What Causes Abdominal Tuberculosis: टीबी एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने से मरीज की जान भी जा सकती है। सही समय पर टीबी के लक्षणों को पहचान कर इलाज लेने से मरीज जल्दी ठीक हो सकता है। टीबी को लेकर लोगों में यह भ्रांति है कि टीबी की बीमारी सिर्फ फेफड़ों को प्रभावित करती है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। टीबी फेफड़ों के साथ साथ शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है। पेट में भी भी ट्यूबरक्लोसिस का इन्फेक्शन हो सकता है। पेट में दिखने वाले टीबी के लक्षणों को आमतौर पर लोग सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं पेट में टीबी के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में।
पेट में टीबी क्यों होता है?- What Causes Abdominal Tuberculosis in Hindi
पेट में टीबी की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। अधिकांश लोग फेफड़ों के टीबी के बारे में जानते हैं, लेकिन टीबी की बीमारी शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है। जब टीबी की बीमारी फेफड़ों से बाहर होती है, तो इसे एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी कहते हैं। पेट में टीबी की समस्या को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूबरक्लोसिस (Gastrointestinal Tuberculosis) भी कहते हैं। डॉ बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "पेट की टीबी पेट के पेरिटोनियम और लिंफ में होती है। इस स्थिति में माइकोबैक्टीरियम भी ट्यूबरक्लोसिस से संक्रमित हो जाता है, जिसकी वजह से गंभीर स्थितियों का खतरा रहता है।" हमारे देश में आंत और पेट में होने वाली टीबी के मरीज बहुत ज्यादा हैं।
इसे भी पढ़ें: टीबी की समस्या में राहत पाने के लिए करें इन 4 योगासनों का अभ्यास, मिलेगा फायदा
माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया का संक्रमण पेट तक पहुंचने के कारण पेट की टीबी होती है। यह बैक्टीरिया तब फैलता है, जब व्यक्ति किसी टीबी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने, थूकने और निकट संपर्क में आने पर हवा के माध्यम से ड्रॉपलेट्स स्वस्थ व्यक्ति के शरीर तक पहुंच सकते हैं। इसके संपर्क में आने से पेट की टीबी का खतरा बढ़ जाता है।
पेट की टीबी के लक्षण- Abdominal Tuberculosis Symptoms in Hindi
पेट में टीबी होने पर ये लक्षण प्रमुखता से देखे जाते हैं-
- फूड प्वाइजनिंग और अपेंडिक्स का दर्द
- खाने खाने पर उल्टी होना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द
- बार-बार दस्त आना
- अचानक वजन कम होना
- खाने का मन न होना
- मल के साथ खून आना
पेट की टीबी का इलाज- Abdominal Tuberculosis Treatment in Hindi
पेट की टीबी या स्क्रोफुला के लक्षण दिखने पर डॉक्टर टीबी की जांच के बाद इलाज करते हैं। इस बीमारी में इलाज कई महीनों तक चल सकता है। आमतौर पर मरीज को छह महीनों के लिए कई तरह की दवाएं और एंटीबायोटिक्स के सेवन की सलाह देते हैं। इस गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने पर आपको जांच के बाद उचित इलाज लेना चाहिए।
आमतौर पर अल्ट्रासाउंड के द्वारा टीबी की पहचान हो जाती है, लेकिन पेट के टीबी की पहचान अल्ट्रासाउंड से नहीं हो पाती है। एंडोस्कोपी और मोंटेक्स टेस्ट (स्किन टेस्ट) व ईएसआर के माध्यम से पेट की टीबी का पता लगाने में मदद मिलती है। पेट की टीबी के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)