जब वजन बढ़ने की बात आती है, तो लोग अक्सर कार्ब्स, फैट्स और मीठे खाद्य पदार्थों को दोषी ठहराते हैं। लेकिन एक सवाल जो लोग बार-बार एक्सपर्ट्स से पूछते हैं, वह है कि क्या दाल खाने से वजन बढ़ता है? कई लोग यह मानते हैं कि दालें प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने के बावजूद वजन बढ़ाने का कारण बन सकती हैं, खासकर तब जब वे वेट लॉस डाइट फॉलो कर रहे हों। लेकिन लखनऊ के विकास नगर में स्थित न्यूट्रिवाइज क्लीनिक की न्यूट्रिशनिस्ट नेहा सिन्हा का मानना है कि किसी भी खाद्य पदार्थ को उसके पोषण गुणों और मात्रा के आधार पर आंका जाना चाहिए, न कि केवल इस पर कि वह वजन बढ़ाता है या घटाता है। दालें भारतीय भोजन का एक अभिन्न हिस्सा हैं और इनमें मौजूद फाइबर, प्रोटीन, आयरन और अन्य पोषक तत्व न केवल हमारे शरीर को एनर्जी देते हैं, बल्कि हमारी आंतों के स्वास्थ्य, मांसपेशियों की मरम्मत और मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट भी करते हैं। इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि दाल का सेवन वजन पर कैसे असर डालता है, कब यह वजन बढ़ा सकती है और कैसे इसे हेल्दी तरीके से डाइट में शामिल किया जा सकता है।
दालों में मौजूद पोषक तत्व और उनका वजन पर प्रभाव- Nutritional Value of Lentils and Impact on Weight
दालें जैसे मूंग, मसूर, अरहर, चना और उड़द प्रोटीन, फाइबर, जिंक, आयरन और विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स का अच्छा स्रोत होती हैं। इनमें फैट की मात्रा बहुत कम होती है, जो इन्हें वेट लॉस के लिए अच्छा बनाती हैं। दालों में मौजूद प्रोटीन मसल्स बिल्डिंग में मदद करता है जबकि फाइबर पेट भरा हुआ रखने में मदद करता है, जिससे ओवरईटिंग की संभावना कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- अपनी सेहत के अनुसार सही दाल कैसे चुनें? डॉक्टर से जानें
क्या दाल खाने से वजन बढ़ता है?- Do Lentils Cause Weight Gain
न्यूट्रिशनिस्ट नेहा सिन्हा ने बताया सही मात्रा में और सही तरह से पकाई गई दालें वजन नहीं बढ़ातीं। समस्या तब आती है जब दाल में ज्यादा घी, बटर, क्रीम या तड़का लगाया जाता है। इसी तरह, जब दाल को रिफाइंड रोटी, चावल या पूड़ी के साथ खाया जाता है और फिजिकल एक्टिविटी कम होती है, तो कैलोरी सरप्लस की वजह से वजन बढ़ सकता है। इसलिए दाल को वजन बढ़ाने वाला नहीं, बल्कि अन्य सामग्रियों और साइड फूड्स को जिम्मेदार मानना चाहिए।
वेट लॉस करने के लिए दाल कैसे खाएं?- How to Consume Lentils For Weight Loss
अगर आपका लक्ष्य वजन घटाना है, तो दाल को उबालकर हल्के मसालों के साथ खाएं। कोशिश करें कि तड़के में बहुत कम तेल या देसी घी का इस्तेमाल हो। आप दाल को सब्जियों के साथ मिलाकर खा सकते हैं जिससे फाइबर की मात्रा और बढ़ेगी। रात के खाने में एक कटोरी दाल और सलाद, एक संतुलित डिनर हो सकता है।
हाई प्रोटीन डाइट में दाल की भूमिका- Role of Lentils in High Protein Diet
शाकाहारी लोगों के लिए दाल एक प्रमुख प्रोटीन स्रोत है। वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) में जब कैलोरीज कम की जाती हैं, तब प्रोटीन का सेवन बनाए रखना जरूरी होता है ताकि मसल लॉस न हो। ऐसे में दालें मददगार होती हैं। मूंग दाल, खासकर छिलके वाली मूंग दाल, हाई प्रोटीन और हाई फाइबर होती है और जल्दी पचती है।
किन हालात में दाल से वजन बढ़ सकता है?- When Lentils Cause Weight Gain
अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा मात्रा में दाल का सेवन कर रहा है, खासकर बिना शारीरिक मेहनत किए या फिर हर बार तले हुए पापड़, चावल और मीठे को साथ में ले रहा है, तो यह निश्चित रूप से वजन बढ़ा सकता है। कुछ लोग गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं की वजह से दाल पचाने में कठिनाई महसूस करते हैं, जिससे ब्लोटिंग होती है और महसूस हो सकता है कि वजन बढ़ गया है।
दालें अपने आप में वजन बढ़ाने वाली नहीं हैं। बल्कि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे खाते हैं, क्या मात्रा है, और आपकी डेली फिजिकल एक्टिविटी कितनी है। अगर दाल को बैलेंस्ड डाइट का हिस्सा बनाकर खाया जाए, तो यह वजन घटाने में मदद करती हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
कौन सी दाल खाने से वजन कम होता है?
मूंग दाल वजन घटाने के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है क्योंकि यह हाई प्रोटीन, हाई फाइबर और लो कैलोरी होती है। इसे उबालकर हल्के मसालों में खाने से पेट भरा रहता है और ओवरईटिंग नहीं होती।अरहर दाल में कितना प्रोटीन होता है?
100 ग्राम कच्ची अरहर दाल में लगभग 22-25 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। यह दाल शाकाहारियों के लिए एक अच्छा प्रोटीन स्रोत है और शरीर की मांसपेशियों की मरम्मत में मदद करती है।1 दिन में कितनी दाल खानी चाहिए?
एक स्वस्थ व्यक्ति, दिनभर में लगभग 30 से 50 ग्राम दाल खा सकता है जो कि 1 कटोरी के बराबर होती है। इसे लंच या डिनर में शामिल करके संतुलित पोषण मिलता है।