Doctor Verified

गर्दन में दर्द का कारण बन सकता है ठंडा मौसम, डॉक्‍टर से समझें दोनों का संबंध और इलाज

Neck Pain in Hindi: ठंडा मौसम गर्दन में दर्द का कारण बन सकता है, क्योंकि यह मांसपेशियों में कसाव और ब्‍लड सर्कुलेशन में कमी का कारण बनता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्दन में दर्द का कारण बन सकता है ठंडा मौसम, डॉक्‍टर से समझें दोनों का संबंध और इलाज


Neck Pain in Cold Weather: ठंडा मौसम अक्सर कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है और उनमें से एक है गर्दन में दर्द की समस्‍या। जब तापमान गिरता है, तो हमारे शरीर की मांसपेशियों और जोड़ों में ठंडक का प्रभाव पड़ता है, जिससे वे ज्‍यादा संवेदनशील और कमजोर हो जाते हैं। ठंड की स्थिति में, मांसपेशियों में अकड़न और तनाव बढ़ने की संभावना होती है, जिससे गर्दन में दर्द महसूस होता है। इसके अलावा, जब लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े पहनते हैं या गलत मुद्रा में बैठते हैं, तो इससे भी गर्दन की मांसपेशियों पर दबाव पड़ सकता है। ठंड का प्रभाव केवल बाहरी तापमान तक सीमित नहीं रहता, यह हमारी जीवनशैली, जैसे कि कम एक्‍सरसाइज और ज्‍यादा समय तक बैठे रहना की स्‍थि‍त‍ि को भी प्रभावित करता है। इस लेख में हम जानेंगे ठंडे मौसम में गर्दन में दर्द होने के कारण और इसका इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।      

ठंडे मौसम में गर्दन में दर्द क्‍यों होता है?- Cause of Neck Pain in Cold Weather

neck pain treatment in hindi

ठंडे मौसम में गर्दन में दर्द होना एक सामान्य समस्या है, जो कई कारणों से हो सकता है। इस मौसम में तापमान गिरने से मांसपेशियों और जोड़ों में कसाव आ सकता है, जिससे दर्द का अनुभव होता है। आगे जानेंगे कुछ मुख्‍य कारण, जो ठंडे मौसम में गर्दन के दर्द का कारण बन सकते हैं-

  • ठंडी हवा में बाहर निकलने पर, गर्दन की मांसपेशियों में ठंडक से अकड़न हो सकती है। इससे ब्‍लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, जिससे गर्दन में दर्द और असुविधा महसूस होती है।
  • अगर आपको गठिया या अन्य जोड़ों की समस्याएं हैं, तो ठंड के मौसम में ये समस्याएं और भी गंभीर हो सकती हैं। ठंड से जोड़ का दर्द बढ़ सकता है, जिससे गर्दन में दर्द का अनुभव हो सकता है।
  • ठंड के मौसम में अक्‍सर लोगों को सर्दी या फ्लू हो जाता है। इस वजह से अक्सर शरीर में सूजन और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है। इससे गर्दन में भी दर्द हो सकता है।
  • ठंड के मौसम में लोग आमतौर पर लोग शरीर को गर्म रखने के ल‍िए एक ही जगह पर बैठे रहते हैं। अगर आप लंबे समय तक एक ही स्थिति में रहते हैं या गर्दन को गलत तरीके से घुमाते हैं, तो मांसपेशियों में तनाव आ सकता है।
  • ठंडे मौसम में कई लोग नियमित एक्‍सरसाइज से दूर हो जाते हैं। एक्‍सरसाइज न करने से मांसपेशियों में कमजोरी आ सकती है, जो गर्दन के दर्द का कारण बन सकती है।

इसे भी पढ़ें- गर्दन में दर्द होने पर क्या करें और क्या नहीं? बरतें ये जरूरी सावधानियां

ठंडे मौसम में गर्दन में दर्द का इलाज- Neck Pain Treatment in Cold Weather 

ठंडे मौसम में गर्दन के दर्द का इलाज करने के लिए कई आसान उपाय हैं-

  • ठंडे मौसम में गर्दन में दर्द को कम करने के लिए गर्म स‍िंकाई करें। आप एक गर्म पानी की बोतल या गरम तौलिया का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह मांसपेशियों को आराम देगा और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देगा।
  • हल्की स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने से गर्दन के दर्द को कम करने में मदद म‍िलती है। गर्दन को धीरे-धीरे एक दिशा में मोड़ें और फिर दूसरी दिशा में। यह मांसपेशियों को खींचने में मदद करेगा और तनाव को कम करेगा।
  • अगर दर्द असहनीय हो रहा है, तो डॉक्‍टर की सलाह पर ओवर-द-काउंटर पेन रिलीवर का सेवन कर सकते हैं। यह सूजन और दर्द को कम करने में मदद करेगा।
  • बैठने और सोने की मुद्रा का ध्यान रखें। ऊंचा तकिया या सही कुर्सी का इस्‍तेमाल करें जिससे गर्दन को सपोर्ट म‍िल सके।
  • अगर दर्द लंबे समय तक बना रहे, तो फिजियोथेरेपी की मदद लें। फिजियोथेरेपिस्ट आपकी गर्दन के लिए विशेष एक्सरसाइज और उपचार बता सकते हैं।
  • गर्म पानी में स्नान करने से मांसपेशियों में तनाव कम होता है और ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दर्द में राहत मिलती है।

ठंड के मौसम में गर्दन के दर्द से बचने के ल‍िए स‍िंकाई करें, उचित मुद्रा में बैठें और नियमित एक्‍सरसाइज करें। अगर गर्दन का दर्द लगातार बना रहे, तो डॉक्‍टर से संपर्क करना जरूरी है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

जल्द ठीक नहीं हो रहा वायरल बुखार? ये 7 कारण हो सकते हैं ज‍िम्‍मेदार

Disclaimer