Doctor Verified

बढ़ रहा है पेट का दर्द! हो रही है खून की उलटी? पेट की लाइनिंग डैमेज को इग्नोर करने का है ये नतीजा

What Happens If Gut Lining Is Damaged In Hindi: पेट की लाइनिंग डैमेज होने पर आपको इसे किसी भी स्थिति में इग्नोर नहीं करना चाहिए। वरना इसके भारी नुकसान उठाने पड़ सकते हैं-
  • SHARE
  • FOLLOW
बढ़ रहा है पेट का दर्द! हो रही है खून की उलटी? पेट की लाइनिंग डैमेज को इग्नोर करने का है ये नतीजा


पेट की लाइनिंग, जिसे हम पेट की झिल्ली या अस्तर भी कहते हैं। इसे गैस्ट्रिक म्यूकोसा भी कहा जाता है। असल में, यह पेट की अंदरूनी परत होती है, जो पेट को एसिड और पाचन रसायनों से बचाती है। याद रखें कि पेट की परत हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंदरूनी अंग है। यह पेट में एसिड और एंजाइम से होने वाले नुकसानों से आपको बचाती है। इसकी वजह से आपकी पाचन क्षमता भी दुरुस्त रहती है। मगर क्या आप जानते हैं कि कई बार पेट की लाइनिंग भी डैमेज हो जाती है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? इसका मुख्य कारण है, एच. पाइलोरी नामक बैक्टीरिया। इस बैक्टीरिया की वजह से पेट में संक्रमण हो जाता है, जो कि पेट की लाइनिंग को डैमेज कर देता है, वहां सूजन हो जाती है और पेट से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी हो सकती है। बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि अगर आप पेट की लाइनिंग के डैमेज को इग्नोर करते हैं, तो इसका क्या नुकसान हो सकता है?  ग्रेटर नोएडा स्थित सर्वोदय अस्पताल में Consultant-Internal medicine स्वप्निल शिखा जानते हैं-

पेट की लाइनिंग डैमेज होने परे इग्नोर करने के नुकसान- What Happens If Stomach Lining Is Damaged In Hindi

what happens if stomach lining is damaged  01 (11)

गैस्ट्राइटिस

अगर पेट की लाइनिंग डैमेमज हो जाती है और इसे इग्नोर किया जाए, तो इसकी वजह से एक्यूट गैस्ट्राइटिस हो सकता है। ऐसे में पेट में सूजन, चक्कर आना, पेट में दर्द होना और उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है। यहां तक कि अगर आप लंबे समय तक अपनी समस्या को इग्नोर करते हैं, तो ऐसे में क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस हो सकता है। यह पेट की एसिड प्रोड्यूस करने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: 30 की उम्र के बाद ब‍िगड़ सकती है पाचन शक्‍त‍ि, जानें गट हेल्थ पर ध्यान देना क्यों जरूरी है

अल्सर

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई बार पेट की लाइनिंग पेन रिलीवर, शराब का अत्यधिक सेवन और इंफेक्शन की वजह से डैमेज हो सकती है। ऐसी स्थिति में पेट के अंदर अल्सर हो सकता है, जिससे ब्लीडिंग का रिस्क बढ़ जाता है। ध्यान रखें कि जब ब्लीडिंग बढ़ जाती है, तो ऐसे में संक्रमण अन्य अंगों तक फैल सकता है। जाहिर है, यह स्थिति बिल्कुल सही नहीं है। यहां तक कि इस स्थिति में काला मल निकलना और उल्टी में खून आने जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- आपके पेट की सेहत आपके मूड को भी करती है प्रभावित, डॉक्टर से समझें कनेक्शन

विटामिन की कमी

पेट की लाइनिंग के डैमेज को इग्नोर किया जाना ओवर ऑल हेल्थ के लिए बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा करने पर एसिड प्रोडक्शन कम हो सकता है। इसका जिक्र हमने पहले भी किया है। इसके साथ-साथ विटामिन-बी12 की कमी हो सकती है और कैंसर का रिस्क भी बढ़ सकता है। असल में, पेट की लाइनिंग के डैमेज होने पर लंबे समय तक सूजन बनी रहती है और इस तरह की कंडीशन कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकती है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए?

    किसी भी तरह की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में डॉक्टर से जानें। हालांकि, पेट की गैस या पेट फूलने की समस्या को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जैसे हल्का गुनगुना पानी पिएं, गुनगुना नींब पानी पी सकते हैं, अजवाइन का सेवन करें, दही खाएं और कुछ फल जैसे केला आदि भी पेट की गैस को कम करने में मदद करते हैं।
  • आपको कैसे पता चलेगा कि आपके पेट की परत में कुछ गड़बड़ है?

    पेट की परत में सूजन होने को हम गैस्ट्राइटिस के नाम से जानते हैं। इस तरह की समस्या होने पर आपको कुछ लक्षण नजर आते हैं, जैसे भूख न लगना, पेट दर्द या मतली आदि। याद रखें कि ऐसी समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
  • पेट में इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?

    पेट में इंफेक्शन होने पर आपको निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-चिड़चिड़ापन या थकानबुखार आनादो से ज्यादा समय तक दस्त बने रहनाकाला मल आनाबार-बार उल्टी होनालिम्फ नोड्स में सूजन।

 

 

 

Read Next

प्लास्टिक, कांच या स्टील? जानिए फ्रिज में किस बोतल में पानी रखना है फायदेमंद

Disclaimer

TAGS