Doctor Verified

क्या ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बढ़ता है पेट में अल्सर का खतरा? जानें डॉक्टर की सलाह

सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि डाइट में हेल्दी और सुपाच्य फूड को शामिल करें लेकिन कई लोगों को मसालेदार भोजन करना पसंद होता है। यहां जानिए, क्या ज्यादा मसालेदार खाना पेट में अल्सर का खतरा बढ़ाता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बढ़ता है पेट में अल्सर का खतरा? जानें डॉक्टर की सलाह


भारतीय रसोई की पहचान ही मसालों से होती है। मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, अदरक-लहसुन और काली मिर्च, ये सभी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि शरीर को गर्माहट और कई औषधीय गुण भी प्रदान करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि कहीं ज्यादा मसालेदार खाना खाने से पेट में अल्सर तो नहीं हो जाएगा? खासकर लाल मिर्च और तीखे मसाले अक्सर अल्सर के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) से जानिए, क्या ज्यादा मसालेदार खाना पेट में अल्सर का खतरा बढ़ाता है?

क्या ज्यादा मसालेदार खाना पेट में अल्सर का खतरा बढ़ाता है? - Does Eating Too Much Spicy Food Increase Risk Of Stomach Ulcers

आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा बताते हैं कि ज्यादा मसालेदार खाना सीधे तौर पर अल्सर नहीं बनाता, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को पहले से अल्सर है तो यह उसकी स्थिति को बिगाड़ सकता है। लाल मिर्च, तला-भुना खाना और गरम मसाले पेट में एसिड का स्तर बढ़ा देते हैं। इससे अल्सर की जलन और दर्द ज्यादा महसूस होता है। पहले माना जाता था कि मसाले और तीखा खाना अल्सर का कारण हैं। लेकिन कई रिसर्च बताती हैं कि इसका मुख्य कारण एक प्रकार का बैक्टीरिया और लंबे समय तक पेनकिलर दवाओं का सेवन है। ये बैक्टीरिया पेट की परत को नुकसान पहुंचाते हैं और एसिड का असर बढ़ा देते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या पेट का अल्सर फटना जानलेवा हो सकता है? मानें डॉक्टर की बात

यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर मसाला नुकसानदेह नहीं होता। हल्दी, अदरक, जीरा और काली मिर्च जैसे मसालों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पाचन को बेहतर बनाते हैं और शरीर को इंफेक्शन से बचाते हैं।

किन्हें ज्यादा सावधान रहना चाहिए?

  • जिन लोगों को पहले से अल्सर या गैस्ट्रिक समस्या है।
  • जिन्हें बार-बार एसिडिटी और पेट दर्द होता है।
  • जो लगातार पेनकिलर, स्टेरॉयड या अल्कोहल का सेवन करते हैं।
  • इन लोगों को बहुत ज्यादा मसालेदार और ऑयली भोजन से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ब्लीडिंग अल्सर होने पर नजर आते हैं ये 3 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट

spicy food increase risk of stomach ulcers

अल्सर से बचाव के उपाय

  • संतुलित और कम मसाले वाला भोजन करें।
  • खाना ताजा और हल्का रखें।
  • धूम्रपान और शराब से बचें।
  • अगर लगातार पेट दर्द, उल्टी या ब्लीडिंग जैसी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष

ज्यादा मसालेदार खाना सीधे तौर पर अल्सर का कारण नहीं है, लेकिन यह पहले से मौजूद अल्सर को बिगाड़ सकता है। असली वजह बैक्टीरियल इंफेक्शन और दवाओं का असर है। इसलिए मसालों को पूरी तरह दोष देना सही नहीं होगा। सही संतुलन के साथ मसालों का इस्तेमाल सेहत के लिए फायदेमंद भी हो सकता है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • क्या अल्सर होने पर मसालेदार खाना नुकसान करता है?

    जिन लोगों को पहले से अल्सर या एसिडिटी की समस्या है, उन्हें मसालेदार और ऑयली भोजन से बचना चाहिए क्योंकि यह जलन और दर्द को बढ़ा सकता है।
  • कौन से मसाले अल्सर के मरीजों के लिए सुरक्षित हैं?

    हल्दी, अदरक और जीरा जैसे मसाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाले होते हैं। ये पाचन को सपोर्ट करते हैं और सामान्य मात्रा में लेने पर नुकसान नहीं पहुंचाते।
  • क्या मसालेदार खाना सेहत के लिए फायदेमंद भी हो सकता है?

    जीरा और अदरक जैसे मसाले पाचन को बेहतर बनाते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। लेकिन इनका सेवन संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए।

 

 

 

Read Next

शरीर में वॉटर रिटेंशन को कैसे करें कम? जानें आयुर्वेदिक तरीके

Disclaimer

TAGS