
अक्सर गर्दन में तेज दर्द और अकड़न के कारण आप हमेशा परेशान रहते हैं। कई बार ऐसा दर्द सोकर उठने के बाद भी शुरू हो सकता है। इस दौरान आपको गर्दन को घुमाने या किसी चीजो को झुककर उठाने में भी परेशानी होती है। अपने दैनिक काम को करने के दौरान भी आपको तेज दर्द और गर्दन की अकड़न का सामना करना पड़ता है। वर्क फ्रॉम होम में भी ऐसी परेशानी हो सकती है। हालांकि कई बार गर्दन में अकड़न का कारण सामान्य हो सकता है, जो सही तरीके से सोने या एक्सरसाइज करने से ठीक हो सकता है लेकिन आम ये सोचकर अपने दर्द और अकड़न की समस्या हो हल्के में नहीं ले सकते हैं। अगर ये समस्या आपको बार-बार हो रही है और कई दिनों तक आप इससे परेशान रह रहें, तो आपको इसके कारण और गंभीर खतरों के बारे में जानने की जरूरत है ताकि आप अपनी समस्या का उचित उपाय कर सकें। इसके लिए आपको अन्य लोगों द्वारा इस्तेमाल किए गए उपाय और दवाईयों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अलग-अलग लोगों की स्वास्थ्य स्थिति अलग-अलग हो सकती है। इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि गर्दन की अकड़न के कारण, लक्षण और उपाय क्या हैं और किस तरह की सावधानियां आपको बरतनी चाहिए।
गर्दन में दर्द और अकड़न के कारण (Neck Stifness causes)
1. एक्सरसाइज के कारण
गले में अकड़न का एक सामान्य कारण व्यायाम या किसी प्रकार का कठिन शारीरिक काम हो सकता है। अक्सर जब आप अधिक देर तक काम करते है, तो उस दौरान भी गर्दन में अकड़न की समस्या हो सकती है। दरअसल इस दौरान आपकी मांसपेशियों में सूक्ष्म क्षति होती है, जिसके कारण गर्दन में दर्द और अकड़न जैसी दिक्कतें आने लगती है। ऐसा अधिक देर तक पुशअप्स, स्क्वाट और वेट लिफ्टिंग जैसे एक्सरसाइज करने से हो सकता है।
Image Credit- Freepik
2. गर्दन में मोच और स्ट्रेस
मोच या खिंचाव के कारण भी गर्दन की मांसपेशियों में दर्द और घुमाने में समस्या हो सकती है, जो गर्दन की मांसपेशियों और स्नायुबंधन दोनों को प्रभावित कर सकता है।दरअसल स्नायुबंधन जोड़ों के चारों ओर ऊतक के बैंड होते हैं जो हड्डियों को आपस में जोड़ते हैं। मोच या खिंचाव तब आता है, जब मांसपेशियों के तंतु खिंच जाते हैं या फट जाते हैं। ऐसा होने पर आपको पैरों और पीठ के निचले हिस्से में भी खिंचाव का अनुभव हो सकता है। इससे गर्दन के पास वाले हिस्से में दर्द, जलन और सूजन हो सकता है। यह अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है।
3. पोलिमेल्जिया रुमेटिका
पोलिमेल्जिया रुमेटिका मांसपेशियों में दर्द और जकड़न का कारण होता है। इससे आपके कंधे, गर्दन और बाहों सहित ऊपरी शरीर के हिस्सों में दर्द हो सकता है। इससे कूल्हों में भी तकलीफ होती है। यह आमतौर पर अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को होने की आंशका होती है। इसकी वजह आपको ठीक से नींद नहीं आती है, गर्दन में अकड़न के कारण कपड़े पहनने में कठिनाई, झुकने में समस्या और काम करने के दौरान भी दर्द होता है।
इसे भी पढ़ें- लंबे वक्त से गर्दन दर्द की शिकायत से हैं परेशान तो कुछ इस तरीके से पाएं आराम, करने में हैं आसान
4. कीट के काटने से
कीड़े के काटने या डंक मारने के कारण भी मांसपेशियों में अकड़न हो सकती है। ये समस्या तब और बढ़ सकती है, जब कीट के काटने से संक्रमण फैलने लगे। इससे त्वचा में तेज दर्द, अकड़न, लाल चकत्ते और लालिमा आ सकती है। ऐसा मधुमक्खी, हौर्नेट्स, मकड़ी और मच्छरों के काटने से भी हो सकता है। अगर ये लक्षण कुछ दिनों में खत्म हो जाए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर ये लक्षण गंभीर होने लगे, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
5. इंफेक्शन के कारण
संक्रमण के कारण भी आपके गर्दन में अकड़न की परेशानी हो सकती है। जैसे यह एक टेटनस से हो सकता है। यह एक बैक्टीरिया संक्रमण है, जो गंदगी और दूषित वातावरण के कारण हो सकता है। अन्य गंभीर संक्रमणों में एचआईवी, पोलियो, मोनोन्यूक्लिओसिस और इन्फ्लूएंजा या फ्लू की वजह से हो सकता है।
Image Credit- Freepik
गर्दन के अकड़न को ठीक कैसे करें (How to Cure Neck Stiffness)
गर्दन के अकड़न को ठीक करने के लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि कोई गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े। उसके बाद डॉक्टर आपकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार दवाएं दे सकते हैं। इसके लिए आपको डॉक्टर को अपनी पूरी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देनी चाहिए। इसके अलावा आपको कुछ टेस्ट कराने की सलाह भी दी जाती है।
1. ब्लड टेस्ट
2. एक्स-रे
3. सीटी स्कैन
4. एमआरआई स्कैन
5. इलेक्ट्रोमोग्राफी
Image Credit- Freepik
गर्दन में अकड़न के लिए घरेलू उपचार
गर्दन की अकड़न और तेज दर्द अगर गंभीर नहीं है, तो इसे आप कुछ घरेलू उपचार से इसे कम कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए उपाय अपना सकते हैं।
1. गर्दन की अकड़न के लिए आप पहले कुछ दिनों तक दर्द वाले हिस्से पर बर्फ लगाएं। उसके बाद हीटिंग पैड, गर्म सेक या गर्म पानी से स्नान करके भी इसके लक्षणों को ठीक कर सकते हैं।
2. एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग की मदद से भी आप गर्दन की अकड़न को कम कर सकते हैं। इससे तेज दर्द में भी आराम मिल सकता है।
3. वर्क फ्रॉम होम के दौरान बहुत अधिक देर तक गर्दन को एक ही पोजिशन में रखकर न बैठें। उसे अगल-बगल और ऊपर-नीचे करें।
4. फोन को अपनी गर्दन और कंधे के बीच में रखकर बात करने से बचें।
5. रात को सोने से पहले गर्दन की हल्के हाथों से मालिश जरूर करें।
6. सोने के दौरान अपनी पोजिशन सही रखें और खास नेक पिलो का इस्तेमाल करें।
Main Image Credit- Freepik