What Are The Symptoms Of Severe Neck Pain In Hindi: आज के समय में गर्दन दर्द बहुत ही कॉमन समस्या बन गई है। ज्यादातर वर्किंग लोग इस तरह के दर्द का शिकार होते हैं। इसका कारण हैं, घंटों कंप्यूटर स्क्रीन पर समय बिताना, झुककर काम करना या फिर कंप्यूटर टेबल को आई लेवल में सेट न करना। इस तरह की परेशानी को कम करने के लिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि काम से समय-समय पर ब्रेक लेते रहें। जब भी मौका मिले, ब्रेक में एक्सरसाइज करें। आप ऐसे एक्सरसाइज भी कर सकते हैं, जिन्हें चेयर पर बैठे-बैठे किया जा सकत है। इस तरह की सभी उपायों को आजमाने के बावजूद, कई लोगों को लंबे समय तक गर्दन दर्द की समस्या बनी रहती है। अक्सर लोग अपने गर्दन दर्द की समस्या को इग्नोर कर बैठते हैं। जबकि, लंबे समय तक यह समस्या बनी रहे, तो बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए, अगर आपको गर्दन में बहुत दिनों तक दर्द रहे, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। यहां हम आपको बता रहे हैं, गर्दन दर्द होने पर वो कौन-से संकेत दिखाई देते हैं, जो इमर्जेंसी की ओर इशारा करते हैं।
गर्दन दर्द के साथ-साथ बुखार होना- Neck Stiffness With Fever In Hindi
harvard में प्रकाशित एक आलेख के मुताबिक, "अगर किसी को गर्दन दर्द के साथ-साथ बुखार भी हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। यह गंभीर बीमारी का लक्षण है। हावर्ड की मानें, तो गर्दन दर्द के साथ बुखार और सिरदर्द होना, मेनिनजाइटिस की ओर इशारा करता है। यह एक तरह का इंफेक्शन है। इसका समय पर इलाज किया जाना बहुत जरूरी है।"
इसे भी पढ़ें: गर्दन में दर्द और अकड़न के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें इसे ठीक करने के आसान उपाय
हाथ की ओर दर्द का बढ़ना- Neck Stiffness With One Arm Pain In Hindi
अगर आपके गर्दन दर्द के साथ-साथ हाथ की ओर भी दर्द हो रहा है, तो इस संकेत को हल्के में न लें। खासकर, अगर हाथ में दर्द, झनझनाहट, कमजोरी महसूस हो, तो यह सर्वाइकल हर्नियेटेड डिस्क नर्व पर दबाव बना रही है।
पेशाब को कंट्रोल न पाना- Loss Of Bladder Control In Hindi
आपको शायद यह आश्चर्यचकित करे, लेकिन अगर आपकी गर्दन दर्द के साथ-साथ पेशाब को कंट्रोल करना मुश्किल हो, यह कंडीशन भी खतरनाक हो सकती है। इससे यह पता चलता है कि रीढ़ की हड्डी पर दबाव बन रहात है। इस तरह की स्थिति पर तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें: गर्दन में दर्द होने पर क्या करें और क्या नहीं? बरतें ये जरूरी सावधानियां
सिर का एक ओर झुकना- Unstable Head
गर्दन दर्द होने के साथ-साथ आपका सिर अगर एक ओर झुका हुआ है, आपका सिर घूम रहा है और सिर को स्टेबल रखने में बहुत दिक्कत हो रही है, तो यह बहुत गंभी स्थिति है। ऐसा फ्रैक्चर के कारण हो सकता है। ऐसा आमतौर पर चोट या एक्सीडेंट की वजह से हो सकता है। ऐसा महसूस हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
गर्दन में सूजे हुए ग्लैंड- Swollen Glands In The Neck
गर्दन में दर्द के साथ-साथ अगर कहीं सूजन नजर आए, तो यह इंफेक्शन या ट्यूमर के कारण हो सकता है। इसमें दर्द असहनीय होता है और रोजमर्रा के कामकाज में भी बाधा आने लगती है।
सीने में दर्द- Neck Stiffness With Chest pain
गर्दन दर्द और सीने में दर्द साथ-साथ हो, तो यह हार्ट अटैक का कारण हो सकता है। इसके अलावा, हार्ट की मांसपेशियों में सूजन या हार्ट से जुड़ी किसी दूसरी बीमारी की ओर संकेत कर सकता है।
Image Credit: Freepik