Doctor Verified

Abdominal TB: क्या एक बार इलाज के बाद पेट का टीबी दोबारा हो सकता है? जानें इसके जोखिम कारक

Can Abdominal TB Come Back After Treatment In Hindi: यह सच है कि पेट का टीबी ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है। इसलिए, ट्रीटमेंट पूरा करवाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Abdominal TB: क्या एक बार इलाज के बाद पेट का टीबी दोबारा हो सकता है? जानें इसके जोखिम कारक


Can Abdominal TB Come Back After Treatment In Hindi: टीबी एक गंभीर बीमारी है। अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जए, तो जानलेवा भी साबित हो सकती है। आमतौर पर यही माना जाता है कि टीबी फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है। जबकि, टीबी फेफड़ों के साथ-साथ शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। इसमें पेट भी शामिल हैं। टीबी को ट्यूबरक्लोसिस के नाम से भी जाना जाता है। पेट में टीबी होना बहुत ही घातक हो सकता है। इसलिए, जरूरी है कि इसका प्रॉपर इलाज किया जाए और पूरी ठीक होने तक ट्रीटमेंट पर गौर किया जाए। आपने अक्सर सुना होगा कि अगर टीबी का इलाज सही तरह न किया जाए या टीबी का इलाज बीच में छोड़ दिया जाए, तो यह लौट सकता है। यहां यह सवाल उठता है कि क्या ऐसा पेट के टीबी के लिए भी कहा जा सकता है? क्या वाकई पेट का टीबी ट्रीटमेंट के बाद फिर से लौट सकता है? जानने के लिए लेख पढ़ें।

क्या पेट का टीबी ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है- Can Abdominal TB Come Back After Treatment In Hindi

Can Abdominal TB Come Back After Treatment In Hindi

शारदा अस्पताल में General Medicine के प्रोफेसर डॉ. अनुराग प्रसाद कहते हैं, "यह बात सच है कि टीबी ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है। इस संबंध में National Institutes of Health (NIH) (.gov) में प्रकाशित आलेख ने पुष्टि की है कि टीबी दोबारा हो सकता है। असल में संक्रमण ठीक न होने पर उसके फैलने को जोखिम बना रहता है। इसी तरह, पेट के टीबी के लिए भी कहा जा सकता है। पेट का टीबी यानी एब्डॉमिनल टीबी भी दोबारा लौटकर आ सकता है। National Institutes of Health (NIH) (.gov) के अन्य लेख में यह बताया गया है कि पेट का टीबी भी अन्य टीबी की तरह घातक और जानलेवा हो सकता है। इसकी इलाज लंबे समय तक चलता है। अगर ट्रीटमेंट को बीच में छोड़ दिया जाए, तो यह बीमारी दोबारा लौट कर आ सकती है। इसलिए, जरूरी है कि मरीज एक्सपर्ट की निगरानी में रहे और अपना इलाज सही तरह से कराए। ट्रीटमेंट के दौरान लगातार फॉलो अप भी लेते रहें।"

इसे भी पढ़ें: पेट में टीबी की शुरुआत से पहले दिखते हैं ये 8 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

पेट के टीबी का लक्षण- Abdominal Tuberculosis Symptoms in Hindi

Abdominal Tuberculosis Symptoms in Hindi

पेट में टीबी हुआ है, यह पता लगाने के लिए एक्सपर्ट एंडोस्कोपी और मोंटेक्स टेस्ट (स्किन टेस्ट) व ईएसआर जैसे टेस्ट करवाते है। जहां तक इसके लक्षणों की बात है, तो आपको कई तरह के शारीरिक संकेत नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • खाना खाने में दिक्कत होना
  • उल्टी या मितली महसूस होना
  • लूज मोशन या डायरिया
  • खाने का मन न करना
  • स्टूल के साथ खून आना
  • कब्ज की समस्या होना
  • अपेंडिक्स में दर्द होना
  • अचानक वजन घटना

पेट का टीबी का रिस्क किन लोगों को रहता है- Who Is At Risk Of Abdominal Tuberculosis In Hindi

पेट का टीबी का रिस्क कई तरह के फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे-

  • जिन लोगों की इम्यूनिटी वीक होती है, उन्हें इस संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।
  • कोई ऐसी मेडिसिन लेना, जो इम्यूनिटी को प्रभावित करता है।
  • किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में रहना, जो पहले से ही संक्रमित है।
  • जिन शहरों या देशों में टीबी के मामले ज्यादा हैं, अगर ऐसी जगहों पर फ्रीक्वेंट ट्रैवल किया जाए, जो इसके होने का रिस्क बढ़ जाता है।
  • अगर डायबिटीज या कुपोषण से निपटने की दवाएं ले रहे हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में फायदेमंद हो सकते हैं अलसी के बीज, एक्सपर्ट से जानें खाने का सही तरीका

Disclaimer