Doctor Verified

ब्लीडिंग अल्सर होने पर नजर आते हैं ये 3 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट

Bleeding Ulcer Symptoms And Treatment In Hindi: ब्लीडिंग अल्सर होने पर मरीज को एनीमिया जैसी घातक बीमारी हो सकती है। जानें, इसके अन्य लक्षणों के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लीडिंग अल्सर होने पर नजर आते हैं ये 3 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट


Bleeding Ulcer Symptoms And Treatment In Hindi: ब्लीडिंग अल्सर, पेप्टिक अल्सर है, जो क्षतिग्रस्त होकर रक्त वाहिका तक पहुंच जाती है, जिससे ब्लीडिंग होने लगती है। इस तरह के अल्सर पेट में हो सकते हैं। जब पेट का एसिड डाइजेस्टिव ट्रैक्ट की लाइनिंग को डैमेज कर देता है, तब इस तरह के घाव होते हैं। हालांकि, कई अल्सर अपने आप में ठीक हो जाते हैं। लेकिन, ब्लीडिंग अल्सर के साथ ऐसा नहीं है। इसे तुरंत मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है। क्योंकि ब्लीडिंग अल्सर की वजह से ब्लीडिंग शुरू हो जाती हैं। अगर समय पर इसे न रोका जाए, तो मरीज की कंडीशन बिगड़ सकती है।  इस बारे में हमने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय अस्पताल में Consultant-Internal Medicine डॉ. स्वप्निल शिखा से बात की।

अल्सर से ब्लीडिंग क्यों होती है?- What Is Bleeding Ulcer In Hindi

bleeding ulcer symptoms 01 (10)

जब अल्सर के कारण ब्लड वेसल्स फट जाती हैं, तब ब्लीडिंग शुरू हो जाती है। हालांकि, शुरुआती समय में यह ब्लीडिंग सामान्य और धीमी गति से होती है। लेकिन, अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो यह क्रॉनिक हो सकती है। इसकी वजह से मरीज को एनीमिया हो सकता है। प्रभावित हिस्से में खुजली और जलन होने की दिक्कत भी हो सकती है। खुजली करने से ब्लड लॉस बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें :  क्रोन डिजीज में डाइट से जुड़ी कमियां बढ़ा सकती है सूजन और दर्द, एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या ना खाएं

ब्लीडिंग अल्सर के लक्षण- Bleeding Ulcer Symptoms In Hindi

हल्का खून बहनाः ब्लीडिंग अल्सर की दिक्कत होने पर जख्म से धीरे-धीरे खून बहता रहता है। ब्लीडिंग बहुत कम मात्रा में होती है। लेकिन, अगर लंबे समय तक इसकी अनदेखी की जाती है, व्यक्ति को एनीमिया हो सकता है। एनीमिया की वजह से थकान, कमजोरी बनी रहती है। इसके अलावा, ब्लीडिंग अल्सर की वजह से काले रंग का मल निकल सकता है या मल के साथन खून भी आ सकता है।

बहुत ज्यादा खून बहनाः हल्की ब्लीडिंग से बिल्कुल अलग, कभी-कभी अल्सर में हैवी ब्लीडिंग भी होने लगती है। इसमें मरीज को प्रभावित हिस्से में काफी तेज दर्द होता है, चक्कर आ सकते हैं और वह बेहोश भी हो सकता है।

सामान्य लक्षणः जिस तरह सामान्य अल्सर होने पर पेट में दर्द, सीने में जलन, जी मचलाना और उल्टी होती है। इसी तरह के लक्षण ब्लीडिंग अल्सर में भी देखने को मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : पेट के अल्सर (आंत के छाले) से राहत पाने के लिए खाएं 7 सब्जियां, एक्सपर्ट से जानें फायदे

ब्लीडिंग अल्सर खतरनाक क्यों है?

ब्लीडिंग अल्सर काफी खतरनाक है, क्योंकि इसकी वजह से मरीज को एनीमिया जैसी घातक समस्या हो सकती है। इसके अलावा, मरीज को शॉक लग सकता है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है। यही नहीं, ब्लीडिंग अल्सर की वजह से इंस्टेस्टाइनल वॉल में छेद हो सकता है या पेट में ब्लॉकेज की दिक्कत भी हो सकती है।

ब्लीडिंग अल्सर का ट्रीटमेंट- Bleeding Ulcer Treatments In Hindi

सेंट ल्यूक हेल्थ सिस्टम, कैनसस सिटी के अनुसार, ब्लीडिंग अल्सर का ट्रीटमेंट उसकी गंभीरता पर निर्भर करता है। कभी-कभी सिर्फ दवाओं की मदद से घाव भर जाता है। अगर ब्लीडिंग ज्यादा है, तो उसे रोकने के लिए एंडोस्कोपिक प्रक्रिया की मदद ली जा सकती है। कुल मिलाकर कहने की बात ये है ब्लीडिंग अल्सर का इलाज मरीज की कंडीशन पर निर्भर करता है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • हमें कैसे पता चलेगा कि हमें अल्सर है?

    पेट का अल्सर काफी कष्टकारी होता है। इसकी वजह से पेट में जलन और दर्द होने का अहसास होता है।
  • मेरे अल्सर से खून क्यों बह रहा है?

    जब पेट या स्टमक लाइनिंग में एसिड बनने से ब्लड वेसल्स क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और अल्सर से खून निकलने लगता है। ध्यान रखें कि जब एसिड बहुत ज्यादा होता है या पर्याप्त नहीं होता, तो यह एसिड आपके पेट या छोटी आंत की सतह को नष्ट कर सकता है। ऐसे में खुले हुए घाव से खून बहने लगता है।
  • अल्सर होने से क्या दिक्कत होती है?

    अल्सर होने पर कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं, जैसे ब्लीडिंग बढ़ सकती है, एनीमितया, चक्कर आना आदि। अगर आपको इनमें से कोई भी दिक्कत हो, तो इनकी अनदेखी न करें। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

 

 

 

Read Next

बोली में बदलाव से लेकर चलने-फिरने में दिक्कत तक, आम से ये लक्षण हो सकते हैं ब्रेन की बीमारी की पहचान

Disclaimer

TAGS