Doctor Verified

Blood in Urine: पेशाब में खून क्यों आता है? डॉक्टर से जानें 3 कारण

अगर पेशाब में एक ड्रॉप भी खून आ रहा है, तो इसे अनदेखा न करें। पेशाब में खून निकलने के कई कारण हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Blood in Urine: पेशाब में खून क्यों आता है? डॉक्टर से जानें 3 कारण


Blood in Urine Causes in Hindi: पेशाब में खून आना कोई आम समस्या नहीं है। पुरुष और महिला, दोनों को यह समस्या हो सकती है। अगर पेशाब में एक बूंद खून भी आता है, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पेशाब में खून आना एक खतरनाक समस्या हो सकती है। इस स्थिति को मेडिकल टर्म में हेमाट्यूरिया कहा जाता है। जब मूत्रपथ के रास्त में कोई संक्रमण होता है, तो इसकी वजह से पेशाब में खून आ सकता है। इसके अलावा, कई अन्य कारणों से भी पेशाब में खून निकल सकता है। आइए, प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ और किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ. नितिन श्रीवास्तव से जानते हैं पेशाब में खून निकलने के कारण-

पेशाब में खून क्यों आता है?- Blood in Urine Causes in Hindi

1. किडनी स्टोन

डॉ. नितिन श्रीवास्तव बताते हैं किडनी स्टोन की वजह से भी पेशाब में खून निकल सकता है। अगर आप 60 वर्ष की उम्र से कम है और पेशाब में खून निकल रहा है, तो किडनी स्टोन इसका एक मुख्य कारण हो सकता है। जी हां, किडनी में पथरी होने पर आपको पेशाब में खून निकल सकता है। जब किडनी में पथरी होती है, तो पेशाब में खून निकलना एक आम समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- किडनी स्टोन (पथरी) से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 तरल पदार्थ, मिलेगा लाभ

2. कैंसर 

डॉ. नितिन श्रीवास्तव बताते हैं अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, तो कैंसर की वजह से पेशाब में खून निकल सकता है। जी हां, पेशाब में खून निकलना, कैंसर का एक मुख्य लक्षण हो सकता है। इसलिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पेशाब में खून निकलने पर कैंसर की जांच जरूर करवानी चाहिए। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो दुनियाभर में होने वाले मौतों का एक मुख्य कारण है। खासकर, किडनी के कैंसर की वजह से पेशाब में खून निकल सकता है। 

blood in urine

3. संक्रमण

मूत्रपथ के रास्ते में संक्रमण की वजह से भी पेशाब में खून निकल सकता है। अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा है। साथ ही, पेशाब में खून भी निकल रहा है, तो इसका कारण संक्रमण हो सकता है। पेशाब मार्ग में संक्रमण की वजह से खून निकल सकता है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

अगर आपको भी पेशाब में खून निकल रहा है, तो इस स्थिति को बिल्कुल भी अनदेखा न करें। आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और इलाज शुरू करवाना चाहिए। 

Read Next

क्या अक्सर होने वाला सिरदर्द स्ट्रोक का संकेत हो सकता है? जानें न्यूरोलॉजिस्ट से

Disclaimer