कोरोना वायरस का कहर अभी तक पूरी तरह से कम नहीं हुआ है कि ऐसे में दुनियाभर में अलग-अलग वायरस और दुर्लभ बीमारियों की पुष्टि हो रही है। हाल ही में एक यूरोप से पैरट फीवर नामक एक नई बीमारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह बीमारी काफी घातक है और इसकी चपेट में आने से अबतक यूरोप में 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस बीमारी के बारे में।
5 लोगों की हुई मौत
इस बीमारी के चलते यूएस में 5 लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की मानें तो इस बैक्टीरिया से संक्रमित पक्षियों के काटने या संपर्क में आने के कारण यह बीमारी बढ़ रही है। यूरोप में इसके मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में भी इस बीमारी से कुछ लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन अब इसके चलते मरीजों की जान भी जाने लगी है।
क्या है पैरट फीवर?
पैरट फीवर एक प्रकार का संक्रमण है, जो पक्षियों के संपर्क में आने से होता है। यह फीवर क्लैमाइडिया इंफेक्शन के कारण होता है, जो कई तरह के जंगली पक्षियों जैसे मुर्गे और कुछ पालतू जानवरों में भी पाया जाता है। यह सांस के जरिए फैलने वाला संक्रमण है। दरअसल, जब यह पक्षी सांंस लेते हैं या फिर मलत्याग करते हैं तो इनमें से बैक्टीरिया निकलते हैं। अगर इंसान इन पक्षियों के संपर्क में आएं तो वे भी संक्रमित हो सकते हैं। इससे संक्रमित होने पर आपको बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, ड्राई कफ और ठंड लगने जैसे लक्षण दिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या स्मॉल पॉक्स और मंकी पॉक्स एक ही है? जानें इन दोनों के लक्षण और बचाव
डब्ल्यूएचओ ने दी सावधानी बरतने की सलाह
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसपर चिंता जाहिर करते हुए लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है। WHO के मुताबिक डेनमार्क में 27 फरवरी तक इस बीमारी के 23 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने पशु-पालन करने वालों को साफ सफाई का ध्यान रखने और डॉक्टरों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।