Doctor Verified

Giardia Infection: पेट की समस्या का कारण बन सकता है ये इंफेक्शन, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और इलाज

What is Giardia Infections: बैक्टीरिया, फंगस और पैरासाइट्स से होने वाले इंफेक्शन की वजह से आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आगे जानते हैं जियार्डिया संक्रमण क्या होता है। साथ ही, इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में भी जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Giardia Infection: पेट की समस्या का कारण बन सकता है ये इंफेक्शन, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और इलाज


What is Giardia Infection: बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन की वजह से आपको पेट से जुड़ी समस्याओं और इंफेक्शन का जोखिम अधिक होता है। ज्यादातर मामलों में व्यक्ति दूषित पानी या भोजन से इस तरह के संक्रमण का शिकार हो जाता है। इसके अलावा, कुछ संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे तक फैलकर भी आपको संक्रमित कर सकते हैं। इस तरह जियार्डिया का संक्रमण भी आपकी आंतों को प्रभावित कर सकता है। यह संक्रमण परजीवी के कारण होता है। इसे जियार्डियासिस (Giardiasis) भी कहा जाता है। यह दुनिया भर में एक सामान्य पेट का संक्रमण है, जो खासकर बच्चों में देखने को मिलता है। जियार्डिया संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को डायरिया, पेट दर्द और अन्य पाचन समस्याएं हो सकती हैं। इस लेख में मणिपाल अस्पताल, गुरुग्राम के इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट डॉ. अमिताभा घोष से जानते हैं कि जियार्डिया में क्या (What is Giardia Infection) होता है और इसके लक्षण और इलाज कैसे (Symptoms And Treatment of Giardia Infection) किया जाता है। 

जियार्डिया संक्रमण कैसे फैलता है? - How Giardia Infection Spread in Hindi 

जियार्डिया परजीवी संक्रमित पानी, भोजन, या संक्रमित जगहों को छूने से फैल सकता है। यह संक्रमण जिन कारणों से होता है उनको आगे बताया गया है। 

  • दूषित पानी पीना: जियार्डिया परजीवी अक्सर तालाबों, झीलों, और नदियों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों में पाया जाता है। यदि ऐसा पानी पिया जाए या इसके संपर्क में आया जाए, तो संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
  • दूषित भोजन का सेवन करना: संक्रमित व्यक्ति या दूषित जल से बने भोजन को खाने से भी जियार्डिया संक्रमण हो सकता है। हाइजिन मेंटन न होने के कारण भोजन संक्रमित हो सकता है।
  • किसी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आना: जियार्डियासिस संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने या उनके द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुओं का इस्तेमाल करने यह संक्रमण फैल सकता है।

giardia-infection-symptoms-symptoms-treatment-in

जियार्डिया संक्रमण के लक्षण - Symptoms Of Giardia Infection In Hindi 

  • दस्त (Diarrhea)
  • पेट दर्द और ऐंठन
  • मतली और उल्टी
  • थकान और कमजोरी
  • वजन में कमी
  • गैस और पेट फूलना आदि। 

जियार्डिया संक्रमण का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment Of Giardia Infection in Hindi 

इस संक्रमण का इलाज एंटीपैरासिटिक दवाओं द्वारा किया जाता है। इसमें डॉक्टर मरीज को कई तरह की दवाएं दे सकते हैं। इसके अलावा, रोगी को 5 से 7 दिनों तक दवाओं को खाने की सलाह दी जाती है। साथ ही, मरीज को कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। 

हाइड्रेट रहें (Hydration)

दस्त और उल्टी के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है, इसलिए हाइड्रेशन बनाए रखना जरूरी है। ओआरएस (ORS) का सेवन करें या इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति के लिए डॉक्टर की सलाह लें।

आराम और पोषण

संक्रमण से रिकवरी के दौरान अधिक आराम करना चाहिए और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। हल्का, आसानी से पचने वाला भोजन जैसे कि दलिया, चावल, और उबली हुई सब्जियां खाना बेहतर है।

हाइजीन का ध्यान रखना

संक्रमण को रोकने के लिए हाइजीन का ध्यान रखें, जैसे कि हाथ धोना, साफ-सफाई का ध्यान रखना और दूषित पानी से बचना।

इसे भी पढ़ें : क्या पेट खराब होने पर खाना छोड़ देना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Giardia Infection in Hindi: जियार्डिया संक्रमण एक सामान्य आंत का संक्रमण है, जो स्वच्छ पानी और भोजन का सेवन करने से काफी हद तक रोका जा सकता है। बच्चों में यह संक्रमण अधिक सामान्य है, इसलिए पेरेंट्स को बच्चों की स्वच्छता और खानपान का ध्यान रखना चाहिए। समय पर इसकी पहचान और सही इलाज से इस संक्रमण को आसानी से ठीक किया जा सकता है।

Read Next

डेंगू होने पर अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये 7 उपाय, जल्दी रिकवरी में मिलेगी मदद

Disclaimer

TAGS