Doctor Verified

क्या अक्सर होने वाला सिरदर्द स्ट्रोक का संकेत हो सकता है? जानें न्यूरोलॉजिस्ट से

Are Headaches A Sign Of Stroke Hindi: सिरदर्द स्ट्रोक का संकेत हो सकता है। हालांकि, इसके साथ अन्य लक्षण भी नजर आते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या अक्सर होने वाला सिरदर्द स्ट्रोक का संकेत हो सकता है? जानें न्यूरोलॉजिस्ट से


Are Headaches A Sign Of Stroke Hindi: सिरदर्द एक सामान्य समस्या है। इसके पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं। घंटों एक ही जगह बैठकर मोबाइल स्क्रॉल करने से लेकर लंबे समय तक रीडिंग करने तक। सिरदर्द की वजह हो सकते हैं। यहां तक कि अगर किसी को आंखों से जुड़ी समस्या, डिहाइड्रेशन या सर्दी-जुकाम है, तो सिरदर्द हो सकता है। कहने का मतलब है कि सिरदर्द किसी भी बीमारी का लक्षण हो सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि कुछ खास किस्म के स्ट्रोक के संकेत के तौर पर भी सिरदर्द हो सकता है। क्या यह वाकई सच है? स्ट्रोक आने से पहले किस तरह के लक्षण नजर आते हैं, शारदा हॉस्पिटल में प्रमुख एवं वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजी डॉ. एस.एच. मित्तल से जानते हैं। 

क्या सिरदर्द स्ट्रोक का संकेत हो सकता है- Are Headaches A Sign Of Stroke Hindi

Are Headaches A Sign Of Stroke Hindi

हां, यह सच है कि सिरदर्द कुछ तरह के स्ट्रोक का शुरुआती संकेत हो सकता है। हालांकि, स्ट्रोक से पहले होने वाला सिरदर्द, अन्य सिरदर्द की तुलना में अलग और अधिक तीव्र हो सकता है। स्ट्रोक आने से पहले सिरदर्द के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी देखी जा सकती हैं, जैसे धुंधला नजर आना, बोलने में तकलीफ होना, शब्द सुनने-समझने में दिक्कत होना आदि। ऐसे में हम यह तो कह सकते हैं कि स्ट्रोक के लक्षणों के तौर पर सिरदर्द हो सकता है। लेकिन, हर प्रकार का सिरदर्द स्ट्रोक का ही संकेत हो, यह जरूरी नहीं है। इसलिए, यह आवश्यक है कि स्ट्रोक आने वाला है या नहीं, यह कंफर्म करने के लिए इसके अन्य लक्षणों पर भी गौर करें।

इसे भी पढ़ें: शरीर में कमजोरी और सिरदर्द हो सकते हैं ब्रेन स्ट्रोक के संकेत, जानें इसके लक्षण और बचाव

स्ट्रोक कैसे सिरदर्द का कारण बनता है- How Stroke Causes Headaches In Hindi

How Stroke Causes Headaches In Hindi

स्ट्रोक एक गंभीर स्थिति है। स्ट्रोक तब होता है, जब ब्रेन में ब्लड फ्लो बाधित हो जाता है। यही स्थिति सिरदर्द का कारण बन सकती है। स्ट्रोक दो प्रकार के होते हैं, दोनों ही सिरदर्द का कारण बन सकते हैं। 

  • इस्केमिक स्ट्रोक (Ischemic stroke): यह तब होता है जब ब्रेन को ऑक्सीजन रिच ब्लड आपूर्ति करने वाली धमनी यानी आर्टरी ब्लॉक हो जाती है। ऐसे में ब्लड फ्लो में कमी आ जाती है। ब्लड फ्लो की कमी के कारण ब्रेन सेल्स मर हो सकते हैं।
  • ब्रेन हैमरेज: ब्रेन हैमरेज तब होता है, जब ब्रेन की कोई नस फट जाती है। ऐसे में ब्रेन में ब्लीडिंग होने लगती है। ब्रेन हैमरेज का एक सामान्य उदाहरण  subarachnoid hemorrhage है। इस प्रकार के स्ट्रोक वाले रोगियों में लक्षण के रूप में अचानक और गंभीर सिरदर्द होने लगता है।

सिरदर्द के अलावा स्ट्रोक के अन्य लक्षण- Other Stroke Symptoms In Hindi

स्ट्रोक आने पर अगर सिरदर्द हो, तो व्यक्ति को अन्य लक्षण भी नजर आने लगते हैं, जैसे-

  • शरीर के एक आधे हिस्से में कमजोरी होना
  • शरीर का एक तरफ सुन्न हो जाना
  • चक्कर आना (वर्टिगो) या बैलेंस बनाने में दिक्कत होना
  • बातचीत करने में दिक्कत होना या शब्दों का सही तरह से उच्चारण न कर पाना
  • लिखने या चीजों को पकड़ने में दिक्कत आना
  • चीजों को मैनेज करने में परेशानी होना 
  • आंखें कमजोर होना
  • चेहरा टेढ़ा होना।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Abdominal TB: क्या एक बार इलाज के बाद पेट का टीबी दोबारा हो सकता है? जानें इसके जोखिम कारक

Disclaimer