Doctor Verified

पेट में टीबी की शुरुआत से पहले दिखते हैं ये 8 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Abdominal Tuberculosis Early Symptoms: पेट में टीबी होने पर पेट में दर्द, स्टूल में ब्लड आना जैसे लक्षण दिखते हैं, जानें इसका इलाज।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में टीबी की शुरुआत से पहले दिखते हैं ये 8 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज


Abdominal Tuberculosis Early Symptoms: टीबी एक जानलेवा बीमारी है और सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान न होने से बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। सही समय पर टीबी के लक्षणों को पहचान कर इलाज लेने से आप इस गंभीर बीमारी का शिकार होने से बच सकते हैं। टीबी की बीमारी को लेकर लोगों में जानकारी की कमी के कारण अक्सर लोग इसकी पहचान नहीं कर पाते हैं। लोगों को ऐसा लगता है टीबी सिर्फ फेफड़ों में ही होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। टीबी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। पेट में भी टीबी की बीमारी होती है और सही समय पर इसके लक्षणों को पहचान कर उचित कदम उठाने से इसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, पेट में टीबी की शुरुआत होने पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में।

पेट में टीबी के शुरुआती लक्षण- Abdominal Tuberculosis Early Symptoms in Hindi

फेफड़ों में टीबी एक आम प्रकार की टीबी होती है। लेकिन जब फेफड़ों से बाहर टीबी होती है, तो तो इसे एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी कहते हैं। पेट में टीबी की समस्या को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूबरक्लोसिस (Gastrointestinal Tuberculosis) भी कहते हैं। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "पेट में टीबी के कारण माइकोबैक्टीरियम भी ट्यूबरक्लोसिस से संक्रमित हो जाता है। इसकी वजह से पेट में दर्द, स्टूल में ब्लड आना समेत कई गंभीर समस्याएं होती हैं। पेट में टीबी के लक्षणों की पहचान कर जांच कराने के बाद इलाज लेने से आप जल्दी इस समस्या से ठीक हो सकते हैं।"

Abdominal Tuberculosis Early Symptoms

इसे भी पढ़ें: सिर्फ फेफड़ों में नहीं, गले में भी हो सकता है टीबी रोग, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

पेट में टीबी होने पर दिखने वाले शुरुआती लक्षण इस तरह से हैं-

  • तेजी से वजन कम होना
  • खान खाने के बाद उल्टी होना
  • बार-बार दस्त होना और डायरिया
  • भूख न लगना या खाने का मन न होना
  • स्टूल के साथ खून आना
  • पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होना
  • लंबे समय से कब्ज बना रहना
  • अपेंडिक्स का दर्द होना

कैसे करें पेट की टीबी की पहचान?

आमतौर पर पेट की टीबी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर कुछ जांच कराने की सलाह देते हैं। पेट की टीबी का पता आमतौर पर अल्ट्रासाउंड जांच से नहीं चल पाता है। इसकी जांच के लिए डॉक्टर एंडोस्कोपी और मोंटेक्स टेस्ट (स्किन टेस्ट) व ईएसआर टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। इन टेस्ट के माध्यम से पेट की टीबी की पहचान करने में आसानी होती है। जांच के बाद टीबी की पहचान होने पर डॉक्टर मरीज की स्थिति के हिसाब से इलाज करते हैं।

जांच के बाद मरीज की शारीरिक स्थिति और बीमारी की स्टेज के हिसाब से इसका इलाज किया जाता है। इस बीमारी में इलाज कई महीनों तक चल सकता है। आमतौर पर मरीज को छह महीनों के लिए कई तरह की दवाएं और एंटीबायोटिक्स के सेवन की सलाह देते हैं। इस गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने पर आपको जांच के बाद उचित इलाज लेना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

इस्केमिक स्ट्रोक के बाद मरीज जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें सावधानियां

Disclaimer