Does Diabetes Cause Blood In Urine: डायबिटीज जैसी बीमारी के बारे में हम सभी जानते हैं। आज की तारीख में शायद ही कोई ऐसा घर बचा है, जहां डायबिटीज का कोई एक रोगी न मिल जाए। डायबिटीज होने का मतलब है कि मरीज का ब्लड शुगर का स्तर संतुलित न होना। ब्लड शुगर का स्तर कम या ज्यादा, कुछ भी हो सकता है। दोनों ही स्थितियां हमारे लिए सही नहीं है। अगर डायबिटीज के मरीज अपने ब्लड शुगर के स्तर को मैनेज न करें, तो कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि जिन लोगों को डायबिटीज है, उन्हें स्किन रैशेज, स्किन इंफेक्शन, बार-बार प्यास लगना, बार-बार पेशाब आने की दिक्कत होना जैसी कई समस्याएं आती हैं। ऐसे में यह सवाल भी मन में कौंध सकता है कि क्या डायबिटीज की वजह से पेशाब के जरिए खून आ सकता है? इस बारे में जानते हैं ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्त हॉस्पिटल में Department of Endocrinology & Diabetes की Associate Consultant डॉ. शिवानी चौहान से।
क्या डायबिटीज के कारण पेशाब में खून आ सकता है?- Can High Blood Sugar Cause Blood In Urine
डायबिटीज में ब्लड शुगर का स्तर प्रभावित होता है। इसका बहुत बुरा असर शरीर के अलग-अलग अंगों पर पड़ता है। जैसे ब्लड वेसल्स डैमेज हो जाती हैं, जिसकी वजह से ब्लड फ्लो बाधित होने लगता है। जब ब्लड फ्लो सही तरह से नहीं होता है, तो हार्ट और किडनी पर इसका नेगेटिव असर देखने को मिलता है। खासकर, किडनी डैमेज होने का रिस्क बना रहता है। ऐसे में किडनी सुचरारू ढंग से अपना काम नहीं करता है, क्योंकि किडनी फिल्टर यूनिट डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में यूरिन के साथ-साथ ब्लड आने की दिकक्त हो सकती है। यही नहीं, अगर ब्लड शुगर को कंट्रोल न किया जाए, तो कई अन्य मेडिकल कंडीशन के रिस्क भी बढ़ जाते हैं। इसमें यूरिन इंफेक्शन, किडनी स्टोन आदि शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: इन 5 बीमारियों के कारण पेशाब में आ सकता है खून, इस संकेत को न करें नजरअंदाज
डायबिटीज के कारण यूरिन में ब्लड कैसे आता है?
यूटीआई के कारण
डायबिटीज के कारण लोगों में इंफेक्शन का रिस्क अधिक होता है। इसमें यूटीआई भी शामिल है। अगर समय पर यूटीआई का इलाज न किया जाए, तो इसकी वजह से ब्लैडर और किडनी पर असर पड़ने लगता है। ऐसे में यूरिन के साथ-साथ ब्लड आने का रिस्क बना रहता है।
डायबिटिक नेफ्रोपैथी
हाई ब्लड शुगर के कारण किडनी में मौजूद छोटे-छोटे ब्लड सेल्स डैमेज हो जाते हैं। इसे ग्लोमेरुली कहा जाता है। यह ब्लड में मौजूद वेस्ट प्रोडक्ट को फिल्टर करता है। इस तरह की समस्या की वजह से किडनी वेस्ट प्रोडक्ट को सही तरह से फिल्टर नहीं कर पाता है। इसी वजह से ब्लड सेल्स और प्रोटीन यूरिन के लिए निकलने लगता है।
इसे भी पढ़ें- Blood in Urine: पेशाब में खून क्यों आता है? डॉक्टर से जानें 3 कारण
डायबिटीज के मरीज यूरिन से ब्लड आने पर क्या करें?
अगर आप डायबिटीज के मरीजों को ब्लड में यूरिन नजर आने लगे, तो इसे किसी भी तरह से हल्के में न लें। आपको तुरंत हेल्थ केयर प्रोफेशनल से मिलने की जरूरत है। वे आपकी जांच करके बताएंगे कि यूरिन के साथ ब्लड क्यों आ रहा है और सही ट्रीटमेंट में मदद करेंगे।
All Image Credit: Freepik