Doctor Verified

क्या पेट का अल्सर फटना जानलेवा हो सकता है? मानें डॉक्टर की बात

Burst Ulcer Complications In Hindi: यह सच है कि पेट का अल्सर फटना जानेलवा हो सकता है। लेकिन, इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं, जैसे-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या पेट का अल्सर फटना जानलेवा हो सकता है? मानें डॉक्टर की बात


पेट के अल्सर को पेप्टिक अल्सर के नाम से भी जाना जाता है। यह मुख्य रूप से दो कारणों से होता है। हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक बैक्टीरिया का संक्रमण और नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं का लंबे समय तक उपयोग। ध्यान रखें कि ये दोनों ही कारक पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे अल्सर यानी घाव हो जाता है। पेट के अल्सर को लेकर किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। पेट में अल्सर होने पर आपको पेट दर्द और जलन जैसा महसूस हो सकता है। अगर लंबे समय से पेट में अल्सर मौजूद है, तो अचानक वेट लॉस होना, भूख कमी कमी और खून की उल्टर होना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। वहीं, अगर पेट में अल्सर फट गया है, तो आपकी तकलीफें बढ़ सकती हैं। बहरहाल, पेट में अल्सर बर्स्ट होने अनदेखी करने पर आपको क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं और क्या यह स्थिति जानलेवा हो सकती है? जानते हैं मुंबई के परेल स्थित Gleneagles Hospital में Senior Consultant Internal Medicine डॉ. मंजूषा अग्रवाल से सभी जरूरी बातें। (Pet Ka Ulcer Fatne Par Kya Hota Hai)

क्या पेट का अल्सर फटना जानलेवा हो सकता है?- What Happens If Stomach Ulcer Bursts In Hindi

what happens if stomach ulcer bursts 1 (5)

पेट का अल्सर अपने आप में एक गंभीर समस्या होती है। वहीं, अगर पेट में अल्सर फट जाए, तो यह न सिर्फ मरीज की कंडीशन को खराब कर सकती है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकती है। आपको बता दें कि यह कंडीशन कब होती है, यह तब होता है, जब स्टमक लाइनिंग में एक छेद हो जाता है, जिससे स्टमक एसिड और खाया हुआ खाना एब्डमिनरल कैविटी में रिसने लगता है। इससे पेरिटोनिटिस हो सकता है, जो एक गंभीर संक्रमण है, और अगर तुरंत इसका इलाज न किया जाए तो व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। इसके अलावा, पेट के अल्सर फटने पर सीवियर ब्लीडिंग शुरू हो जाती है, यह भी जानलेवा स्थिति पैदा कर सकता है। कुल मिलाकर कहने की बात यह है कि अगर किसी को पेट में अल्सर है, तो जरूरी है कि वे डॉक्टर से अपना ट्रीटमेंट करवाएं और इसे बर्स्ट होने से पहले ही अपनी कंडीशन में सुधार करें।

इसे भी पढ़ें: पेट में अल्सर के कारण, लक्षण और इलाज, डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में

स्टमक अल्सर फटने पर क्या हो सकता है?

पेट में तीव्र दर्द

स्टमक अल्सर अपने आप में पेट में दर्द का कारण बनता है। वहीं, अगर किसी वजह से पेट का अल्सर फट जाता है, तो इस स्थिति में मरीज को पेट में तीव्र दर्द होने लगता है। यह दर्द इतना खतरनाक होता है कि मरीज के लिए यह असहनीय हो जाता है। वह इसे मैनेज नहीं कर पाता है और छटपटाने लगता है। कई बार स्टमक अल्सर फटने पर अचानक दर्द उठता है, जिसके बाद डॉक्टर ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ें : पेट के अल्सर (आंत के छाले) से राहत पाने के लिए खाएं 7 सब्जियां, एक्सपर्ट से जानें फायदे

स्टमक एसिड का लीकेज

स्टमक अल्सर फटने की वजह से पेट में का एसिड और पचा हुआ खाना एब्डमिनल कैविटी में पहुंच सकता है। यह अपने आप में जानलेवा कंडीशन है। इसकी वजह से पेट में सूजन आ सकती है, इंफेक्शन तेजी से शरीर में फैल सकता है। अगर समय रहते इस स्थिति को न संभाला जाए, तो व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें :  क्रोन डिजीज में डाइट से जुड़ी कमियां बढ़ा सकती है सूजन और दर्द, एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या ना खाएं

हैमरेज का रिस्क

स्टमक अल्सर फटने पर हैमरेज हो सकता है। हैमरेज का मतलब होता है बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होना। असल में, स्टमक अल्सर की वजह से ब्लड वेसल्स फट जाती हैं, जिससे ब्लीडिंग होने लगती है। हालांकि, कभी-कभी स्टमक अल्सर फटने पर ब्लीडिंग धीमी हो सकती है या तेज भी हो सकती है। ये दोनों ही कंडीशंस मेडिकल इमर्जेंसी होती हैं। इस तरह की स्थिति में आपको एक सेकेंड की भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • अल्सर फटने से क्या होता है?

    अल्सर फटने से जान को खतरा हो सकता है। सवाल है, ऐसा क्यों कहा जाता है? असल में, जब पेट में अल्सर फट जाता है, तो इसकी वजह से पेट या आंत में छेद हो जाता है। इससे खाया हुआ भोजन और स्टमक एसिड रिसकर एब्डमिनल कैविटी में मिक्स हो सकते हैं, जो कि संक्रमण की स्थिति पैदा कर सकते हैं।
  • अल्सर का लास्ट स्टेज क्या है?

    जब अल्सर पेप्टिक हो जाता है यानी यह फटकर इसमें से ब्लीडिंग होने लगती है, तो इसे ही अल्सर का लास्ट स्टेज कहा जाता है। इस स्थिति में पेट में तीव्र दर्द और ब्लीडिंग होने लगती है। यहां तक कि संक्रमण के फैलने का रिस्क भी रहता है।
  • क्या आप फटने वाले अल्सर से ठीक हो सकते हैं?

    अगर अल्सर फटने के बाद मरीज को समय पर मेडिकल हेल्प मिल जाती है और ट्रीटमेंट सफल रहता है, तो इस स्थिति में मरीज के ठीक होने की संभावना रहती है। लेकिन, रिकवरी में मरीज की कंडीशन बहुत मायने रखती है।

 

 

 

Read Next

सीने में अचानक दर्द हो तो क्या करें? जानें तुरंत राहत पाने के तरीके

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS