'कुछ मीठा हो जाए!'- ये लाइन हर खाने के बाद जहन में आ ही जाती है। कई लोगों की आदत होती है कि वो लंच या डिनर के बाद मिठाई, चॉकलेट या कोई मीठी चीज जरूर खाते हैं। लेकिन यही मीठा अगर आदत बन जाए, तो ये मुंह का स्वाद नहीं बल्कि दांतों की सेहत बिगाड़ सकता है। लखनऊ के मानस डेंटल क्लीनिक के डेंटिस्ट डॉ अभिषेक श्रीवास्तव बताते हैं कि लगातार मीठा खाने से दांतों पर कैविटी, प्लाक और दर्द की समस्याएं बढ़ सकती हैं। चीनी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स मुंह में मौजूद बैक्टीरिया से मिलकर एसिड बनाते हैं, जो दांतों की ऊपरी परत यानी दांत के इनेमल को नुकसान पहुंचाते हैं। यही वजह है कि मीठे की लत धीरे-धीरे दांतों की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाती है। इस लेख में हम जानेंगे कि खाने के बाद मीठा खाने की आदत कैसे दांतों को नुकसान पहुंचाती है, इसके पीछे के कारण क्या हैं और आप कैसे इस आदत से खुद को बचा सकते हैं।
मीठे की लत से दांतों को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं- Harmful Side Effects of Sugar Addiction on Teeth
कैविटी और दांतों में सड़न- Tooth Decay and Cavities
खाने के बाद मीठा खाने से दांतों पर बैक्टीरिया ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। ये बैक्टीरिया शुगर को एसिड में बदल देते हैं जो दांत के इनेमल को खराब कर देता है। यहीं से दांत में कैविटी की शुरुआत होती है।
दांत के इनेमल का कमजोर होना- Weakening of Tooth Enamel
चीनी से बने एसिड बार-बार दांतों की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाते हैं। दांत के इनेमल के कमजोर होने से दांतों में सेंसिटिविटी हो जाती है।
प्लाक और टार्टर का जमाव- Plaque and Tartar Buildup
मीठा खाने के बाद अच्छी तरह ब्रश न किया जाए, तो दांतों पर प्लाक जम जाता है जो बाद में टार्टर बनकर मसूड़ों की बीमारी का कारण बनता है।
मसूड़ों में सूजन और दर्द- Gum Inflammation and Bleeding
मीठा खाने से मसूड़ों में बैक्टीरियल ग्रोथ तेज होती है, जिससे सूजन, दर्द और यहां तक कि पायरिया की संभावना भी बढ़ती है।
मीठे की लत से होने वाली दांतों की समस्याओं से कैसे बचें?- Ways to Protect Teeth From Sugar Damage
खाने के बाद कुल्ला करना- Rinse Mouth After Meals
मीठा खाने के तुरंत बाद सादा पानी या नमक मिले पानी से कुल्ला करने से मुंह में शुगर की मात्रा कम होती है और एसिड बनने से रोका जा सकता है।
ब्रशिंग की सही आदत डालें- Brush Properly Twice a Day
सुबह और रात ब्रश करना बेहद जरूरी है। रात में ब्रश जरूर करें ताकि मीठा और प्लाक दांतों पर जमा न हो।
फ्लॉसिंग और माउथवॉश करें- Use Floss And Mouthwash
ब्रशिंग के साथ-साथ दिन में एक बार फ्लॉस करना और एंटी-बैक्टीरियल माउथवॉश का इस्तेमाल करना दांतों की सुरक्षा में मदद करता है।
मीठे के हेल्दी विकल्पों से भी बचें- Avoid Healthy Alternatives To Sugar
गुड़, शहद, खजूर जैसे प्राकृतिक मीठे विकल्पों का इस्तेमाल भी कम से कम करें। ये दांतों के लिए हानिकारक होते हैं।
चीनी वाली चीजों को सीमित करें- Limit Sugary Snacks And Desserts
मीठा खाने की इच्छा हो, तो उसे दिन में एक बार ही खाएं, वो भी खाने के साथ ही खाएं ताकि एसिड का असर कम हो।
खाने के बाद मीठे की आदत कैसे छुड़ाएं?- How to Reduce Sugar Cravings After Meals
- एकदम से छोड़ने की बजाय, धीरे-धीरे मीठा कम करें।
- खाने के बाद दालचीनी वाली ग्रीन टी पिएं, इससे मीठे की इच्छा कम होती है।
- पुदीने की पत्तियां या इलायची चबाएं, इससे मुंह में फ्रेशनेस आती है और मीठा खाने का मन नहीं करता।
- दिमाग को शिफ्ट करें। जैसे ही मीठे की तलब लगे, वॉक पर जाएं, बातें करें या कोई हल्की एक्टिविटी करें।
अगर आप भी खाने के बाद रोज कुछ मीठा खा लेते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। यह आदत, लंबे समय में दांतों की सेहत के लिए खतरा बन सकती है। इसलिए ब्रशिंग को रूटीन बनाएं और मुंह की सफाई पर खास ध्यान दें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
मीठा खाने से दांतों में क्या होता है?
मीठा खाने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया शुगर को एसिड में बदल देते हैं। ये एसिड दांतों की बाहरी परत (इनेमल) को नुकसान पहुंचाकर कैविटी और सड़न का कारण बनते हैं।क्या शुगर छोड़ने से दांतों में सुधार होता है?
हां, शुगर छोड़ने से दांतों पर एसिड का असर कम होता है और इनेमल को नुकसान नहीं पहुंचता। इससे कैविटी का खतरा घटता है और मसूड़ों की सेहत भी सुधरती है।मीठा खाने के बाद दांत कैसे साफ करें?
मीठा खाने के 30 मिनट बाद ब्रश करें या तुरंत सादा पानी से कुल्ला करें। शुगर हटाने के लिए माउथवॉश या फ्लॉस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।