Pinched Neck Nerve in Hindi: नस दबना एक आम समस्या है। शरीर के किसी भी हिस्से की नस दब सकती है। कई बार गर्दन की नस दबने की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। गर्दन की नस दबना एक पीड़ादायक समस्या हो सकती है।इसकी वजह से शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द का अनुभव हो सकता है। इससे कई तरह की असुविधाएं भी हो सकती हैं। दरअसल, गर्दन की नस दबने से दबाव पड़ता है। इससे मांसपेशियों पर तनाव बढ़ता है। इससे गर्दन की नस दबने से कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार से जानते हैं कि गर्दन की नस दबने से क्या-क्या प्रॉब्लम होती हैं?
गर्दन की नस दबने से क्या-क्या प्रॉब्लम होती हैं?- What Happens if You Have Pinched Neck Nerve in Hindi
1. गर्दन और कंधों में दर्द
गर्दन की नस दबने से, गर्दन और कंधों में दर्द की समस्या हो सकती है। दरअसल, नस दबने की वजह से गर्दन पर दबाव पड़ता है, जो दर्द और ऐंठन का कारण बन सकता है। यह दर्द धीरे-धीरे पीठ तक भी फैल सकता है। इसलिए अगर आपको गर्दन या कंधों में दर्द शुरू हो, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें और एक्सरसाइज जरूर करें।
इसे भी पढ़ें- गर्दन में दर्द का कारण बन सकता है ठंडा मौसम, डॉक्टर से समझें दोनों का संबंध और इलाज
टॉप स्टोरीज़
2. सिरदर्द की समस्या
गर्दन की नस दबने की वजह से व्यक्ति को सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है। इस स्थिति में सिर को इधर-उधर घुमाना मुश्किल हो सकता है। व्यक्ति को सिर के पिछले हिस्से में भी तेज दर्द हो सकता है।
3. हाथों में झनझनाहट
गर्दन की नस दबने की वजह से व्यक्ति को हाथों में झनझनाहट जैसी समस्या भी हो सकती है। दरअसल, गर्दन की नस दबने से तंत्रिका-तंत्र प्रभावित हो सकता है। इससे कमजोरी और झुनझुनी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्दन में दर्द के इन 6 संकेतों को न करें नजरअंदाज, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास
4. चक्कर आने की समस्या
गर्दन की नस दबने से व्यक्ति का संतुलन बिगड़ सकता है। इसकी वजह से चक्कर आने की समस्या हो सकती है। गर्दन की नस दबने से, रीढ़ की हड्डी और पैरों पर भी असर पड़ सकता है।