti ke karan) सकती है। यह बेहद खतरनाक स्थिति होती है।

causes of vomiting blood in

गैस्ट्राइटिस (Gastritis)

पेट की परत में सूजन या संक्रमण के कारण हल्का-फुल्का खून आ सकता है, खासकर अगर व्यक्ति शराब, तंबाकू या तीखे मसालों का सेवन करता हो।

ज्यादा शराब पीना

लंबे समय तक भारी मात्रा में शराब पीने से पेट और इसोफैगस की नसों में क्षति हो सकती है, जिससे खून बहने लगता है।

ज्यादा खांसी या उल्टी के प्रयास से फटना (Mallory-Weiss Tear)

लगातार खांसी या बार-बार उल्टी करने से भोजन नली की परत में दरारें आ जाती हैं, जिससे हल्का या कभी-कभी ज्यादा खून निकल (Khoon ki ulti) सकता है।

कैंसर

गैस्ट्रिक कैंसर या इसोफैगस कैंसर भी खून की उल्टी का कारण बन सकता है। यह अक्सर 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में देखा जाता है।

खून पतला करने वाली दवाइयां

यदि कोई व्यक्ति ब्लड थिनर दवाएं (जैसे Aspirin, Warfarin) ले रहा है और पेट में अल्सर है, तो रक्तस्राव होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

खून की उल्टी को पहचानने के लक्षण - Symptoms Of Blood Vomit in Hindi

  • उल्टी में ताजा लाल रंग का खून आना
  • उल्टी में काले या भूरे रंग के थक्के
  • पेट में तेज दर्द या जलन
  • चक्कर आना या बेहोशी
  • बहुत ज्यादा थकावट या कमजोरी
  • यदि ऊपर दिए गए लक्षण दिखाई दें, तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है और तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है।

खून की उल्टी के कारणों की जांच कैसे की जाती है?

डॉक्टर उल्टी में खून आने की जांच के लिए नीचे दिए टेस्ट करने की सलाह दे सकते हैं।

  • एंडोस्कोपी – भोजन नली और पेट के अंदरूनी हिस्से की जांच
  • ब्लड टेस्ट – खून की मात्रा और संक्रमण की पुष्टि
  • अल्ट्रासाउंड या CT स्कैन – लिवर या अन्य अंगों की स्थिति देखने के लिए
  • स्टूल टेस्ट – मल में खून की पुष्टि के लिए

उल्टी में खून आने से कैसे बचाव करें? - How To Prevention Vomiting Blood In Hindi - Khoon Ki Ulti se Bachav

  • खून की उल्टी रोकने के लिए आप अल्सर या गैस की समस्या होने पर नियमित जांच (khoon ki ulti rokne ke upay) करवाएं।
  • अधिक शराब या तंबाकू का सेवन न करें।
  • दर्द निवारक या खून पतला करने वाली दवाओं का सीमित और डॉक्टर की सलाह से सेवन करें।
  • खाली पेट ज्यादा मसालेदार खाना न खाएं।
  • तनाव से बचें, क्योंकि यह पेट की समस्याओं को बढ़ाता है। 

इसे भी पढ़ें: उल्टी रोकने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

Causes Of Vomiting Blood in Hindi: खून की उल्टी (khoon ki Ulti) कोई साधारण लक्षण नहीं है। यह शरीर में छिपी हुई गंभीर बीमारी की ओर संकेत करता है। यदि इसका इलाज समय रहते नहीं किया गया, तो यह जानलेवा स्थिति में बदल सकती है। इसलिए इसे कभी भी नजरअंदाज न करें।

FAQ

  • खून की उल्टी होने पर कौन सी बीमारी होती है?

    खून की उल्टी (Khoon ki Ulti) पेट में अल्सर, गैस्ट्राइटिस, एसोफेजियल वैरिकाज (सूजी हुई रक्त वाहिकाएं), और गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) कुछ सामान्य कारण का संकेत हो सकता है।
  • खून की उल्टी कैसे रोकें?

    खून की उल्टी के सही कारणों की पहचान के लिए डॉक्टर आपको कुछ जांच के लिए सलाह देते हैं। इसके बाद रोग के दूर करके उल्टी को रोका जा सकता है।
  • खून की उल्टी के बाद गले को कैसे शांत करें?

    कई बार उल्टी से गला छिल जाता है। ऐसे में गले की जलन को शांत करने के लिए आप तरल पदार्थ का सेवन करें। साथ ही, ज्यादा तला या भुना खाना खाने से भी बचें।

 

 

 

Read Next

कोलन कैंसर में क्या खाएं और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS