Tomato Fever In Hindi: गोरखपुर में स्थित खोराबार जिले के कुंई बाजार में टोमैटो फ्लू का प्रकोप इन दिनों कहर बरपा रहा है। बीते एक हफ्ते से उस क्षेत्र में टोमैटो फीवर के नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अब तक टोमैटो फीवर से 12 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यह बीमारी, नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों में देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में जाकर बच्चों का इलाज करके उन्हें दवाएं दी हैं। प्रभावित क्षेत्र के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने मीडियो को बताते हुए कहा है कि यह एक बहुत ही सामान्य बीमारी है जिसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, टोमैटो फीवर एक वायरल बीमारी है, जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों में टमाटर जैसे लाल फफोले, बुखार और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह बीमारी खुद ही 5-7 दिनों में ठीक हो जाती है। मरीज को लक्षण के आधार पर उसे दवा दी जाती है। आइए इस लेख में जानें कि बच्चों को टोमैटो फीवर से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं और यह बीमारी उनके लिए कितनी खतरनाक हो सकती है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डफरिन हॉस्पिटल, लखनऊ के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान से बात की।
जानलेवा बीमारी नहीं है टोमैटो फीवर- Tomato Fever Is Not Deadly
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान के मुताबिक, माता-पिता को टोमैटो फीवर सुनकर ऐसा लग सकता है कि यह कोई नई या अलग बीमारी है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, यह कोई जानलेवा बीमारी नहीं है। यह बुखार, 4 से 5 दिनों में ठीक हो जाता है, इलाज के तौर पर दवाएं दी जाती हैं। इस दौरान बच्चों का खास ख्याल रखना होता है। यह फ्लू, बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में ले लेता है क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है खासकर जिनकी उम्र 5 साल से कम है।
इसे भी पढ़ें- क्या है बच्चों में तेजी से फैल रही बीमारी टोमैटो फ्लू? जानें इसके लक्षण और बचाव के टिप्स
चिकनपॉक्स जैसे हैं टोमैटो फीवर के लक्षण- Tomato Fever Symptoms Are Smiliar To Chickenpox
टोमैटो फीवर के लक्षण अक्सर चिकनपॉक्स के लक्षण जैसे लगते हैं, ऐसे में व्यक्ति कंफ्यूज हो जाता है। इसलिए यह जान लें कि टोमैटो फीवर होने पर कैसे लक्षण नजर आते हैं-
- अचानक तेज बुखार होना।
- शरीर पर लाल छोटे छाले या फफोले निकलना, जो टमाटर जैसे गोल आकार के दिखते हैं।
- गले में खराश या सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण।
- डिहाइड्रेशन होना।
- चिड़चिड़ापन महसूस होना।
- भूख न लगना।
- हाथ, पैर और घुटनों में सूजन होना।
- बच्चों में बहुत थकान और कमजोरी होना।
- छालों के साथ खुजली और जलन होना।
टोमैटो फीवर होने पर लाल छाले जैसे दाने होते हैं और साथ में बुखार, डिहाइड्रेशन की समस्या होती हैं। वहीं दूसरी ओर, चिकनपॉक्स होने पर पानी भरे दाने होते हैं जिनमें खुजली होती है।
टोमैटो फीवर से बच्चे को कैसे रखें सुरक्षित?- How To Prevent Tomato Fever In Children
टोमैटो फीवर एक तरह का वायरल इंफेक्शन है और छोटे बच्चे इसकी चपेट में जल्दी आ जाते हैं। गोरखपुर में फैले टोमैटो फीवर को देखते हुए अपने बच्चे को इससे सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान उपायों की मदद ले सकते हैं-
- बच्चों को बार-बार हाथ धोने की आदत डालें और खाने के बाद या टॉयलेट के इस्तेमाल के बाद हाथों की सफाई पर गौर करें।
- बच्चों को तेल-मिर्च या मसालेदार खाना देने के बजाय पौष्टिक आहार दें, उनकी डाइट में विटामिन-सी, विटामिन-ए रिच फूड्स को प्राथमिकता दें, ताकि बच्चों की इम्यूनिटी बनी रहे।
- बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए आराम करना भी जरूरी है। बच्चों अपनी नींद पूरी करें इसके लिए उन्हें सही माहौल मिलना चाहिए। इससे बच्चों की रिकवरी जल्दी होगी।
- संक्रमित बच्चे को दूसरों के संपर्क से दूर रखें। साथ ही बच्चों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में ले जाने से बचें ताकि इंफेक्शन न हो।
- बच्चे जिन सतहों को ज्यादा छूते हैं या जिन खिलौनों के साथ ज्यादा खेलते हैं, उन्हें डिसइंफेक्ट करते रहें।
- बच्चों के कपड़ों को साफ रखें और पर्सनल हाइजीन पर पूरा ध्यान दें ताकि बच्चों को इंफेक्शन से बचने में मदद मिले।
- बच्चे में बुखार, लाल दाने, थकान जैसे लक्षण नजर आएं, तो डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें।
निष्कर्ष:
टोमैटो फीवर से डरने की जरूरत नहीं है, यह जानलेवा नहीं है और दवा से ठीक हो जाता है। टोमैटो फीवर 4 से 5 दिनों में ठीक हो जाता है। अगर बच्चे में इस इंफेक्शन के लक्षण नजर आएं, तो डॉक्टर से संपर्क करें और दवा का कोर्स शुरू करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
टोमैटो बुखार क्या है?
टोमैटो फीवर एक तरह का वायरल इंफेक्श्न है, जो ज्यादातर छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाता है। टोमैटो फीवर आने पर बच्चों के शरीर पर लाल रंग के गोल छोटे दाने निकल आते हैं और तेज बुखार, थकान जैसे लक्षण भी नजर आते हैं।टोमैटो बुखार किस उम्र में हो सकता है?
टोमैटो बुखार 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। हालांकि यह बड़ों को भी प्रभावित कर सकता है।टोमैटो बुखार की कोई वैक्सीन है?
अभी तक बाजार में टोमैटो बुखार के खिलाफ कोई वैक्सीन मौजूद नहीं है। इसका इलाज केवल लक्षणों को कम करके ही किया जाता है और संक्रमण के दौरान आराम करने, हाइड्रेट रहने और दवाएं लेने की सलाह दी जाती है।