पेट में बार-बार इंफेक्शन होना आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। यह सिर्फ असुविधा नहीं बल्कि शरीर में इम्यून सिस्टम, डाइजेशन और शरीर की अन्य प्रक्रियाओं के असंतुलन का संकेत भी हो सकता है। अक्सर लोग इसे हल्के इंफेक्शन या खाने की समस्या मान लेते हैं, लेकिन लगातार होने वाला पेट का इंफेक्शन, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की ओर संकेत करता है। डॉक्टर्स के अनुसार, बार-बार इंफेक्शन के पीछे बैक्टीरिया, वायरस, खराब डाइट, कमजोर इम्यून सिस्टम और हाइजीन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। समय पर जांच और सही डायग्नोसिस के साथ, बीमारी को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं पेट में बार-बार इंफेक्शन होने के मुख्य कारण क्या हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. बैक्टीरियल इंफेक्शन- Bacterial Infection
- बैक्टीरिया जैसे ई. कोलाई (E. coli) और साल्मोनेला (Salmonella) पेट में इंफेक्शन का प्रमुख कारण होते हैं।
- गंदा पानी, संक्रमित खाना या कच्ची सब्जियों का सेवन इसके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बढ़ रहा है पेट का दर्द! हो रही है खून की उलटी? पेट की लाइनिंग डैमेज को इग्नोर करने का है ये नतीजा
2. वायरल इंफेक्शन- Viral Infection
- नॉरवायरस और रोटावायरस जैसे वायरस पेट में सूजन, डायरिया और उल्टी का कारण बन सकते हैं।
- ये वायरस अक्सर भीड़भाड़ वाले स्थानों या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से फैलते हैं।
3. फूड इंटॉलरेंस और एलर्जी- Food Intolerance & Allergy
- दूध, ग्लूटेन या शुगर जैसी चीजों से शरीर प्रतिक्रिया करता है, जिससे पेट में बार-बार दर्द, गैस और इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है।
- डॉक्टर सलाह देते हैं कि एलर्जी टेस्ट और डाइट मॉनिटरिंग जरूरी है।
4. कमजोर इम्यून सिस्टम- Weak Immune System
- कमजोर इम्यूनिटी होने पर शरीर सामान्य बैक्टीरिया और वायरस से भी बार-बार संक्रमित हो सकता है।
- नींद की कमी, स्ट्रेस के लक्षण और गलत खान-पान इसके मुख्य कारण हैं।
5. खराब हाइजीन और लाइफस्टाइल- Bad Hygiene & Lifestyle
- साफ-सफाई की कमी और अस्वस्थ जीवनशैली पेट के इंफेक्शन की संभावना बढ़ा देती है।
- हाथ धोना, साफ पानी पीना और खाने को अच्छे से पकाना जरूरी है।
6. क्रॉनिक डिजीज या अन्य कारण- Chronic Diseases or Other Causes
- कुछ मामलों में क्रॉनिक गैस्ट्रिक रोग, अल्सर या इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज बार-बार पेट की समस्या पैदा कर सकते हैं।
- डॉक्टर की सलाह से टेस्ट और सही इलाज जरूरी है।
निष्कर्ष:
पेट में बार-बार इंफेक्शन होने पर इसे हल्के में न लें। सही डायग्नोसिस, संतुलित डाइट, हाइजीन और इम्यूनिटी को मजबूत करने वाले उपाय इसे रोकने में मदद करते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
Read Next
बढ़ गया है थायराइड और नहीं हो रहा कंट्रोल? डाइट में शामिल करें चुकंदर, जानें कितना और कैसे खाएं
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version